Introduction-
इस ब्लॉग में मैंने SSC CHSL 2024 के बारे में विस्तार से सारी इनफार्मेशन दी हैं| SSC CHSL, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छा विकल्प हैं यह परीक्षा 12 वी के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा मौका हैं इस ब्लॉग के अंतर्गत आपको एसएससी CHSL की तैयारी से सम्बंधित सारी जानकारी दी गयी हैं जैसे- एसएससी CHSL का सिलेबस क्या हैं ?, एसएससी CHSL का परीक्षा पैटर्न क्या हैं?, इसमें कौन कौन सी पोस्ट आती हैं ?, इस एग्जाम की तैयारी कैसे करनी चाहिए? ऐसे महत्वपूर्ण पॉइंट्स पर डिटेल इनफार्मेशन दी गयी हैं|
SSC CHSL 2024-
यह एसएससी द्वारा, एसएससी CGL के बाद आयोजित की जानी वाली एक बड़ी परीक्षा हैं, लाखो स्टूडेंट्स हर वर्ष इस एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं बहुत सारे स्टूडेंट्स 12 वी पास करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए यह परीक्षा केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट में काम करने का बहुत अच्छा अवसर प्रदान करता हैं|
एसएससी CHSLकी सैलरी.
इस एग्जाम के अंतर्गत तीन पोस्ट आते हैं जो निम्नलिखित हैं –
1. लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA)
Pay Level- 2 (Rs-19900-63200)
2. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO)
Pay Level- 4 (Rs- 25500-81100) और Level-5 (Rs- 29200-92300)
3. डाटा एंट्री ऑपरेटर ,ग्रेड- A
Pay Level- 4 (Rs- 25500-81100)
SSC CHSL 2024 – Vacancy
एसएससी CHSL का एग्जाम हर वर्ष एसएससी द्वारा आयोजित किया जाता हैं इस एग्जाम के द्वारा स्टूडेंट्स को भारत सरकार के offices में क्लर्क के पदों पर काम करने का अवसर मिलता हैं SSC CHSL 2024 के लिए एसएससी द्वारा 3712 पद भरे जायेंगे बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स जिनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहती और उन्हें आगे UPSC जैसे एग्जाम की तैयारी करनी रहती हैं उनके लिए यह एग्जाम बहुत महत्वपूर्ण हैं इससे उनको सरकारी जॉब मिल जाती हैं और आगे की भी पढाई करने में सक्षम हो जाते हैं|
एसएससी CHSL सिलेबस-
एसएससी CHSL की परिक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती हैं टियर-1, और टियर-2
टियर-1 परीक्षा में चार subject होते हैं – जनरल इंटेलीजेंट, English भाषा, सामान्य अध्ययन, Quantitative Aptitude
एसएससी CHSL-2024 सिलेबस टियर-1 | |||
General Intelligence | Quantitative Aptitude | English Language | General Awareness |
Logical Reasoning | Simplification | Reading Comprehension | History |
Alphanumeric Series | Profit and Loss | Cloze Test | Culture |
Ranking/Direction/Alphabet Test | Mixtures & Allegations | Para jumbles | Geography |
Data Sufficiency | Simple Interest & Compound Interest & Surds & Indices | Miscellaneous | Economic Scene |
Coded Inequalities | Work & Time | Fill in the blanks | General Policy |
Seating Arrangement | Time & Distance | Multiple Meaning/Error Spotting | Scientific Research |
Puzzle | Mensuration – Cylinder, Cone, Sphere | Paragraph Completion | Awards and Honors |
Tabulation | Data Interpretation | One Word Substitution | Books and Authors |
Syllogism | Ratio and Proportion, Percentage | Active and Passive Voice | Current Affairs |
Blood Relations | Number Systems |
|
Sports GK |
Input-OutputCoding-Decoding | Sequence & Series | Indian Polity | |
Coding Decoding | Permutation, Combination & Probability |
परीक्षा पैटर्न –
एसएससी CHSL का परीक्षा पैटर्न एसएससी CGL के परीक्षा पैटर्न के लगभग समान हैं एसएससी CHSL की परीक्षा दो चरणों में ऑनलाइन आयोजित की जाती हैं टियर-1 में चार subject होते हैं जनरल इंटेलीजेंट, English भाषा, सामान्य अध्ययन, Quantitative Aptitude|
टियर-1 (प्रारंभिक परीक्षा)-
1. चारो subject के 25-25 सवाल पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं इसप्रकार रीजनिंग के कुल 50 अंक, सामान्य अध्यान के 50 अंक, Quant (मैथ्स) के 50 अंक, और इंग्लिश के लिए कुल 50 अंक निर्धारित हैं|
2. कोई सवाल गलत करने पर 0.50 अंक काट लिए जायेंगे
3. इस परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट निर्धारित हैं|
4. टियर-1 परीक्षा क्वालीफाइंग हैं इसमें आपको एसएससी द्वारा निर्धारित cut off को clear करना रहता हैं
5. इसमें मेरिट का निर्धारण टियर-2 की परीक्षा के आधार पर होता हैं |
टियर-2 परीक्षा (मुख्य परीक्षा )-
1. टियर-2 परीक्षा दो सेशन में बटा हुआ हैं सेशन – 1 और सेशन -2 |
2. सेशन 1 के अंतर्गत तीन सेक्शन हैं सेक्शन -1, सेक्शन-2, सेक्शन-3 |
3. सेक्शन -1 में आपको मैथ्स और रीजनिंग का पेपर एक साथ देना रहेगा इसमें मैथ्स के 30 और रीजनिंग के 30 प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं मतलब सेक्शन -1 से कुल 180 अंक के सवाल पूछे जायेंगे और सेक्शन-1 के लिए 60 मिनट का समय रखा गया हैं प्रत्येक गलत प्रश्न पर 1 अंक काट लिया जायेगा |
4. सेक्शन-2 में आपको English और GS का पेपर एक साथ देना रहेगा इसमें English के 40 और GS के 20 प्रश्न पूछे जायेंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं मतलब सेक्शन -2 से कुल 180 अंक के सवाल पूछे जायेंगे सेक्शन-2 के लिए 60 मिनट का समय रखा गया हैं प्रत्येक गलत प्रश्न पर 1 अंक काट लिया जायेगा |
3. सेक्शन-3 में कंप्यूटर से सम्बंधित 15 प्रश्न पूछे जायेंगे प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक और इसप्रकार कुल 45 अंक निर्धारित हैं इसमें आपको 15 मिनट का समय मिलेगा यह परीक्षा क्वालीफाइंग हैं |
4. इसप्रकार सेशन-1 के लिए 2 घंटे 15 मिनट का कुल समय निर्धारित हैं
5. इसके बाद सेशन -2 शुरू होगा इसके अंतर्गत टाइपिंग और स्किल टेस्ट की परीक्षा होगी
6. जो स्टूडेंट्स DEO और DEO Grade- A के लिए आवेदन किये हैं उन्हें क्रमशः पार्ट -A और पार्ट-B का स्किल टेस्ट देना पड़ेगा और साथ में पार्ट C भी देना रहेगा |
7. और जिन्होंने केवल LDC/JSA के लिए आवेदन किया हैं उन्हें सिर्फ पार्ट C का टाइपिंग टेस्ट देना रहेगा
8. पार्ट-A और पार्ट-B के लिए 15 मिनट्स और पार्ट-C के लिए 10 मिनट निर्धारित हैं |
9. टाइपिंग टेस्ट और स्किल टेस्ट का पेपर क्वालीफाइंग होगा |
10. एसएससी CHSL का मेरिट टियर-2 के परीक्षा के सेक्शन-1 और सेक्शन-2 के कुल अंको के आधार पर निर्धारित होगा |
एसएससी CHSL की तैयारी कैसे शुरू करे-
12 वी के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एसएससी CHSL सरकारी नौकरी करने का एक बहुत अच्छा विकल्प हैं गांवों और शहरो हर जगह से लाखो स्टूडेंट्स इस एग्जाम का फॉर्म भरते हैं लेकिन उनके सामने सबसे बड़ा प्रश्न इस एग्जाम की तैयारी को लेकर रहता हैं अगर आप एसएससी के फील्ड में नए हैं तो मैं आप को कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट्स बता रहा हूँ-
- तैयारी शुरू करने से पहले syllabus का मूल्यांकन करे |
- इससे आपको टियर-1 के चारो सब्जेक्ट्स रीजनिंग, मैथ्स, GS, English के syllabus के बारे में आपको आईडिया लग जायेगा
- फिर उसी के हिसाब से अपने निर्णय करे कि आपको कोचिंग की जरुरत पड़ेगी या सेल्फ स्टडी से ही आप तैयारी कर सकते हैं
- क्योकि बहुत सारे स्टूडेंट्स का बेसिक जानकारी चारो subject को लेकर अच्छी रहती हैं तो फिर उन्हें कोचिंग की जरुरत नहीं रहती हैं
- इसके अतिरिक्त आप पिछले वर्ष के Question पेपर्स को देख कर analysis और मूल्यांकन कर सकते हैं
- पिछले वर्ष के Question पेपर्स देख कर आप यह चयन कर सकते हैं कि आपको सभी सब्जेक्ट्स की कोचिंग करनी पड़ेगी या किसी एक या दो subject की |
एसएससी CHSL के लिए बुक्स लिस्ट –
एसएससी के किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए सही बुक का होना बहुत जरुरी हैं एसएससी के लिए बहुत सारी बुक्स मार्केट में उपलब्ध हैं एसएससी के सभी परीक्षाओ की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बुक्स मार्केट में उपलब्ध हैं जिनके द्वारा आप एसएससी के सभी परीक्षाओ की तैयारी कर सकते हैं बार बार आपको किताब खरीदने की जरुरत नहीं होगी |
मैथ्स बुक लिस्ट- (सभी बुक्स दोनों भाषाओ में उपलब्ध हैं )
1. Pinnacle पब्लिकेशन की chapterwise (बलजीत ढाका सर)
2. CHSL practice King chapterwise ( गगन प्रताप सर )
3. किरण पब्लिकेशन की SSC Mathematics (Chapterwise- Typewise)
4. राकेश यादव सर की 7300+ वाली बुक
इसके अलावा आदित्य रंजन सर, अभिनय सर, खान सर की भी किताबे उपलब्ध हैं लेकिन बहुत सारे selected स्टूडेंट्स का सुझाव हैं कि तैयारी के दौरान सीमित किताबो से तैयारी करनी चाहिए |
English बुक लिस्ट-
1. ग्रामर की तैयारी के लिए आप KD पब्लिकेशन नीतू मैंम की English वाली बुक्स से पढाई कर सकते हैं
2. Antonyms/ Synonyms/ One word Substitution के लिए Black Book (निखिल गुप्ता ) का प्रयोग करे
3. एसएससी CHSL के पिछले वर्ष के सवालो से अभ्यास करने के लिए किरण पब्लिकेशन और MB पब्लिकेशन की किताबो का इस्तेमाल कर सकते हैं
4. इसके अलावा आप Objective General English का इस्तेमाल ग्रामर, vocab, और प्रैक्टिस के लिए कर सकते हैं
5. Spotting Error प्रैक्टिस के लिए A Mirror of Common Errors का प्रयोग कर सकते है
6. English Compreshension तैयार करने के लिए प्रतिदिन newspaper या English बुक्स से 1 से 1.5 घंटे रीडिंग करते रहे और जो meaning आपको न पता हो उसको नोट करके उसका meaning लिखते रहे इससे आपका vocab और comprehension सेक्शन दोनों तैयार होता रहेगा |
रीजनिंग बुक्स लिस्ट –
1. रीजनिंग की तैयारी अलग अलग स्टूडेंट्स अपने तरीके से करते हैं क्योकि एसएससी की रीजनिंग का लेवल ज्यादा कठिन रहता हैं इसीलिए स्टूडेंट्स इसके लिए पिछले वर्ष के सवालो से प्रैक्टिस करके तैयार करना पसंद करते हैं और जो concept या ट्रिक नहीं पता रहता उसके लिए youtube का प्रयोग करते हैं
2. अगर आप एसएससी की रीजनिंग के बार में कोई आईडिया नहीं हैं तो आप इसके लिए कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं|
3. वैसे तो मार्केट में एसएससी की बहुत सारी बुक्स उपलब्ध हैं लेकिन मैं आपको कुछ important बुक्स बता रहा हूँ
1. एसएससी Reasoning R S Agarwal वाली (S Chand)
2. विक्रमजीत सर की एसएससी गुरु वाली बुक्स
3. पिछले वर्ष के सभी सवालो के लिए किरण पब्लिकेशन की SSC Reasoning
नोट- सभी किताबे दोनों भाषाओ में उपलब्ध हैं
4. GS के लिए बुक लिस्ट –
एसएससी के सभी परीक्षाओ में GS के प्रश्न पूछे जाते हैं यह सेक्शन एसएससी के सभी विषयों में सबसे कठिन माना जाता हैं क्योकि इसका syllabus बहुत बड़ा हैं इसलिए इस subject को तैयार करना अपने आप में एक चुनौती हैं |
1. Theory तैयार करने के लिए लुसेंट पब्लिकेशन की जनरल नॉलेज वाली बुक
2. अगर आपके पास तैयारी के लिए ज्यादा समय हैं तो आप क्लास 6,7,8 की NCERT वाली बुक्स का प्रयोग कर सकते हैं इससे GS subject की तैयारी काफी अच्छी हो जाएगी |
3. प्रैक्टिस के लिए किरण पब्लिकेशन के पिछले वर्ष के सवालो वाली बुक और लुसेंट की ऑब्जेक्टिव जनरल नॉलेज वाली बुक
4. घटनाचक्र वाली बुक
5. करंट अफेयर्स के लिए Adda247 App, Youtube Channel (एसएससी की तैयारी कराने वाले बहुत सारे youtube टीचर), GK Today वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं
6. इसके अलावा करंट अफेयर के लिए प्रतियोगिता दर्पण और Speedy करंट अफेयर का प्रयोग में ला सकते हैं |
एसएससी CHSL की तैयारी करते समय किन किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए –
सेल्फ स्टडी पर फोकस करे –
एसएससी या किसी अन्य परीक्षा के तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट हैं इसके बिना आप किसी भी परीक्षा में सिलेक्शन नहीं ले सकते हैं सिर्फ आप कोचिंग करके परीक्षा पास नहीं कर सकते हैं इसके लिए आप को सेल्फ स्टडी करनी ही पड़ेगी | यदि आप सोचते हैं कि सेल्फ स्टडी के बिना कोचिंग के सहारे पेपर पास कर लेंगे तो आपकी यह सबसे बड़ी भूल हैं
1. जो भी आप कोचिंग में पढ़ते हैं उसको सेल्फ स्टडी के माध्यम से revision करते रहे |
2. एक बार कोचिंग पूरी हो जाने के बाद सेल्फ स्टडी के माध्यम से प्रैक्टिस और revision करना न भूले |
3. कोचिंग के दौरान आप सेल्फ स्टडी के लिए कम से कम 4-5 घंटे सेल्फ स्टडी करे |
सोशल मीडिया का कम प्रयोग करे-
1. अगर आप पूरे मन से एसएससी CHSL की तैयारी कर रहे है और चाहते हैं कि जल्द से जल्द सिलेक्शन मिल जाये तो जितना हो सके उतना कम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे facebook, Instagram, youtube पर ज्यादा टाइम खर्च न करे |
2. पढाई के दौरान आप अपने मोबाइल को साइलेंट या notification स्विच off भी कर सकते है ताकि आपका ध्यान न टूटे और पढाई पर फोकस बना रहे
Strategy बना कर पढाई करे-
1. SSC CHSL 2024 की तैयारी का यह एक important पहलू हैं प्रतिदिन , वीकली , month के हिसाब से रणनीति बनाये|
2. जैसे- अगर आप रणनीति बनाते हैं कि पहले मुझे क्लास लेना हैं फिर मुझे मैथ्स के 100 सवाल करने हैं, रीजनिंग के एक चैप्टर का revision करना हैं और एक टेस्ट पेपर लगाना हैं, English के एक चैप्टर का revision करना हैं और प्रैक्टिस करनी हैं |
3. तो फिर उसी रणनीति के हिसाब से पढाई करे और उसे एक हफ्ता या एक महीने तक फॉलो करते रहे |
4. इससे आपकी तैयारी अच्छी हो जाएगी इसके अलावा समय समय पर अपनी रणनीति का मूल्यांकन करते रहे कि तैयारी के लिए यह रणनीति सही हैं कि नहीं
कोचिंग या सेल्फ स्टडी करते समय अच्छे से नोट्स बनाये-
- कोचिंग के दौरान अच्छे से नोट्स बनाये इससे आपको परीक्षा पास आने पर revision करने में मदद मिलेगी
- मैथ्स के लिए important प्रश्नों और सूत्रों के लिए शोर्ट नोट्स बनाये और समय समय पर इस नोट्स को revise करते रहे|
- अगर आप GS को अपने से तैयार कर रहे हैं तो उसके उसके लिए अच्छे से नोट्स बनाते रहे और प्रतिदिन दोहराते रहे |
- English और रीजनिंग के important प्रश्न जो आपको बार बार परेशान करते हैं उनको नोट करते रहे और समय समय पर दोहराते रहे |
- टेस्ट पेपर में जो नए प्रश्न आपको मिले उन्हें नोट करते रहे
टेस्ट पेपर / Mock पेपर लगाते रहे –
जब से एसएससी के सभी परिक्षाए ऑनलाइन आयोजित होनी लगी हैं तब से टेस्ट पेपर का मह्र्त्व बढ़ गया हैं बेहतर तैयारी और टाइम मैनेजमेंट के लिए आप प्रतिदिन टेस्ट पेपर के द्वारा प्रैक्टिस करते रहे इससे आपकी तैयारी का मूल्यांकन होता रहेगा |
कुछ अच्छे टेस्ट पेपर निम्नलिखित हैं-
1. Testbook
2. Adda247
3. Olive Board
4. Unacademy
5. Byjus (Grade Up)
टेस्ट पेपर लगा लेने के बाद उसका अच्छे से analysis करे कौनसा subject, टॉपिक, प्रश्न आपको परेशान कर रहा हैं उसको देखे और समझे | इसके लिए एक अलग से नोट बनाकर रखे और उसमें सब प्रश्नों को लिखते रहे और समय- समय पर revision भी करे|
एक समय पर एक ही परीक्षा की तैयारी करे-
एक समय पर एक ही परीक्षा पर अपना फोकस बनाये बहुत सारे स्टूडेंट्स एक साथ कई सारे परीक्षा का आवेदन कर देते हैं और फिर जो परीक्षा आता रहता हैं उसी की तैयारी में लग जाते हैं ऐसे उनकी किसी भी परीक्षा की तैयारी नहीं हो पाती हैं और न ही किसी परीक्षा को पास कर पाते हैं इसलिए एक समय पर केवल एक परीक्षा के लिए पूरे मेहनत से तैयारी करे अगर एसएससी CHSL की तैयारी कर रहे हैं तो दूसरे फॉर्म जैसे- UP पुलिस , लेखपाल, रेलवे का फॉर्म न भरे|
FAQs-
1. एसएससी CHSL 2024 में कितने पद हैं ?
Ans- एसएससी द्वारा एसएससी CHSL 2024 के लिए 3712 पद भरे जायेंगे |
2. एसएससी CHSL की योग्यता क्या हैं ?
Ans- 12 वी पास होना इसकी योग्यता हैं अगर आपके पास 12 के समकक्ष कोई योग्यता हैं तो भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं | इसके अलावा अगर आप 12 वी अभी पास नहीं हुए हैं और 12 वी की परीक्षा दिया हैं तो आपका रिजल्ट 1 अगस्त से पहले आ जाना चाहिए |
3. एसएससी CHSL में कौन कौन से पद आते हैं ?
Ans- 1. लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) / जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) 2. डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) 3. डाटा एंट्री ऑपरेटर ,ग्रेड- A
4. एसएससी CHSL की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग कौन कौन सी हैं ?
Ans- एसएससी की तैयारी के लिए बहुत सारी ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज उपलब्ध हैं जैसे-
- Careerwill
- Unacademy
- Adda 247
- Test Book
- Gurukul Classes
5. एसएससी CHSLके लिए ऑनलाइन मैथ्स टीचर्स कौन कौन से हैं ?
Ans- एसएससी CHSL की मैथ्स की तैयारी के लिए बहुत अच्छे अच्छे टीचर्स ऑनलाइन / youtube पर उपलब्ध हैं
- गगन प्रताप सर
- राकेश यादव सर
- अभिनय सर
- आदित्य रंजन सर
- आभास सैनी सर