SSC Stenographer ki taiyari kaise kare : सम्पूर्ण जानकारी, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, सैलरी

Introduction-

एसएससी द्वारा हर वर्ष एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा आयोजित की जाती हैं एसएससी द्वारा कई सारी परिक्षाए आयोजित की जाती हैं यह उन्ही मे से एक सरकारी नौकरी प्राप्त करने का एक बेहतरीन रास्ता हैं | एसएससी की हर परीक्षा में लगभग मैथ्स के प्रश्न पूछे जाते हैं और जिन अभ्यर्थियों की मैथ्स अच्छी नहीं होती हैं वो अभ्यर्थी एसएससी की परीक्षा देने से कतराते हैं लेकिन मैथ्स में कमजोर स्टूडेंट्स के लिए एसएससी स्टेनोग्राफर बेहतरीन जॉब हैं जिसके द्वारा आप चयनित होकर केंद्र सरकार के अधीन departments और मिनिस्ट्री में काम करने का अवसर मिलता हैं |

SSC Stenographer ki taiyari kaise kare
SSC Stenographer ki taiyari kaise kare

Table of Contents

एसएससी स्टेनोग्राफर के बारे में –

स्टेनोग्राफर केंद्र सरकार के विभन्न departments और ministry में एक बेहतरीन पद हैं एसएससी द्वारा स्टेनोग्राफर ग्रेड C ( ग्रुप B , अराजपत्रित ) और स्टेनोग्राफर ग्रेड D (ग्रुप D) के पद पर भर्ती किये जाते हैं स्टेनोग्राफर का कार्य एक टाइपिस्ट की तरह होता हैं लेकिन स्टेनोग्राफर एक टाइपिस्ट से अधिक कौशल वाला होता हैं उसे अधिक तेजी से शब्दों को लिखना पड़ता हैं स्टेनोग्राफर का कार्य शब्दों को शॉर्टहैंड में लिखना रहता हैं अतः इस जॉब के लिए शॉर्टहैंड की जानकारी अनिवार्य हैं

शॉर्टहैंड क्या हैं ?

शॉर्टहैंड ऐसा तरीका हैं जिसमे शब्दों को शोर्ट रूप में लिखा जाता हैं एक भाषण को तेजी से शॉर्टहैंड के माध्यम से नोट करके दस्तावेज रूप में रूपांतरित करना रहता हैं अगर कोई भाषण तेजी से दिया जा रह हैं तो उसे स्पीड के साथ नोट करने का काम स्टेनोग्राफर को करना रहता हैं |

एसएससी स्टेनोग्राफर 2024  Important Dates :-

एसएससी स्टेनोग्राफर 2024 का आयोजन इस बार अक्टूबर और नवम्बर में किया जायेगा

एसएससी स्टेनोग्राफर योग्यता –

1. इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको मान्यताप्राप्त बोर्ड या विश्विद्यालय से 12 पास अनिवार्य हैं |

2. अगर आप अभी 12वी में हैं तो भी आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन आपका फाइनल रिजल्ट एसएससी द्वारा बताये गए cutoff डेट से पहले आपका रिजल्ट आ जाना चाहिए |

एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए आयु सीमा-

  1. स्टेनोग्राफर ग्रेड C के लिए आपकी आयु 18 से 30 वर्ष
  2. स्टेनोग्राफर ग्रेड D के लिए आपकी आयु 18 से 27 वर्ष
  3. SC/ST के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट
  4. OBC के लिए आयु में 3 वर्ष की छूट

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न-

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होती हैं इसमें तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं

  1. सामान्य बुद्धिमत्ता और रीजनिंग
  2. सामान्य जागरूकता (GK और (GS)
  3. अंग्रेजी भाषा

1. इसमें सामान्य बुद्धिमत्ता और रीजनिंग के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं इस प्रकार कुल 50 अंक इस विषय के लिए निर्धारित हैं

2. सामान्य जागरूकता के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं इस प्रकार कुल 50 अंक इस विषय के लिए निर्धारित हैं

3. अंग्रेजी भाषा के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं इस प्रकार कुल 50 अंक इस विषय के लिए निर्धारित हैं

4. प्रत्येक प्रश्न बहु विकल्पिये होता हैं| प्रश्न पत्र केवल हिंदी और इंग्लिश भाषा में पूछे जाते हैं

5. इस परीक्षा में माइनस मार्किंग होती हैं एक गलत प्रश्न पर 0.33 अंक काट लिए जाते हैं

एसएससी स्टेनोग्राफर सैलरी-

एसएससी स्टेनोग्राफर की सैलरी उनके ग्रेड पर निर्भर करती हैं एक स्टेनोग्राफर को inhand सैलरी NPS, इनकम टैक्स आदि काटने के बाद मिलती हैं

एसएससी स्टेनोग्राफर 2024 के लिए सैलरी निम्वत हैं

ग्रेड C स्टेनोग्राफर –

  • बेसिक सैलरी : Rs 14500
  • कई सारी कटौती के बाद एक स्टेनोग्राफर को लगभग 35000 से 40000 / महीना inhand सैलरी मिलती हैं

ग्रेड D स्टेनोग्राफर-

  • बेसिक सैलरी: Rs 7600
  • कई सारी कटौती के बाद एक स्टेनोग्राफर को लग्भाग्त 18000 से 22000 /महीना inhand सैलरी मिलती हैं

एसएससी स्टेनोग्राफर सैलरी सारणी:

एसएससी स्टेनोग्राफर  सैलरी ग्रेड C और ग्रेड D ग्रेड C ग्रेड D
पे स्केल Rs 9300 to 34800  Rs 5200 to 20200
पे बैंड 4200 or 4600 2400
प्रारंभिक सैलरी 5200 5200
बेसिक सैलरी 14500 7600

 

एसएससी स्टेनोग्राफर कार्य –

एसएससी स्टेनोग्राफर केंद्र सरकार के अधीन एक आकर्षक पद हैं एक स्टेनोग्राफर के रूप में आपके पास महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती हैं जो सरकारी कार्यो को बिना किसी बाधा के कार्यान्वित होने में अपना योगदान देता हैं :

  1. स्पीच लेखन– सरकरी अधिकारियो के भाषण को अच्छे से रिकॉर्ड करना रहता हैं
  2. प्रेस ब्रीफिंग – स्टेनोग्राफर को प्रेस कांफ्रेंस और मीटिंग में जाना रहता हैं और वह महत्वपूर्ण सूचनाओ को नोट करना रहता हैं
  3. सरकारी कर्यवाही में मदद करना – एक स्टेनोग्राफर सरकारी कार्यवाही को अच्छे से पूरा होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं मंत्रियो और अधिकारियो को अपना पूरा सहयोग प्रदान करता हैं ताकि सरकारी काम प्रभावी तरीके से हो सके |
  4. सामान्य प्रशासनिक कार्य – स्टेनोग्राफर को बहुत सारे प्रशासनिक कार्य करने रहते हैं अधिकारियो के यात्रा की व्यवस्था  और ऑफिस के लिए अवश्यक वस्तुओ को उपलब्ध कराना |

एसएससी स्टेनोग्राफर करियर ग्रोथ –

एसएससी स्टेनोग्राफर का प्रमोशन बहुत अच्छा हैं इस पद में आपको समय-समय पर प्रमोशन होते रहते हैं इसके अलावा आपको विभागीय परीक्षा का भी अवसर मिलता हैं

1. एसएससी स्टेनोग्राफर पद में समयबद्ध प्रमोशन होते रहते हैं अनुभव और सर्विस की अवधि के अनुसार प्रमोशन होते हैं आपकी सर्विस जितनी लम्बी होगी आप उतने बड़े पद तक पहुच सकते हैं |

2. एसएससी स्टेनोग्राफर के अंतर्गत career ग्रोथ के लिए विभागीय परीक्षा का भी अवसर मिलता हैं जिसको पास करके आप कैडर में बहुत जल्दी ऊचे पद तक पहुच सकते हैं

3. अगर आप अपना कार्य अच्छे और प्रभावी तरीके से करते हैं तो आपकी लगन और कुशलता को देख कर आपको जल्दी प्रमोशन दिया जासकता हैं

स्टेनोग्राफर को मिलने वाले सुविधाए –

एक स्टेनोग्राफर को सैलरी के अलावा कई सारे लाभ और भत्ते मिलते हैं –

1. मेडिकल भत्ता

2. HRA

3. यात्रा भत्ता (TA)

4. महगाई भत्ता (DA)

एसएससी स्टेनोग्राफर की तैयारी-

सिलेबस को समझे –

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले यह जान लेना जरुरी होता हैं कि उस परीक्षा का सिलेबस क्या हैं इससे आपको तैयारी के लिए अवश्यक विषयों के बारे में जानकरी लगा जाती हैं इसके अलावा पूछे जाने वाले topics,  important चैप्टर और question के लेवल का अनुमान हो जाता हैं फिर आप उसी के अनुसार कोचिंग और पढाई की रणनीति बना सकते हैं |

पिछले वर्ष के प्रश्नों को देखकर उनका analysis करे –

.पिछले वर्ष के प्रश्नों का analysis करने से आपको प्रश्नों के लेवल का पता चल जायेगा और यह भी ज्ञात हो जायेगा कि हमें किस विषय की कोचिंग करनी है और किस विषय को सेल्फ स्टडी से तैयार करना हैं |

सही कोचिंग का चुनाव करे –

वर्तमान समय में ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत सारे कोचिंग उपलब्ध हैं इसके अलावा अगर आपको किसी एक या दो विषय की कोचिंग करनी हैं तो इसके लिए भी आपको अच्छे और क्वालिफाइड टीचर्स मिल जायेंगे टीचर का चुनाव करने से पहले आप किसी चयनित अभ्यर्थी से सलाह ले सकते हैं या youtube चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं youtube पर आपको सभी टीचर्स की क्लासेज मिल जाएगी जहां से आप उनके पढ़ाने के तरीके से निर्णय ले सकते हैं |

सेल्फ स्टडी पर ध्यान दे-

किसी भी प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी अत्यंत अवश्यक हैं अगर आप सेल्फ स्टडी पर ध्यान देते हैं तो आप कोई भी परीक्षा पास कर सकते हैं तैयारी के दौरान आप सेल्फ स्टडी जरुर करे| कोचिंग करने के साथ साथ सेल्फ स्टडी के लिए कम से कम 5 घंटा समय निकाले|

रिवीजनऔर प्रैक्टिस पर फोकस करे –

तैयारी के दौरान जो भी आप पढ़ रहे हैं उनका revision करते रहे इससे आपकी तैयारी और भी मजबूत हो जाएगी इंग्लिश के रूल्स और question का प्रैक्टिस और revision करे कुछ भी नया पढने से पहले पिछले सभी टॉपिक को दोहराए | revision और प्रैक्टिस करने से आप जो भी पढ़ते हैं वो लम्बे समय तक याद रहेगा

तैयारी के दौरान कंसिस्टेंट रहे –

तैयारी के दौरान आपको कंसिस्टेंट रहना बहुत जरुरी हैं प्रतिदिन योजनाबद्ध तरीके से पढाई करे | पढाई के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करे इससे आपकी कंसिस्टेंसी टूट जायेगी | प्रतिदिन कम से कम 5-6 घंटे सेल्फ स्टडी करे| पढाई के दौरान लम्बा ब्रेक ना ले इससे आपकी निरंतरता टूट जाएगी और जो आप ने पढ़ा हैं वो सब भूल जायेगे और फिर से उतना तैयार करने के लिए मेहनत करना पड़ेगा |

टेस्ट पेपर लगाये-

जब से एसएससी की  सभी परिक्षाए ऑनलाइन होने लगी हैं तब से टेस्ट पेपर का महत्त्व बहुत बढ़ गया हैं ऑनलाइन परीक्षा के दौर में टेस्ट पेपर तैयारी का अभिन्न अंग बन चूका हैं इसके बिना आपकी तैयारी अधूरी रहती हैं इसलिए प्रतिदिन  टेस्ट पेपर लगाये और उसका anaylsis करे| इससे आपको तैयारी के  स्तर का ज्ञान रहेगा फिर आप उसी के अनुसार आप अपनी तैयारी में बदलाव ला सकते हैं |

निष्कर्ष-

एसएससी स्टेनोग्राफर उन अभ्यर्थियों के लिए वरदान हैं जिनकी मैथ्स अच्छी नहीं हैं और उन्हें मैथ्स के प्रश्न करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं एसएससी के हर परीक्षा में लगभग मैथ्स के प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन एसएससी स्टेनोग्राफर में मैथ्स के प्रश्न नहीं आते हैं इसके द्वारा आप केंद्र सरकार में नौकरी करने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं इसके अलावा आप एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए शॉर्टहैंड की कोचिंग करके इसकी तैयारी कर सकते हैं |

Best of Luck !

एसएससी MTS की तैयारी कैसे करे : सम्पूर्ण जानकारी, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, सैलरी

FAQs-

1. एसएससी स्टेनोग्राफर में कितनी सैलरी मिलती हैं ?

Ans- एसएससी स्टेनोग्राफर में दो ग्रेड होते हैं दोनों की सैलरी अलग अलग मिलती हैं जोकि निम्न है

ग्रेड-C (बेसिक पे – 9300 से 34800) – Inhand सैलरी = 40000 /महीना (Approx)

ग्रेड-D (बेसिक पे- 5200 से 20200) – Inhand सैलरी= 25000/ महीना (Approx)

यह सैलरी X, Y  और Z सिटी पर निर्भर करती हैं

2. एसएससी स्टेनोग्राफर में कौन कौन से विषय पूछे जाते हैं ?

Ans- एसएससी स्टेनोग्राफर की ऑनलाइन परीक्षा में तीन विषय पूछे जाते हैं :-

  1. सामान्य बुद्धिमत्ता और रीजनिंग
  2. सामान्य जानकारी (GK और (GS)
  3. अंग्रेजी भाषा

3. क्या एसएससी स्टेनोग्राफर में मैथ्स के प्रश्न पूछे जाते हैं ?

Ans- एसएससी स्टेनोग्राफर में मैथ्स के प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं यह मैथ्स में कमजोर अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने  का एक अच्छा विकल्प हैं

4. शॉर्टहैंड की तैयारी में कितने महीने लगते हैं ?

Ans- एसएससी स्टेनोग्राफर के लिए शॉर्टहैंड अनिवार्य हैं| आप कोचिंग करके 5 से 6 महीने में शॉर्टहैंड सीख सकते हैं |

Leave a Comment