एसएससी CHSL टियर-1 के लिए Best Tips

एसएससी Chsl टियर-1 आसानी से पास करे 

सिलेबस पूरा  करे 

एसएससी Chsl में अच्छा स्कोर करने के लिए syllabus पूरा करे 

Self Study करे  

सिलेबस पूरा हो जाने के बाद पूरा फोकस सेल्फ स्टडी पर होना चाहिए

अभ्यास पर फोकस करे

सिलेबस पूरा हो जाने पर सेल्फ स्टडी के साथ पिछले वर्ष के प्रश्नों से अभ्यास करते रहे 

Resivion पर ध्यान दे

जो कुछ आप पढ़े सबका Revision करे Revision करने से आपकी तैयारी हमेशा मजबूत रहेगी

तैयारी के दौरान consistent रहे

नियमित पढाई पर ध्यान दे प्रतिदिन 5-6 घंटे पढाई करे 

कैलकुलेशन पर ध्यान दे 

प्रतिदिन एक घंटे कम से कम बेसिक कैलकुलेशन करे 

सोशल मीडिया से दूर रहे 

तैयारी के दौरान facebook ,instagram, youtube का सीमित इस्तेमाल करे

टेस्ट पेपर से अभ्यास करे 

तैयारी को मजबूत करने के लिए प्रतिदिन कम से कम 1-2 टेस्ट पेपर लगाये और उसका एनालिसिस करे

एसएससी chsl टियर-1 की परीक्षा पास करने के लिए बताये गए पॉइंट्स के अनुसार पढाई करे