SSC CHSL Admit Card : Answer Key, परिणाम, परीक्षा एनालिसिस

Introduction-

एसएससी द्वारा प्रत्येक वर्ष बारहवी पास अभ्यर्थीयो को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में भर्ती हेतु एसएससी CHSL परीक्षा आयोजित की जाती हैं| प्रत्येक वर्ष लाखो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं इस वर्ष एसएससी CHSL के अंतर्गत 3712 पदों को भरने के लिए LDC, JSA और DEO हेतु इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैं इसी क्रम में SSC CHSL Admit Card जल्द ही जारी होने वाला है|

SSC CHSL Admit Card
SSC CHSL Admit Card

Table of Contents

SSC CHSL के बारे में-

SSC CHSL (10+2) परीक्षा में LDC, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA) , पोस्टल असिस्टेंट (PA), सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) और डेटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पद शामिल हैं। SSC कंप्यूटर based टेस्ट और स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करता हैं। SSC CHSL परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाती है पंजीकरण और आवेदन की पूरी प्रक्रिया SSC CHSL की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन होती है। उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित होने से पहले  सभी चरणों को क्वालीफाई और मेरिट में होना अनिवार्य हैं |

SSC CHSL 2024 परीक्षा-

(SSC CHSL Admit Card Download Link) – कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में भर्ती के लिए प्रत्येक वर्ष SSC CHSL परीक्षा आयोजित करता है। SSC CHSL का पूरा नाम कर्मचारी चयन आयोग (संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) परीक्षा है। एसएससी विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL, 10+2) परीक्षा आयोजित करता है जैसे:

  1. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
  2. लोअर डिविजनल क्लर्क (LDC)/जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA)
  3. डाटा एंट्री ऑपरेटर (Grade- A)

SSC CHSL टियर-1 परीक्षा तिथियाँ घोषित हो गयी हैं-

(SSC CHSL Admit Card) – SSC ने CHSL परीक्षा, 2024 की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। एसएससी कैलेंडर 2024 के अनुसार, टियर 1 परीक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई 2024 को पूरे देश में कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। शिफ्ट टाइमिंग सहित पूरी जानकारी उम्मीदवारों के संबंधित एडमिट कार्ड अधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

SSC CHSL 2024 महत्वपूर्ण                                                   तिथियाँ
SSC CHSL अधिसूचना 2024 April 8, 2024
SSC CHSL रजिस्ट्रेशन April 8, 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि May 7, 2024
SSC CHSL Tier 1 एडमिट कार्ड 2024 Coming Soon
SSC CHSL परीक्षा तिथियाँ (Tier 1) 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11, and 12 July 2024
SSC CHSL परीक्षा तिथियाँ (Tier 2) Not Announced

 

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न टियर 1-

एसएससी CHSL 2024 की टियर-1 परीक्षा 1 जुलाई 2024 से शुरू होने वाला हैं वैसे तो आपको एसएससी CHSL टियर-1 परीक्षा के बारे में अच्छे से जानकारी होगी लेकिन एक बार फिर से  परीक्षा पैटर्न के बारे नीचे टेबल में बताया गया हैं-

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में शामिल अनुभाग हैं:
1. सामान्य ज्ञान
2. मात्रात्मक योग्यता
3. सामान्य तर्क
4. अंग्रेजी समझ

SSC CHSL Tier 1 Exam Pattern
अनुभाग प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक समय
अंग्रेजी समझ
25 50 60 मिनट्स

[PWD अभ्यर्थी के लिए 80 मिनट्स]

सामान्य ज्ञान
25 50
मात्रात्मक रूझान 25 50
सामान्य बुद्धि एवं तर्क 25 50
Total 100 200

 

SSC CHSL टियर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका-

(SSC CHSL Admit Card Download Link)

  • सबसे पहले सभी अभ्यर्थियो को SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको SSC CHSL एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा और लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि दर्ज करनी होगी और कैप्चा कोड भरना होगा। अपना विवरण भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका एडमिट कार्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन/मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा |
  • आगे परीक्षा हेतु अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले सकते हैं |

SSC CHSL टियर-1 अंतिम समय में तैयारी कैसे करे-

एसएससी CHSL टियर-1 का पेपर 1-12 जुलाई को आयोजित किया जायेगा ऐसे में आपके पास एक महीने का समय बचा हुआ हैं अंतिम समय में तैयारी कैसे करे टियर-1 की परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाता हैं –

1. बचे हुए सिलेबस को पूरा करे –

जैसा कि आप सभी उम्मीदवार को पता हैं कि परीक्षा में एक महीने का समय बचा हुआ हैं अतः अब आप 15 दिन और सिलेबस पूरा करने में दे सकते हैं उसके बाद सिलेबस पूरा करना बंद कर दे और आपने जो अभी तक तैयारी की हैं केवल उसके revision और अभ्यास पर ज्यादा से ज्यादा समय दे |

2. टेस्ट पेपर और मोक पेपर से लगातार अभ्यास करते रहे –

तैयारी के इस अवधि में प्रतिदिन 1-2 टेस्ट पेपर लगाना अतिअवश्यक हैं अन्यथा आप केवल सिलेबस करते रह जायेंगे और परीक्षा के दौरान समय के दबाव को नहीं झेल पाओगे अतः ऑनलाइन परीक्षा में असफल होना स्वाभाविक हैं इसलिए आप समय प्रबंधन के लिए टेस्ट पेपर लगाये इससे आपके तैयारी के स्तर का पता चल जाएगा कि कितनी तैयारी हो गयी हैं और कंप्यूटर आधारित परीक्षा का डर भी निकल जायेगा |

3. टेस्ट पेपर में लगाने के बाद उसका analysis करना न भूले –

टेस्ट पेपर लगाने का उद्देश्य आपकी तैयारी का मूल्यांकन करना रहता हैं ताकि आप समय समय पर अपनी कमियों और गलतियों को सुधार सके इसलिए टेस्ट पेपर लगाने के बाद उसमे गलत और कठिन प्रश्नों का अच्छे से analysis करे और ऐसे प्रश्नों को एक कॉपी में नोट करे ले –

4. अगर अंतिम समय में टेस्ट पेपर में अच्छा स्कोर नही आ रहा हैं तो क्या करे ?

यदि आपके पास परीक्षा के लिए एक महीने का समय बचा हुआ हैं और आपके टेस्ट पेपर में 110-130 के बीच अंक आ रहे तो –

  • आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं आपको बस पिछले वर्ष के सवालो से ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना हैं
  • और पिछले वर्ष के सवालो पर आधारित टेस्ट पेपर लगाना हैं
  • टेस्ट पेपर का उद्देश्य आपको ज्यादा अंक दिलाना नहीं होता हैं बल्कि असली परीक्षा के लिए आपको तैयार करना हैं ताकि आप परीक्षा के दबाव को झेल सके और समय का अच्छा प्रबंधन कर सके |

5. सभी विषयों पर बराबर ध्यान दे-

अंतिम समय पर सभी विषयो को पढ़े इससे सभी विषयों की तैयारी अच्छी रहेगी और परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त कर पाएंगे मैथ्स, रीजनिंग, GS और इंग्लिश को प्रतिदिन अध्ययन करे एक विषय पर ज्यादा ध्यान देने से अन्य विषय की तैयारी अधूरी रह जाती हैं इसके अलावा आपको असली परीक्षा में कोई भी सेक्शन कठिन मिल सकता हैं |

कभी कभी ऐसा होता हैं कि आप जिस विषय को ज्यादा पढ़ते हैं और विश्वास करते हैं वही विषय आपको परीक्षा में कठिन प्रश्नों के साथ धोका दे सकता हैं अतः चारो विषयो की अच्छे से तैयारी करे |

एक महीने में मैथ्स में स्कोर कैसे बढ़ाये ?

अभी आपके पास तैयारी के लिए एक महीना बचा हुआ हैं लेकिन ऐसे बहुत से अभ्यर्थी हैं जिनका मैथ्स के टेस्ट पेपर में स्कोर 30-35 अंक से बढ़ नहीं रहा होगा |

ऐसे परिस्थिति में  निम्न बातो का ध्यान रखे-

1. टेस्ट पेपर के कुछ सवाल जानबूझकर कठिन बनाये जाते हैं अतः असली परीक्षा में इतने कठिन प्रश्न नहीं आते हैं इससे आपका स्कोर कम हो जाता हैं |

2. असली परीक्षा में मैथ्स का पेपर बहुत संतुलित रहता हैं 20-22 प्रश्न पिछले वर्ष के सवालो के आधार पर होते हैं अतः जितना हो सके पिछले वर्ष के सवालो से मैथ्स का अभ्यास करे |

3. नए और कठिन सवाल बिलकुल न लगाये यह आपको निराश और तैयारी को ख़राब कर सकते हैं |

4. मैथ्स के जिस टॉपिक में ज्यादा परेशानी आ रही है उसके concept को अच्छे से दोहराए और उन पर आधारित पिछले वर्ष के कम से कम 50-60 सवाल हल करे |

5. टेस्ट पेपर लगते समय कठिन प्रश्नों को बाद में हल करे पहले आसान-आसन सवाल हल करले |

सामान्य ज्ञान में जो पढ़ते हैं वो धीरे धीरे भूल जाते हैं –

एसएससी के अभ्यर्थियो के लिए यह एक बड़ी समस्या हैं हर 10 में से 5 अभ्यर्थी ऐसे मिलेंगे जिनको सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए संघर्ष करना पड़ता हैं| इसके पीछे कई सारे कारण हैं :-

1. एसएससी की तैयारी अधिकतर मैथ्स के अभ्यर्थी करते हैं जिनको सामान्य ज्ञान को पढने में कोई इंटरेस्ट नहीं रहता हैं

2. मैथ्स के स्टूडेंट्स को थ्योरी आधारित विषयों को पढने में बहुत समस्या आती हैं

3. इसीलिए इस विषय की तैयारी कई सारे अभ्यर्थी छोड़ देते हैं और अन्य तीन विषयों में अच्छा स्कोर करने का प्रयास करते हैं

4. सामान्य ज्ञान का सिलेबस बहुत बड़ा हैं और एसएससी में जिस तरीके से GS के प्रश्न पूछे जाते हैं अभ्यर्थी को एक-एक समान्य ज्ञान का प्रश्न करने में बहुत संघर्ष करना पड़ता हैं अतः वे इस विषय की  तैयारी करने से किनारा करते हैं |

5. सामान्य ज्ञान  विषय में मुश्किल से कुछ ही अभ्यर्थी 40+ स्कोर कर पाते हैं और इस विषय का average स्कोर 25-30 अंक हैं

अतः आप अभी तक इस विषय को जितना भी पढ़ लिए हैं उसे बार-बार दोहराए और पिछले वर्ष के सवालो से अभ्यास करे इसके अतिरिक्त कुछ विशेष चैप्टर जिनसे एसएससी के हर परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते हैं उन सभी चैप्टर को अच्छे से दोहराले |

एसएससी CGL CHSL टियर-1 में लाये 150 अंक : SSC CGL 2024, Best टिप्स

FAQs-

1. एसएससी CHSL टियर-1 में कितने विषय होते हैं ?

Ans- एसएससी CHSL टियर-1 में चार विषयो से प्रश्न पूछे जाते हैंजोकि निम्नलिखित हैं –

1. सामान्य ज्ञान
2. मात्रात्मक योग्यता
3. सामान्य तर्क
4. अंग्रेजी समझ

2. एसएससी CHSL टियर-1 कब होगा ?

Ans- एसएससी कैलेंडर 2024 के अनुसार, टियर 1 परीक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10, 11 और 12 जुलाई 2024 को पूरे देश में कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी |

3. एसएससी CHSL टियर-1 का एडमिट कार्ड कब आयेगा ?

Ans-  SSC CHSL 2024 टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड  परीक्षा से लगभग पांच दिन पहले जारी किया जाएगा। SSC  क्षेत्रीय वेबसाइटों पर SSC CHSL एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक जारी करेगा | अभ्यर्थी एसएससी द्वारा दिए गए सक्रिय लिंक पर क्लिक करके अपने विवरण भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

4. एसएससी CHSL टियर-1 में cutoff कितना जाता हैं ?

Ans- एसएससी CHSL टियर-1 का cutoff पिछले कई सालो से 150 अंको तक जा रहा हैं एसएससी CHSL-2023 टियर-1 के लिए cutoff निम्नलिखित हैं :-

एसएससी CHSL टियर-1 cutoff 2023
वर्ग Cutoff (2023)
UR 153.91142
SC 136.41166
ST 124.52592
OBC 152.26953
EWS 151.09782

 

5. एसएससी CHSL में कितनी सैलरी मिलती हैं ?

Ans- X, Y, और Z city अनुसार एसएससी CHSL की सैलरी निम्न हैं :-

Post Name  City  Basic Pay  In  Hand 
DEO  X 25500 31045
Y 25500 27205
Z 25500 25165
LDC  X 19900 22411
Court Clerk  X 19900 20369
PA/SA  X 19900 18777

 

Leave a Comment