SSC Ki Taiyari kaise Kare : सम्पूर्ण जानकारी, एसएससी CGL-2024, Best Book, Best Teacher, Best Strategy

Introduction: SSC Ki Taiyari kaise Kare

हैलो दोस्तों , मैं आपको इस ब्लॉग के माध्यम से SSC Ki Taiyari kaise Kare, इस विषय पर Best Selection Tips  देना चाहता हूं एसएससी की परीक्षा काफी प्रतिष्ठित और कठिन मानी जाती हैं मैंने खुद एसएससी की तैयारी की हैं अतः मैं अपने अनुभव आपको शेयर करना चाहता हूँ| यहाँ मैं आपको एसएससी के सभी एक्साम्स और उन परीक्षाओ के लिए कैसे सटीक तैयारी की जाये ये सभी Important Information  आप तक पहुंचना चाहता हूँ|

SSC Ki Taiyari kaise Shuru Kare

SSC द्वारा आयोजित किये जाने वाली परिक्षाए- SSC Ki Taiyari kaise Kare:-

पहले आप को यह जानकारी दे दे की एसएससी कौन कौन से एक्साम्स कराती हैं जोकि निम्नलिखित हैं-

एसएससी CGL

यह एसएससी द्वारा आयोजित सबसे बड़ी परीक्षा हैं सामान्यता जो भी छात्र एसएससी की तयारी सुरु करने आते हैं वो इसी एग्जाम के लिए आते हैं इसी परीक्षा के द्वारा हम इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, GST इंस्पेक्टर , ASO की पोस्ट्स , सीबीआई , IB इत्यादि जैसे संस्थानों में काम करने का मौका मिलता हैं

एसएससी CHSL

यह परीक्षा भी एसएससी द्वारा ही आयोजित किया जाता हैं एसएससी CGL  के बाद दूसरी बड़ी परीक्षा हैं इस एग्जाम के द्वारा स्टूडेंट्स को विभिन्न ministries और डिपार्टमेंट्स में क्लेरिकल काम करने के लिए भर्ती किया जाता हैं इस एग्जाम  के द्वारा हम Lower divisional clerk (LDC), Junior secretariat Assistant , पोस्टल Assistant, DEO ( Data entry Operator), शॉर्टिंग असिस्टेंट जैसे पदों पर काम करने का मौका मिलता हैं

एसएससी CPO

इस परीक्षा के द्वारा छात्रों को Delhi Police  में Sub इंस्पेक्टर,  BSF में Sub Inspector, ITBP में Sub Inspector, CRPF में Sub Inspector बनने का मौका मिलता हैं

एसएससी MTS

यह परीक्षा भी एसएससी द्वारा आयोजित की जाती हैं, इस परीक्षा के द्वारा विभिन्न ministries और डिपार्टमेंट्स में विभिन्न्न प्रकार  के छोटे छोटे कार्य को करने के लिए भर्ती किया जाता हैं इनका कोई निश्चित कार्य नहीं होता हैं जैसे – कही कही फाइल को एक सेक्शन से दूसरे सेक्शन ले जाने के लिए, Dairy Despatch , लेटर और डॉक जैसे कार्य करने का मौका मिलता हैं अतः हम कह सकते हैं की इनका कोई निश्चित वर्क प्रोफाइल नहीं होता हैं

एसएससी GD

इस परीक्षा के द्वारा छात्रों को देश की सेवा का सुनेहरा मुका मिलता हैं | इस परीक्षा के द्वारा छात्रों को BSF , CRPF, ITBP, SSB, असम राइफल्स , CISF में कांस्टेबल के रूप में काम करने का मौका मिलता हैं.

एसएससी JE

यह परीक्षा इंजीनियरिंग background के छात्रो को केंद्र सरकार के अधीन सरकारी नौकरी करने का अवसर प्रदान करती हैं इस परीक्षा के द्वारा BRO, CPWD, Central Water Commission,MiitaryEngineering Services, NTRO (National Technical आर्गेनाईजेशन) में Junior Egineer के रूप में भर्ती किया जाता हैं

एसएससी Steno

SSC स्टेनोग्राफर एग्जाम के अंतर्गत दो ग्रेड होते हैं ग्रेड सी , ग्रेड डी. सीनियर ऑफिसर्स के शब्दों को रिकॉर्ड करना, प्रेस कांफ्रेंस में भाग लेना, सूचना को रिकॉर्ड करने के लिए Shorthand की अवश्यकता होती हैं स्टेनोग्राफर्स अदालतों में कानूनी proceedings को shorthand में लिखता हैं

एसएससी JHT

इसके अंतर्गत एक कर्मचारी को  हिंदी भाषा में टाइपिंग / ट्रांसलेशन करना, हिंदी भाषा से सम्बंधित नीतियों को लागू करने में सीनियर अधिकारियो को सहायता प्रदान करना, हिंदी भाषा से सम्बंधित meetings और Workshop आयोजित करना, departments के फाइल्स को मेन्टेन करना जैसे कार्य करने पड़ते हैं |

Most Important Points-SSC Ki Taiyari kaise Kare

 एसएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखना अत्यंत जरुरी हैं यदि आप जल्द से जल्द सकेक्शन पाना चाहते हैं

SSC की तैयारी करने से पहले syllabus को समझे|

Syllabus समझने के बाद सही कोचिंग का चुनाव करे (इस विषय पर मैं अपने आने वाले ब्लॉग में आपको detail में इनफार्मेशन दूंगा)|

Syllabus देखने के बाद यदि आपको को लगता हैं कि कोचिंग की जरुरत पड़ेगी तो ही कोचिंग ले क्योकि SSC जैसी परीक्षा बिना कोचिंग के भी निकाला जा सकता हैं मैं ऐसे बहुत सारे selected स्टूडेंट्स से मिल चूका हूँ जो बिना कोचिंग के सिर्फ youtube की मदद से एसएससी में सफलता प्राप्त की हैं |

यदि आपको syllabus देखने के बाद ऐसा लगता हैं किसी individual Subject की कोचिंग लेने की जरुरत हैं तो आप उसी subject की कोचिंग करे.

Coaching join करने से पहले आपको सही टीचर का चुनाव करना बेहद जरुरी हैं क्योंकी मार्किट में ऐसे बहुत से टीचर हैं जो relevant चीजों को छोड़ देते हैं फिर Students को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं इसके लिए आप Youtube का इस्तमाल करके उस subject से रिलेटेड teacher के विडियो को देख कर टीचर का चुनाव करे|

कोचिंग join करने के बाद आपका पहला टारगेट Syllabus को पूरा करने में होना चाहिए और इसके साथ Notes भी बनाते रहे ताकि आप Future में उसे अच्छे से revise कर सके|

तैयारी के दौरान सोशल मीडिया से जितना हो सके दूरी बना कर रखे Youtube, Facebook, इंस्टाग्राम आदि का कम से कम  इस्तेमाल करे क्योकि सिलेक्शन के बाद भी ये चीज़े आपके पास रहेगी लेकिन समय नहीं रहेगा |

Make or Break Points:- तैयारी के समय निम्न बातो को हमेसा याद रखे अन्यथा सफलता से दूर रह जायेंगे : SSC Ki Taiyari kaise Kare

छात्र SSC की तैयारी में सालो साल लगा देते हैं फिर भी सिलेक्शन नहीं ले पते हैं फिर एसएससी की तैयारी कैसे करे जैसे प्रश्नों से घिरे रहते हैं मैंने इस एग्जाम की तैयारी की है तो आप भी कर सकते हैं केवल आपको कुछ बातो को आपको अपने दिमाग में set कर लेना हैं|

  1. Self Study– यह ऐसा तरीका या method हैं जिसके बल पर आप बड़े से बड़े exam को Crack कर सकते हैं , आप कितनो भी कोचिंग कर ले आप को फिर भी Self Study करनी पड़ेगी इसके बिना तैयारी करने का कोई मतलब नहीं बनता हैं|
  2. Practice एसएससी के हर exam में मैथ्स और रीजनिंग के सवाल आते हैं जो बहुत सारे स्टूडेंट्स के लिए सर दर्द बना रहता हैं कोचिंग या Self Study करने के साथ साथ मैथ्स और रीजनिंग के सवालो की प्रैक्टिस करते रहे, Practice को बिलकुल भी हलके में न ले क्यों की ‘Practice makes Man Perfect’
  3. Revision English और GS के लिए Revision अनिवार्य हैं ये दोनों subjects Theory based हैं इसी लिए जो भी आप पढ़ते हैं उसका Revision करते रहे, क्यों की यदि आप Revision से चूक गए तो आप सिलेक्शन से दूर रह जायेंगे
  4. Previous year Questions 10 साल के Previous year Questions से प्रैक्टिस करते रहे जिस से आपको Syllabus की boundary पता रहे. क्योंकि SSC, Previous year Questions पर बहुत Focus करती हैं हर बार यही से Questions सीधे पूछ लिए जाते हैं|
  5. Cosnistency and Focus तैयारी के दौरान निरंतर पढाई पर फोकस बनाये रखे प्रतिदिन टारगेट बनाकर पढाई करे ऐसा नहो की आप एक दिन 10 घंटा पढ़े और दूसरे दिन 1 घंटा इस से तैयारी अधूरी रह जाएगी और आप सिलेक्शन से दूर रह जायेगे
  6. Regular टेस्ट पेपर लगाये- एसएससी में सिलेक्शन पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट पेपर के द्वारा प्रैक्टिस करते रहे| जब आपका आधा syllabus पूरा हो जाये तब आपको टेस्ट पेपर लगाना शुरू कर देना चाहिए प्रारंभ में आपको टेस्ट पेपर लगाने में बहुत समस्या आयेगी निश्चित समय के अन्दर आपको question करने में Pressure महसूस होगा | लेकिन आपको घबराना नहीं हैं शुरू शुरू में सभी स्टूडेंट्स के साथ ऐसा होता हैं धीरे धीरे आपको pressure झेलने की आदत बन जाएगी और यही आदत आपको एग्जाम में बिना pressure के सवालो को हल करने में मदद करेगा |

नोट- टियर-1 परीक्षा से पहले कम से कम 20-25 टेस्ट पेपर और टियर-2 से पहले 25-30 टेस्ट पेपर लगा कर जाये इससे आपको पेपर attempt करने में मदद मिलेगी और तैयारी का लेवल पता रहेगा |

एसएससी की तैयारी के लिए standard बुक्स –

एसएससी की तैयारी शुरू कर रहे बच्चो  में सबसे बड़ा प्रश्न किताबो को लेकर रहता हैं ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स जिनके पास एसएससी की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन एसएससी की English, मैथ्स, रीजनिंग, GS की standard बुक्स का बारे में कोई जानकारी नहीं रहती हैं इसलिए मैं इसके अंतर्गत एसएससी के सभी subjects के लिए standard बुक्स की लिस्ट बताने जा रहा हूँ

Maths के लिए important  बुक्स (Bilingual)-

1. किरण पब्लिकेशन की Maths बुक (11950+) (Chapterwise & Typewise)

2. बलजीत ढाका वाली SSC Maths 6800+ (Pinnacle पब्लिकेशन)

3. गगन प्रताप की Practice King (8000+ TCS MCQ)

4. राकेश यादव सर Mathematics (7300+)

English के लिए important बुक्स-

1. English grammar (KD पब्लिकेशन) के लिए नीतू मैंम बुक

2. Objective General English (S. P. Bakshi)

3. A Mirror of Common Errors ( Ashok Kumar Singh)

4. Antonyms/ Synonyms/One Word Substitution – Black Book (निखिल गुप्ता)

5. Cloze Test/ Para Jumble/ Reading Comprehension- Neon Classes (Nimisha Bansal)

6. कम्पलीट अभ्यास के लिए – MB Publication ( अजय कुमार सिंह )

रीजनिंग important बुक्स-

1. एसएससी रीजनिंग Chapterwise & Typewise (किरण पब्लिकेशन)

2. मास्टर रीजनिंग (verbal, Non-verbal , Analytical) Arihant प्रकाशन

3. एसएससी रीजनिंग (Topicwise कम्पलीट Coverage) RS Agarwal

4. Reasoning Guru (विक्रमजीत सर )

5. Pinnacle एसएससी रीजनिंग (बलजीत ढाका सर)

जनरल स्टडीज important बुक्स-

1. सामान्य ज्ञान  (Lucent)

2. वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान (Lucent)

3. One Liner Approach (सामान्य ज्ञान) किरण पब्लिकेशन

4. समसायिक घटनाचक्र (Bilingual)

एसएससी मैथ्स की तैयारी के लिए बेस्ट टीचर्स-

जब कोई नया स्टूडेंट्स एसएससी की तैयारी के बारे में सोचता हैं तो उसके मन एक प्रश्न रहता हैं कि किस टीचर से कोचिंग की जाये? किस टीचर से पढना सही रहेगा ? ऐसे बहुत सारे प्रश्न स्टूडेंट्स के दिमाग रहते हैं

गगन प्रताप सर –

गगन सर एसएससी मैथ्स के फील्ड के जानेमाने टीचर हैं 5-6 सालो से एसएससी की मैथ्स पढ़ाकर हजारो बच्चो को सेलेक्ट करा चुके हैं यदि आप मैथ्स background के हैं तो आप गगन प्रताप सर से पढ़ सकते हैं गगन सर arithematic और एडवांस मैथ्स बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक ले जाते हैं गगन सर Careerwill App पर ऑनलाइन क्लासेस लेते हैं अगर आप चाहो तो youtube पर गगन प्रताप सर की फ्री वाली विडियो से उनके पढ़ाने का तरीका देख सकते हैं|

राकेश यादव सर-

राकेश यादव सर एसएससी के मैथ्स के प्रतीष्ठित टीचर हैं सर पिछले 10-12 सालो से एसएससी के लिए मैथ्स पढ़ा रहे हैं सर अपने मैथ्स पढ़ाने के तरीके से काफी प्रसिद्ध हैं मैथ्स में कमजोर बच्चा भी उनके पढ़ाने के तरीके से मैथ्स सीख सकता हैं सर अरिथमेटिक और एडवांस बहुत बेसिक लेवल से पढाते हैं राकेश यादव सर ऑनलाइन Careerwill app पर और ऑफलाइन मुखर्जी नगर दिल्ली में क्लासेज लेते हैं

आदित्य रंजन सर –

वर्तमान समय में आदित्य रंजन सर एसएससी मैथ्स के फील्ड में प्रसिद्द टीचर हैं सर 2019 में एक्साइज इंस्पेक्टर सेलेक्ट हो चुके हैं सर Arithmetic और एडवांस मैथ्स बेसिक से पढ़ाते हैं साथ ही Short Tricks को अच्छे से use करना सिखाते हैं आदित्य सर RG Vikramjeet App पर ऑनलाइन क्लास लेते हैं ऑफलाइन क्लासेज मुखर्जी नगर में चलती हैं |

आभास सैनी सर –

आभास सर एसएससी मैथ्स के अच्छे टीचर्स में से एक हैं बच्चो को मेहनत से पढ़ाते हैं आभास सर Arithmetic और Advance मैथ्स काफी डिटेल में और एक्साम्स से रिलेटेड question के द्वारा बच्चो को पढ़ाते हैं पिछले 5-6 सालो से एसएससी के लिए मैथ्स पढ़ा रहे हैं और बहुत सारे बच्चो को सेलेक्ट करा चुके हैं  समय समय पर youtube पर क्लासेज लेते रहते हैं यहाँ से आप पढ़ाने के स्टाइल को समझ कर ऑनलाइन क्लास खरीद सकते हैं| Verbal Maths by Abhas Saini App डाउनलोड करके ऑनलाइन क्लास ले सकते हैं

रैमो सर-

रैमो सर एसएससी मैथ्स के फील्ड में बेहतरीन टीचर हैं रैमो सर 99% परसेंटाइल के साथ CAT क्वालिफाइड हैं रैमो सर के youtube चैनल का नाम Examo हैं और दुसरे चैनल का नाम Unacademy SSC Exams by Ramo Sir हैं यहाँ आप को सर के द्वारा पढाये गए बहुत सारी क्लासेज फ्री में मिल जाएगी वह आप उनके पढ़ाने के तरीके को विडियो के माध्यम से समझ सकते हैं Ramo सर Unacademy पर ऑनलाइन क्लासेज लेते हैं

एसएससी मैथ्स के कुछ और बेहतरीन टीचर्स –

1. साहिल खंडेलवाल सर

2. पवन राव सर

3. मोहित गोयल सर

4. अभिनय सर

5. भूतेश सर

नोट- एसएससी मैथ्स के ऑनलाइन / youtube टीचर्स के बारे में डिटेल में जानने के लिए दिए गए लिंक पर जाये –

टॉप 10 बेस्ट Maths ऑनलाइन टीचर : एसएससी CGL- 2024

एसएससी english की तैयारी के बेस्ट टीचर्स-

एसएससी के लगभग सभी परीक्षा में एसएससी का सेक्शन रहता हैं एसएससी CGL, एसएससी CHSL, एसएससी MTS, एसएससी CPO आदि परीक्षा में English का सेक्शन रहता हैं इन सभी परीक्षाओ की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एसएससी English को अच्छे से तैयार करना अनिवार्य हैं नहीं तो आप सिलेक्शन से दूर रह जायेंगे एसएससी English फील्ड के कुछ बेहतरीन टीचर निम्न हैं-

1. रानी मैंम –

2. नीतू मैंम-

3. क्रिस्टोफर सर-

4. श्रीकांत सर-

5. गोपाल वर्मा सर-

6. तरुण ग्रोवर सर-

7. अमन वशिष्ठ सर-

8. अंकुल सर-

एसएससी की तैयारी के बेस्ट टेस्ट पेपर-

एसएससी के किसी भी परीक्षा में सिलेक्शन पाने के लिए यह अनिवार्य हैं कि आप ज्यादा से ज्यादा टेस्ट पेपर लगाये जब से एसएससी ने ऑनलाइन पेपर लेना शुरू किया हैं तब से टेस्ट पेपर सिलेक्शन तैयारी का अभिन्न अंग बन चूका हैं पिछले 8 पिछले सालो में जितने एसएससी के toppers हुए हैं सभी ने ज्यादा ज्यादा टेस्ट पेपर लगाया हैं इससे आपकी तैयारी का समय समय पर आकलन होता रहता हैं और तैयारी में क्या कमी हैं इसका पता पहले ही चल जाता हैं फिर आपको आगे की तैयारी के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलती हैं-

कुछ अच्छे टेस्ट पेपर्स-

1. टेस्ट बुक

2. Adda247

3. Olive Board

4. Gradeup

5. Testzone by Smarkeeda

यदि आप सरकारी नौकरी चाहते हैं तो एसएससी की तैयारी करना एक सही निर्णय हैं क्योकि इसमें आपको सभी एक्साम्स के लिए एक जैसा syllabus पढना रहता हैं इसमें  बार बार टीचर और बुक्स change नहीं करनी पड़ता हैं एसएससी द्वारा हर साल सभी परीक्षाओ को मिलाकर 15-20 पद भरे जाते हैं अतः आप के सिलेक्शन के chances ज्यादा रहते हैं

ड्रीम 11 से पैसे कमाए : आईपीएल 2024

FAQs.

Q1. SSC क्या हैं

Ans. SSC का कार्य भारत सरकार के अधीन मंत्रालयों / विभागों में आराजपत्रित पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करना हैं SSC CGL के द्वारा ही Income Tax Inspector, Excise Inspector, ASO CSS, ASO AFHQ, CBI, IB, जैसे बड़े बड़े Departments में कम करने का अवसर मिलता हैं| इसकी स्थापना 4 November,1975 को  हुए थी

Q.2 SSC  का Headquarters कहा हैं |

Ans- इसका Headquarter CGO Complex Lodhi Road , New Delhi में हैं|

Q3- SSC के वर्तमान अध्यक्ष  कौन हैं |

Ans- SSC के वर्तमान अध्यक्ष एस किशोर हैं |

Q4- एसएससी में कितनी सैलरी मिलती हैं |

Ans- एसएससी में पहली सैलरी  25000 से लेकर 100000 तक सैलरी मिलती हैं यह सैलरी City and Location पर निर्भर करती हैं

Leave a Comment