Introduction-
वर्तमान समय में ED में देश में चर्चित सरकारी संस्था हैं जब से देश में पावरफुल लोगो की गिरफ़्तारी ED के द्वारा हो रही हैं तब से बहुत सारे सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले इच्छुक छात्र ED में अधिकारी बनाने की लिए उत्साहित हैं ED में अधिकारी बनने के लिए एसएससी CGL की परीक्षा पास करनी पड़ती हैं लेकिन इच्छुक छात्रो को इस परीक्षा के बारे में नहीं जानते हैं इसलिए वे गूगल पर ED में ऑफिसर कैसे बने जैसे प्रश्नों के उत्तर खोजते रहते हैं उनके मन बहुत सारे प्रश्न आते हैं जैसे- ED में अधिकारी बनाने के लिए कौन परीक्षा देनी रहती हैं? सिलेबस क्या हैं?, कैसे तैयारी करे?, इत्यादी|
ED में ऑफिसर कैसे बने : पावरफुल सरकारी नौकरी
ED (एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) में अधिकारी बनाने के लिए आपको एसएससी CGL परीक्षा से होकर गुजरना पड़ेगा इसमें आपको असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर के पद पर पहली नियुक्त मिलती हैं |यह परीक्षा एसएससी द्वारा हर वर्ष करायी जाती हैं इस पद को लेने के लिए आपको एसएससी CGL की परीक्षा में अच्छा अंक लाना रहता हैं क्योकि इसकी vacancy लगभग 20-30 के आस पास आती हैं और इस पोस्ट को लेने की लिए कम्पटीशन भी ज्यादा रहता हैं
ED में ऑफिसर बनाने के लिए योग्यता-
असिस्टेंट ऑफिसर बनाने के लिए एसएससी cgl की परीक्षा देनी रहती हैं इसके लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और आपकी आयु 18-30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए इसमें केटेगरी के छात्रो के लिए आयु में छूट मिलती हैं
ओबीसी- 3 वर्ष
SC/ST – 5 वर्ष
ओबीसी के छात्र इस परीक्षा के लिए 33 वर्ष और SC/ST के छात्र 35 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं
नोट- कलर ब्लाइंड स्टूडेंट्स के पोस्ट के लिए योग्य नहीं हैं |
परीक्षा पैटर्न –
इस परीक्षा के लिए एसएससी cgl का पेपर देना रहता हैं यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती हैं टियर-1 और टियर-2 | यह परीक्षा ऑनलाइन होती हैं
Tier-1 परीक्षा पैटर्न-
1. एसएससी cgl में आपको चार विषय की तैयारी करनी रहती हैं| सामान्य जागरूकता (जनरल अवेयरनेस), मैथमेटिक्स, रीजनिंग, इंग्लिश |
2. टियर-1 ( प्रारंभिक परीक्षा ) में यही चार विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं चारो विषयों के 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं इसप्रकार प्रत्येक विषय के कुल 50 अंक और टोटल 200 अंको की परीक्षा होती हैं
3. टियर-1 की परीक्षा में माइनस मार्किंग होती हैं एक प्रश्न गलत करने पर 0.50 अंक काट लिए जाते हैं यह परीक्षा 60 मिनट्स का होता हैं
टियर-2 परीक्षा पैटर्न-
4. टियर-2 में पास स्टूडेंट्स टियर-2 परीक्षा के लिए बैठते हैं
5. टियर-2 में सामान्य जागरूकता (जनरल अवेयरनेस), मैथमेटिक्स, रीजनिंग, इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 3 अंको का होता हैं
6. टियर -2 परीक्षा में भी माइनस मार्किंग होती हैं एक प्रश्न गलत करने पर 1 अंक काट लिए जाते हैं.
7. टियर -2 परीक्षा में कंप्यूटर पर आधारित 20 प्रश्न पूछे जाते हैं
नोट- कंप्यूटर की परीक्षा क्वालीफाइंग होती हैं| इसमें आपको केवल एसएससी द्वारा निर्धारित cut off को clear करना रहता हैं|
असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर की सैलरी-
यह भारत सरकार के अधीन ग्रुप बी की नौकरी हैं इसका बेसिक pay 44900 हैं इसमें आपको 44900 रुपये से लेकर 142400 रुपये सैलरी दी जाती हैं यह सैलरी DA, HRA, TA अन्य भत्तो पर निर्भर करती हैं इसके अलावा X , Y, Z सिटी की सैलरी अलग अलग होती हैं
वर्तमान समय में NPS और विभिन्न कटौती के बाद X , Y, Z सिटी की सैलरी निम्नलिखित हैं
X-सिटी = 78775/-
Y-सिटी = 71585/-
Z-सिटी= 67095/-
असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर बनाने के लिए पिछले वर्ष के cut off-
एसएससी cgl टियर1 का पेपर क्वालीफाइंग होता हैं इसलिए ED में सिलेक्शन के लिए टियर-2 की परीक्षा में अच्छे अंक लाने होंगे
एसएससी CGL टियर-2 Cutoff (AEO in ED) | ||
Category | Cutoff (2022) | Cutoff (2023) |
General | 339.9 | 338 |
OBC | 332.7 | 321 |
EWS | 336.2 | No vacancy |
ST | 314.1 | No vacancy |
SC | 321.6 | No vacancy |
असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर का पद बहुत पावरफुल हैं इसीलिए इस पोस्ट की cutoff अन्य पोस्ट की तुलना में ज्यादा जाती हैं अतः आपको यदि ED में ऑफिसर बनाना हैं तो ऊपर बताये गए cutoff के आस पास या उससे ज्याद अंक लाने होंगे |
वर्क प्रोफाइल –
इस पोस्ट में अंतर्गत ज्यादा काम और पॉवर भी बहुत मिलता हैं इस पोस्ट में desk job के अलावा फील्ड जॉब भी करन रहता हैं इसमें रात हो या दिन पूछताछ और रेड के लिए आपको कभी भी बुलाया जा सकता हैं
1. वैसे तो वर्क टाइमिंग 9 से 5 बजे तक का हैं लेकिन इसमें आपको तत्काल किसी इन्वेस्टीगेशन और रेड के लिए बुलाया जा सकता हैं जैसे- हल ही में delhi के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को रात 12 बजे गिरफ्तार करने पहुच गयी थी |
2.इसमें डेस्क जॉब के अन्तर्गत आपको बहुत सारे फाइल से सम्बंधित कार्य करने रहते हैं जैसे- एडमिनिस्ट्रेशन का कार्य, सैलरी, ट्रान्सफर, सर्विस बुक, लीव इत्यादि
ED ऑफिसर के कार्य-
इसमें आपको डेस्क और फील्ड दोनों तरह के कार्य करने रहते हैं ED के मुख्य कार्य निम्न हैं
1. Investigation-
इसके अंतर्गत एक ED ऑफिसर को सबूत इकट्ठा करना और डाक्यूमेंट्स और संपत्ति जब्त करने का पॉवर मिलता हैं | इसके अंतर्गत अपराधी को अरेस्ट करने की भी पॉवर मिलती हैं
2. Intelligence
इसके अंतर्गत ED ऑफिसर विभिन्न माध्यमो से इंटेलिजेंस जुटाना रहता हैं इनके पास सीबीआई, पुलिस, और इनकम टैक्स से सूचना लेने का अधिकार रहता हैं इसके अलावा इनके कई मुखबिर होते हैं जिनके द्वारा गुप्त सूचना इकट्टा करते हैं
3. Coordination
इसके अंतर्गत ED ऑफिसर को दुसरे डिपार्टमेंट से संपर्क करके सूचना एकत्रित करने का काम रहता हैं आर्थिक अपराधो से निपटने के लिए सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से कोआर्डिनेट करते हैं और सूचना साझा करते हैं |
4. Administration
यह डेस्क जॉब होता है इसमें ED ऑफिसर की छुट्टी, सैलरी, ट्रान्सफर, सर्विस बुक इत्यादि कई सारे कार्य करने रहते हैं |
असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर का प्रमोशन (करियर ग्रोथ)-
इस जॉब में प्रमोशन एसएससी के अंतर्गत आने वाले सभी पोस्ट से सबसे अच्छा हैं इसमें प्रमोशन बहुत तेजी से होता हैं
असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर प्रमोशन चार्ट | |
New Designation | Years of Service Required |
Enforcement Officer | 3- 4 Years |
Assistant Director | 6- 8 Years |
Deputy Director | 8-10 Years |
Joint Director | 8-10 Years |
Additional Director | 8-10 Years |
ED ऑफिसर को मिलने वाले भत्ते-
असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर को सेंट्रल गवर्नमेंट के 7 वे वेतन आयोग के अंतर्गत लेवल 7 की सैलरी मिलती हैं| लेवल 7 का pay स्केल 44900 से 142400 इसी पर आपको HRA, DA, TA और विभन्न भत्ते मिलते हैं-
इसमें आपको बेसिक सैलरी के अलावा कुछ भत्ते मिलते हैं जो निम्नलिखित हैं –
1. चिकित्सा सुविधा
2. ट्रांसपोर्ट कंपनसेशन
3. Renter’s असिस्टेंस
4. लिमिटेड मोबाइल बिल
5. पेट्रोल भत्ता
असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर की ट्रेनिंग-
यह पोस्ट पावरफुल होने के साथ साथ कई सारी जिम्मेदारी भी लाती हैं इसमें आपको फील्ड और डेस्क दोनों तरह के कार्य करने रहते हैं | एसएससी cgl के द्वारा सिलेक्शन लेने के बाद दिल्ली में ED के हेड ऑफिस में ट्रेनिंग होती हैं-
1. इसमें 21 दिनों की बेसिक ट्रेनिंग होती हैं यह ट्रेनिंग ED के दिल्ली हेड ऑफिस में होती हैं |
2. ट्रेनिंग के दौरान सर्च ऑपरेशन से सम्बंधित मूलभूत और तकनीक सिखाये जाते हैं ताकि आप प्रभावी तरीके से सर्च ऑपरेशन कर पाए|
3. इसके अंतर्गत इन्वेस्टीगेशन के कई सारे तरीके सिखाये और कराये जाते हैं
4. इसके अलावा महत्वपूर्ण कानूनी विषयों से अवगत कराया जाता हैं
5. ट्रेनिंग के दौरान आपको पूरी सैलरी मिलती हैं
असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर का ट्रान्सफर-
इस पोस्ट के अंतर्गत हर तीन वर्ष में ट्रान्सफर होते रहते हैं लेकिन आपको ट्रान्सफर के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि देश में इसके सीमित संख्या में कार्यालय हैं और वे राष्ट्रीय और राज्य की राजधानियों में स्थित हैं। इसलिए, आपको Z-सिटी या दूर के क्षेत्रो में ट्रान्सफर के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आम तौर पर, ट्रान्सफर के बाद, आप अगले 3 वर्षों तक परेशान नहीं होंगे। इसका मतलब है कि आपको एक जगह पर कम से कम 3 साल तक रहने का मौका मिलता है।
सोशल स्टेटस-
वर्तमान समय में यह पोस्ट समाज में चर्चित पद हैं गाँव और शहरो में इस पोस्ट को बड़े सम्मान के नजरो से देखते हैं हर दुसरे दिन ED से सम्बंधित खबरे न्यूज़ में देखने को मिलती रहती हैं कि ED ने आज इस बड़े नेता या उद्योगपति को अरेस्ट कर लिया हैं| इस पोस्ट के अंतर्गत आपको वर्दी नहीं मिलती हैं , लेकिन फिर भी यह सामाजिक सम्मान बड़े स्तर पर उत्पन्न करता है। बेहतर पद (पदोन्नति के बाद) अधिक शक्ति होगी, क्योंकि प्रवर्तन विभाग बहुत सारे पैसे और महत्वपूर्ण लोगों के साथ काम करता है।
निष्कर्ष – यह पोस्ट अपने आप में बड़ा और सम्मानित पद हैं आज एसएससी बैंक या रेलवे की तैयारी करने वाला हर छात्र इस पद के ओंर आकर्षित हैं क्योकि इस पद से हमें जो सोशल स्टेटस मिलता हैं वो और किसी पद से नहीं मिलती हैं तेज प्रमोशन, अच्छी सैलरी, सोशल स्टेटस, हाई लेवल फील्ड कार्य देख कर कोई भी छात्र इस पद की तरफ आकर्षित हो सकता हैं मुझे उम्मीद हैं कि आप भी जल्द जल्द इस पद को प्राप्त करने में सफलता करेंगे Best of Luck !
SSC CHSL 2024, तैयारी कैसे करे, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, बुक लिस्ट, सैलरी
SSC Reasoning Ki Taiyari Kaise Kare, बुक लिस्ट, ऑनलाइन टीचर्स, बेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स
FAQs-
1. ED का फुल फॉर्म क्या हैं?
Ans- ED का पूरा नाम Enforcement Directorate हैं |
2. ED में ऑफिसर कैसे बने?
Ans- ED में ऑफिसर बनाने के लिए आपको एसएससी cgl की परीक्षा देनी पड़ती हैं इसके द्वारा हमें असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर का पद मिलता हैं |इस परीक्षा में दो चरण होते हैं टियर-1 और टियर-2 | यह परीक्षा वैकल्पिक और कंप्यूटर आधारित परीक्षा होती हैं |
3. क्या ED ऑफिसर को वर्दी मिलती हैं?
Ans- नहीं | ED ऑफिसर को वर्दी नहीं मिलती हैं लेकिन सोशल स्टेटस बहुत अधिक होती हैं|
4. ED (Enforcement Directorate) का headquarters कहाँ स्थित हैं ?
Ans- इसका headquarters नई दिल्ली में हैं |
5. क्या असिस्टेंट एन्फोर्समेंट ऑफिसर की नौकरी गर्ल्स के लिए सही हैं ?
Ans- यह पद अपने साथ बहुत सम्मान और जिम्मेदारी लाता हैं, यह 9 से 5 बजे तक का जॉब होता हैं लेकिन आपको रात के 12 बजे भी बुलाया जा सकता हैं यदि आपको इस नौकरी की टाइमिंग से कोई परेशानी नहीं हैं और आपको फील्ड जॉब पसंद हैं तो गर्ल्स भी इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं|