Dream 11 से पैसे कैसे कमाए : IPL 2025

Introduction- (Dream 11 से पैसे कैसे कमाए)

Hello दोस्तों, मैं इस ब्लॉग में Dream 11 से पैसे कैसे कमाए कमाए जाते हैं इसी के ऊपर डिटेल में बताने वाला हू| ड्रीम 11 से हर रोज़ लाखो लोग पैसा बनाते हैं बहुत सारे लोग Dream 11 से पैसे कैसे कमाए youtube और गूगल पर सर्च करते रहते हैं इसीलिए मैंने आपके लिए यह ब्लॉग बहुत रिसर्च करके और खुद के अनुभव को ध्यान में रख कर बनाया हैं बस आपको इसके लिए कड़ी मेहनत, क्रिकेट के बारे में अच्छी जानकारी और थोड़ी सी किस्मत की भी जरुरत होती हैं

Dream 11 से पैसे कैसे कमाए
Dream 11 से पैसे कैसे कमाए

About Dream 11

इस App की शुरुआत 2008 में हर्ष जैन और भवित शेठ ने की थी इस App की लोकप्रियता इतनी तेजी बढ़ रही है की आज इसके 5 Crore से भी अधिक एक्टिव user हैं  इसमें आप Cricket, Football, Hockey, Basketball, Kabaddi आदि गेम खेल सकते हैं आपको जो गेम खेलना हैं उस सेक्शन में जा कर उस खेल की टीम बनाकर पैसा लगा कर खेल सकते हैं जैसे यदि क्रिकेट खेलना हैं तो क्रिकेट के आप्शन पर क्लिक कर के upcoming matches की लिस्ट देख सकते हैं और उस पर पैसा लगा कर खेल सकते हैं

Team बनाते समय किन किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए ?

Cricket के किसी लीग में टीम बनाते समय कुछ बातो को ध्यान में रखना जरुरी रहता हैं

 टीम Lineups-

टीम बनाने से पहले आपको दोनों टीम के मैच में  announce खिलाडियों को देख ले| अगर आप किसी ऐसे प्लेयर को सेलेक्ट कर लेते हैं जो नहीं खेल रहा हैं तो आपको उस खिलाडी का कोई पॉइंट नहीं मिलेगा इस से आपकी टीम में केवल 10 ही खिलाडी रह जायेंगे जो आपको पॉइंट दिला पाएंगे

प्लेयर क्रेडिट पॉइंट-

आपको जिस भी खिलाडी को अपने टीम में रखना हैं उन सबका क्रेडिट देख ले क्योकि टीम बनाने के आपको सिर्फ 100 पॉइंट मिलेंगे इन्ही पॉइंट का उपयोग करके आपको दोनों teams से प्लेयर सेलेक्ट करके 11 की टीम बनाना रहता हैं

Limited प्लेयर सिलेक्शन From One टीम-

आप एक टीम से ज्यादा से ज्यादा 7 प्लेयर सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे- इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच हो रहा हैं तो आप इंडिया से अधिकतम 7 प्लेयर ले सकते हैं

Captain-

आप टीम बनाते समय ऐसे प्लेयर को कप्तान बनाये जो अच्छा खेल रहा हैं क्योकि कप्तान को 2 गुना अधिक पॉइंट मिलते हैं जैसे- यदि आपके टीम में विराट कोहली हैं तो उसे कप्तान बनाये क्योकि जो भी पॉइंट विराट कोहली से मिलेंगे वो double हो जायेंगे

Vice-Captain-

Vice-Captain भी अच्छे खिलाडी को बनाये इस से आपको हर पॉइंट का 1.5 पॉइंट मिलेंगे

Master Strategy- (Dream 11 से पैसे कैसे कमाए)

ड्रीम 11 हमें पैसा कमाने का मौका देता हैं लेकिन हमें ध्यान रखना पड़ेगा की हमेसा सफलता मिलना मुश्किल हैं अगर सटीक स्किल, जानकारी और खेल की समझ का प्रयोग किया जाये तो सफल होनी की सम्भावना बढ़ जाती हैं आज करोडो लोग Dream 11 से पैसा कमाने के लिए सोचते रहते हैं सही Strategy न मिलने की वजह से अपना बहुत सारा रूपया बेकार कर देते हैं इसी लिए मैं आपके लिए बहुत रिसर्च करके Master Strategy लेकर आया हू|

Research और Knowledge-

जिस भी खेल में आपको इंटरेस्ट हैं उस खेल से सम्बंधित  सभी विषयो पर   understanding विकसित करे जैसे- यदि आपको क्रिकेट में ज्यादा इंटरेस्ट हैं तो आपको सभी खिलाडियों के वर्तमान प्रदर्शन, खिलाडियों की injury, टीम की रणनीति और अन्य तथ्यों पर आपको updated  रहना पड़ेगा यह आपको एक सही fantasy टीम बनाने मे बहुत मददगार  साबित होगा

मैच Condition का विश्लेषण करे –

टीम बनाने से पहले आप पिच की कंडीशन, weather, टीम  कम्पोजीशन, Recent फॉर्म, Head-to-Head रिकार्ड्स, और अन्य मैच से जुड़े तथ्यों का विश्लेषण करके सही खिलाडियों का चुनाव करके एक सही टीम बना सकते हैं

Balance टीम बनाये-

Balance बनाने के लिए आपको खिलाडयों का सिलेक्शन बहुत सोच समझकर करना चाहिए आपको Balance टीम बनाने की लिए सही सिलेक्शन जैसे दोनों तरफ से लगातार फॉर्म में रहने वाले प्लेयर्स और खेल को change कर देने वाले खिलाडियों को रखना चाहिए

टीम news और Updates पर नजर बनाये रखे-

मैच के पहले के updates जैसे Injuries, प्लेयर Rotation, और टीम की रणनीतियों को ध्यान में रखे यह इनफार्मेशन आपकी टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण और गेम changing साबित हो सकती हैं और आप के गेम जीतने की संभावना भी बढ़ सकती हैं

क्रेडिट points को सही तरह से इस्तेमाल करे-

ड्रीम 11 आपको टीम बनाने के लिए 100 क्रेडिट points देता हैं जिसका आपको सही से इस्तेमाल करते हुए टीम बनाना चाहिए  100 क्रेडिट points को आपको दोनों टीम के Current फॉर्म में रहने वाले प्लेयर्स और गेम changing प्लेयर्स पर खर्च करना चाहिए ऐसे किसी  प्लेयर पर क्रेडिट न खर्च करे जो न खेल रहा हो या बिलकुल भी फॉर्म में नहीं हैं

सोच समझ कर कांटेस्ट ज्वाइन करे –

Dream 11 आपको मेगा लीग , हेड to हेड , Small लीग जैसे बहुत सारे कांटेस्ट के फोर्मट्स उपलब्ध करवाता हैं कोई भी कांटेस्ट लगाने से पहले आपको एंट्री फीस, Number of Participants और Prize Distribution को समझते हुए ही कांटेस्ट को ज्वाइन करना चाहिए यदि आप अपनी जीत की chances बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कम participants वाले लीग को ज्वाइन करना चाहिए जैसे- 15, 50, 100 लोग वाले league,  हेड to हेड आदि लीग को ज्वाइन करना चाहिए

समझदारी से खेले –

Dream11 खेलने से पहले आप अपना बजट निश्चित कर ले उसी बजट के अन्दर ही Dream 11 पर पैसे लगाये जिससे आपका  Dream 11 पर ज्यादा पैसा बर्बाद न हो क्योकि Fantasy गेम्स Risky गेम्स होते है

अनुभवों से सीखे-

हर मैच के बाद आप अपने परफॉरमेंस को चेक करे और अपने टीम सिलेक्शन को समझने की कोशिश करे आपने टीम सिलेक्शन में कहा कहा गलतिया की है उसको को नोट करके रखे इससे आगे आने वाले मैचो में उन गलतियों को ध्यान में रखते हुए टीम बनाये |

याद रखे Dream11 में success बहुत सारे फैक्टर्स पर depend करता हैं जैसे खिलाडियों के प्रदर्शन , Luck, और टीम बनाने की Skill |

Note– Dream11 एप गेम खेलने में वित्तीय जोखिम शामिल हैं इसकी लत लग सकती हैं कृपया आप अपने जोखिम पर इस एप पर खेले|

एसएससी की तैयारी कैसे शुरू करे  : एसएससी CGL 2024

12 वी के बाद पैसे कैसे कमाए : बेस्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन नौकरिया

FAQs

Q1- Dream 11 क्या हैं ?

Ans- यह एक Fantasy गेम हैं जिस पर आप खेल कर बहुत पैसा  कमा सकते हैं इसकी शुरुवात 2008 में हुए थी आज यह लोकप्रिय गेम बन चुका हैं IPL के समय करोडो लोग अपनी अपनी टीम बनाकर जीत रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं

Q2- Dream  11 App कैसे डाउनलोड करे ?

Ans- Dream 11 आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलता हैं इसको डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.dream11.com पर जाना पड़ेगा यहाँ से आप आसानी से App को डाउनलोड कर सकते हैं |

Q3- क्या वास्तव में Dream 11 से पैसा कमाया जा सकता हैं ?

Ans- हाँ| यदि आप सही स्ट्रेटेजी से खेलते हैं और मेरा बताया गया तरीका अपनाते हैं तो आपके जीत की सम्भावना बढ़ सकती हैं|

 

Leave a Comment