Introduction-
वर्तमान समय में एसएससी की सभी परिक्षाए ऑनलाइन होने लगी हैं| अभ्यर्थियो को ऑनलाइन माध्यम से पेपर हल करने रहते हैं अतः हमारी तैयारी भी उसी अनुसार होनी चाहिए | बहुत सारे अभ्यर्थी इस बिंदु को तैयारी में शामिल नहीं करते हैं या उनको इस बारे में जानकारी नहीं रहती हैं अतः ऑनलाइन परीक्षा के समय पूरा पेपर हल करने में असमर्थ रहते हैं इस कारण से अच्छा अंक नहीं ला पाते हैं अतः परीक्षा में असफल हो जाते हैं|
टेस्ट पेपर का महत्त्व –
ऑनलाइन परीक्षा के समय में टेस्ट पेपर के द्वारा सभी विषयो का अभ्यास तैयारी का सबसे अच्छा तरीका माना जाता हैं बहुत सारे selected अभ्यर्थी भी यही बात आपको बताएँगे | टेस्ट पेपर लगाने के महत्त्व निम्न हैं –
- टेस्ट पेपर लगाने से तैयारी का मूल्यांकन होता रहता हैं|
- इसके द्वारा हमें ऑनलाइन परीक्षा के दौरान दबाव को झेलने में मदद करता हैं|
- इसके द्वारा हमें अपने कमजोर विषयों के बारे में पता चलता रहता हैं|
- ऑनलाइन टेस्ट पेपर के द्वारा अभ्यास करने से निर्धारित समय के अन्दर पूरे पेपर को हल करने की आदत विकसित हो जाती हैं
- बहुत सारे ऐसे प्रश्न और टॉपिक्स होते हैं जिनकी तैयारी के बारे में हमें ज्ञान नहीं रहता हैं टेस्ट पेपर लगने से आपको ऐसे प्रश्न और topics की तैयारी का पता चल जाता हैं |
- फिर हम उसी के अनुसार अपनी तैयारी के लिए योजना बना सकते हैं|
टेस्ट पेपर कब लगाना शुरू करे –
एसएससी या किसी अन्य ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं | अधिकतर अभ्यर्थी सिलेबस अच्छे से पूरा करते हैं लेकिन उनको टेस्ट पेपर लगाने का सही समय नहीं पता रहता हैं|
- आधा सिलेबस पूरा हो जाने पर आपको धीरे-धीरे टेस्ट पेपर लगाना शुरू कर देना चाहिए
- ऐसे अभ्यर्थी जिनका सिलेबस पहले से पूरा हैं वे प्रतिदिन 1-2 टेस्ट पेपर लगाते रहे
परीक्षा से पहले कितना टेस्ट पेपर लगाये –
- हमें नियमित टेस्ट पेपर लगाने पर ध्यान देना चाहिए एसएससी की टियर-1 परीक्षा से पहले आपको कम से कम 25-30 टेस्ट पेपर लगाना सही माना जाता हैं लेकिन अगर आपके पास समय हैं तो और भी टेस्ट पेपर लगा सकते हैं
- बहुत से उम्मीदवार टियर-1 परीक्षा से पहले 50-60 टेस्ट पेपर लगाने में सक्षम होते हैं अगर तैयारी के दौरान आपके पास इतना टाइम नहीं हैं तो प्रतिदिन कम से कम 1 टेस्ट पेपर लगाये और उसका अच्छे से analysis करे |
टेस्ट पेपर कंप्यूटर पर दे या मोबाइल पर –
तैयारी के दौरान टेस्ट पेपर अवश्यक हैं लेकिन प्रश्न यह बनता हैं कि ऑनलाइन टेस्ट पेपर किस माध्यम से दे इसके लिए निम्न बिन्दुओ पर ध्यान दे-
- जैसा कि सभी अभ्यर्थी को पता हैं की एसएससी की परीक्षा कंप्यूटर के माध्यम से आयोजित होती हैं अतः हमें उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए
- कंप्यूटर के माध्यम से परीक्षा आयोजित होती हैं अतः हमें लैपटॉप, डेस्कटॉप के माध्यम से टेस्ट पेपर लगाना चाहिए
- अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं हैं तो आप साइबर कैफे जाकर टेस्ट पेपर लगा सकते हैं
- अगर आपके आस पास साइबर कैफे नहीं हैं तो मोबाइल का प्रयोग कर सकते हैं
- वर्तमान समय में बहुत सारे अभ्यर्थी जो आर्थिक रूप से कंप्यूटर , लैपटॉप खरीदने में सक्षम नहीं है वे मोबाइल के द्वारा टेस्ट पेपर लगाते हैं और परीक्षा में अच्छा अंक लाते हैं |
टेस्ट पेपर किस क्रम में लगाये-
ऑनलाइन परीक्षा में बैठने से पहले आपको इस बात की पूरी समझ होनी चाहिए कि आपको किस क्रम में पेपर करना हैं यह समझ आपको लगातार टेस्ट पेपर लगाने से आयेगी
- सबसे पहले आप किसी भी क्रम में पेपर लगा सकते हैं
- 4-5 टेस्ट पेपर लगाने के बाद विषयों के क्रम का चयन कर सकते हैं
- बहुत सारे चयनित अभ्यर्थियो का क्रम निम्न लिखित रहता हैं
रीजनिंग > इंग्लिश > GS > मैथ्स
- यदि आप English के पेपर को आसानी से कर सकते हैं तो क्रम निम्वत रखे
इंग्लिश > रीजनिंग > GS > मैथ्स
- जरुरी नहीं आप इसी क्रम में पेपर को हल करे आप अपने अनुसार कोई भी क्रम जो आपको अच्छा अंक लाने में मदद करता हो उसकी का अनुसरण करे
- बार- बार क्रम न बदले | एक निर्धारित क्रम का अनुसरण करने से टेस्ट पेपर और असली परीक्षा में अच्छा अंक ला पाएंगे |
किस विषय को कितना टाइम दे-
असली परीक्षा में उम्मीदवार के लिए सबसे बड़ी समस्या समय का सही से इस्तेमाल करना हैं उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा के समय किसी-किसी विषय को बहुत ज्यादा टाइम दे देते हैं और किसी विषय के लिए समय ही नहीं बचता हैं | टियर-1 परीक्षा में पूरा पेपर हल करने के लिए आपको सभी विषयो के लिए समय होना चाहिए-
- रीजनिंग के लिए बहुत जरुरी हैं कि आप प्रश्नों को तेजी से हल करे इस विषय को हल करने में चयनित उम्मीदवार का मानना हैं कि 15-18 मिनट्स से ज्यादा नहीं लगना चाहिए
- एसएससी की परीक्षाओ में इंग्लिश का पेपर हल करने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं क्योकि इसमें प्रश्न को देख कर केवल उत्तर टिक करना रहता हैं अतः इंग्लिश का पेपर हल करने में 10-12 मिनट्स से ज्यादा नहीं लगाना चाहिए
- GS का पेपर थ्योरी आधारित होता हैं इसमें प्रश्न को देखकर उत्तर टिक करना रहता हैं अतः GS का पेपर हल करने में अभ्यर्थियो को 5-8 मिनट्स से ज्यादा नहीं लगता हैं
- एसएससी टियर-1 की परीक्षा में सबसे ज्यादा समय गणित का पेपर हल करने में लगता हैं इसीलिए इस पेपर को सबसे अंतिम में हल करने का सुझाव दिया जाता हैं कभी कभी मैथ्स का पेपर बहुत calculative होता हैं तो उसमे 30 मिनट्स से ऊपर समय लगता हैं|
- कभी कभी पेपर काफी आसान आता हैं जिसे आप आसानी से 15-20 मिनट्स में कर सकते हैं
- इसके अतिरिक्त बहुत सारे अभ्यर्थियो का गणित बहुत अच्छा होता हैं तो ऐसे अभ्यर्थी हर परिस्थिति में पेपर 20-25 मिनट्स में कर लेते हैं|
- अतः एसएससी टियर-1 परीक्षा में गणित का पेपर हल करने में औसतन 25-28 मिनट्स लगाने चाहिए
टेस्ट पेपर का एनालिसिस कैसे करे-
टेस्ट पेपर लगा लेने के बाद आपका केवल 60% उद्देश्य ही पूरा होता हैं और 40% पूरा करने के लिए आपको प्रत्येक टेस्ट पेपर का अच्छे से एनालिसिस करना अतिअवश्यक हैं |
टेस्ट पेपर लगाने के बाद analysis करने के लिए निम्न लिखित बातो का ध्यान रखे-
- टेस्ट पेपर के एनालिसिस के लिए अलग से एक कॉपी अपने पास रखे
- और उसे चार विषयो के आधार पर चार भागो में बाट ले
- सभी गलत प्रश्नों का अच्छे से मूल्यांकन करे और उसे कॉपी में नोट कर ले
- और जो प्रश्न आप नहीं कर पाए हैं उनको समझते हुए कॉपी में नोट कर ले
- और इन सभी नोट किये गए प्रश्नों को अगला टेस्ट पेपर लगाने से पहले दोहरा ले |
किसी प्रश्न को ज्यादा समय न दे –
बहुत सारे अभ्यर्थियो का पेपर इस वजह से खराब हो जाता हैं कि वे किसी-किसी प्रश्न में बहुत ज्यादा समय खर्च कर देते हैं और इसकारण से आपके ऊपर बहुत दबाव बन जाता हैं जो कुछ आपको आता हैं वो भी भूलने लगते हैं |
इसके लिए निम्न बातो का ध्यान रखे –
- अपने निर्धारित क्रम में पेपर को हल करे
- किसी भी विषय या प्रश्न को ज्यादा समय न दे
- जितना जल्दी हो सके एक बार सभी प्रश्नों को देख ले
- फिर दुबारा जो प्रश्न आपने छोड़ दिया हैं अगर समय हैं तो उन्हें हल करे|
तेजी से पेपर हल करे-
टेस्ट पेपर या मोक पेपर लगाते समय तेजी से पेपर हल करने का प्रयास करना चाहिए और आप तेजी से असली परीक्षा में पेपर हल कर पायेगे जब तेजी से टेस्ट पेपर में प्रश्नों को हल करने का प्रयास करेंगे –
1. ऐसे प्रश्न जिनको हल करने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं उन प्रश्नों को पहली बार में हल करे
2. और जो प्रश्न आपको समझ में आ रहा हैं लेकिन थोडा समय लगेगा उन प्रश्नों को दुसरे राउंड में हल करे
3. किसी भी प्रश्न पर अनावश्यक समय खर्च न करे
4. आसान आसान प्रश्नों को करते जाये और कठिन प्रश्नों को छोड़ते जाये
5. एक बार पूरा पेपर देख लेने के बाद पुनः बचे हुए प्रश्नों को हल करे |
टेस्ट पेपर से न घबराये-
शुरू में अभ्यर्थियो को टेस्ट पेपर लगाने का अभ्यास नहीं रहता हैं ऐसे में जब वे टेस्ट पेपर लगाना शुरू करते हैं तो उनको एक फिक्स समय के अंदर प्रश्नों को हल करने में बहुत परेशानी आती हैं | ऐसे परेशानी आने पर निम्न बातो का ध्यान रखे –
1. शुरू-शुरू में आपको टेस्ट पेपर लगाने में परेशानी होगी लेकिन घबराये नहीं प्रारंभ में ऐसा सभी के साथ होता हैं |
2. फिक्स समय के अंदर जो प्रश्न आपको आते हैं वो भी नहीं हो पाते हैं या गलत हो जाते हैं इसके लिए धैर्य बनाकर रखे बार बार टेस्ट पेपर के माध्यम से अभ्यास करने से आपकी परेशानी दूर हो जाएगी और अच्छा स्कोर भी होने लगेगा |
कौन सा टेस्ट पेपर हल करे –
एसएससी के लिए मार्केट में ऑनलाइन बहुत से टेस्ट पेपर उपलब्ध है| सभी टेस्ट पेपर का अपना अलग-अलग प्रश्न बनाने का तरीका हैं कुछ टेस्ट पेपर माध्यम कठिनाई स्तर के होते हैं कुछ कठिन और कुछ आसान होते हैं-
1. Test book–
यह टेस्ट पेपर एसएससी की तैयारी के लिए सबसे रिलेवेंट माना जाता हैं अगर आप एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो इसका टेस्ट पेपर अवश्य लगाये इसके टेस्ट पेपर में कठिन और पिछले वर्ष के सवालो का बहुत अच्छा मिश्रण रहता हैं यहाँ से आपका पिछले वर्ष के प्रश्नों का भी अभ्यास हो जाता हैं इसके अतिरिक्त इसमें प्रश्नों का हल काफी सरल तरीके से दिया रहता है साथ में उस प्रश्न से सम्बंधित शार्ट ट्रिक भी दिया रहता हैं इसीलिए यह टेस्ट पेपर मार्केट में बहुत प्रचलित हैं |
2. Oliveboard–
इस कोचिंग का टेस्ट पेपर भी एसएससी की तैयारी के लिए रिलेवेंट हैं वर्तमान समय में यह कोचिंग एसएससी के लिए अच्छे प्रश्नों और हल के साथ टेस्ट पेपर बनाती हैं इसके 10% प्रश्न थोड़े से लम्बे होते हैं यह कोचिंग वीकली रविवार को फ्री टेस्ट पेपर आयोजित करती हैं जहाँ हजारो बच्चे इस टेस्ट को देते हैं यहाँ से आप फ्री में टेस्ट पेपर देकर अपने तैयारी के लेवल को जाँच सकते हो |
3. Grade up–
यह भी एसएससी की तैयारी के लिए टेस्ट पेपर बनाती हैं इसमें नए और पिछले वर्ष के प्रश्नों का अच्छा समावेश रहता हैं और प्रश्नों के हल भी अच्छे से दिए रहते हैं अतः इस कोचिंग का टेस्ट पेपर भी ले सकते हैं |
4. अन्य टेस्ट पेपर –
इसके अलावा भी बहुत सारे कोचिंग के टेस्ट पेपर उपलब्ध हैं| कुछ और टेस्ट पेपर निम्न हैं-
1. Unacademy
2. SuperMocks
3. Adda247
नोट- सभी टेस्ट पेपर अपने आप में बहुत अच्छे हैं लेकिन चयनित अभ्यर्थियो के अनुसार टेस्ट पेपर का लेवल निम्नवत हैं
Test book > Oliveboard > Grade up> Adda247 > Unacademy
SSC GD ki taiyari kaise kare : सम्पूर्ण जानकारी, Best Tips, सैलरी, वर्क प्रोफाइल
UPSSSC JE भर्ती 2024 : 4016 पद , सैलरी, योग्यता, तैयारी कैसे करे, Best Strategy