SSC GD ki taiyari kaise kare : सम्पूर्ण जानकारी, Best Tips, सैलरी, वर्क प्रोफाइल

Introduction-

हेल्लो दोस्तों, इस ब्लॉग के अंतर्गत एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया गया हैं भारत में बहुत से अभ्यर्थी रक्षा और पुलिस क्षेत्र में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं एसएससी जीडी परीक्षा एसएससी द्वारा आयोजित की जानी वाली लोकप्रिय प्रतियोगी परीक्षा हैं प्रत्येक वर्ष लाखो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं जिसमे कुछ ही चयनित पाते हैं और बहुत से अभ्यर्थी असफल हो जाते हैं असफलता का सबसे बड़ा कारण हैं कि उनकी तैयारी में कुछ न कुछ आभाव रह जाता हैं इस ब्लॉग के अंतर्गत SSC GD ki taiyari kaise kare के सम्बन्ध में ठोस जानकारी दी जाएगी |

SSC GD ki taiyari kaise kare
SSC GD ki taiyari kaise kare

Table of Contents

एसएससी जीडी क्या हैं –

इस परीक्षा के द्वारा गृह मंत्रालय के अधीन सशस्त्र बलो में कांस्टेबल पद के लिए अभ्यर्थियो की भर्ती एसएससी द्वारा की जाती हैं यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की  जाती हैं एसएससी जीडी कांस्टेबल मैट्रिक लेवल की परीक्षा होती हैं इसके द्वारा सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA), राइफलमैन, सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की जाती हैं |

एसएससी जीडी के लिए पात्रता मानदंड –

शैक्षणिक योग्यता-

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या सरकारी शैक्षणिक संसथान से स्नातक की डिग्री या 10वी पास होना चाहिए

आयु सीमा –

एसएससी जीडी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए

शारीरिक मानक –

एसएससी जीडी की परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले बताये गए टेबल अनुसार अपने शारीरिक मानक की जाँच करले –

  1. पुरुष के लिए ऊंचाई 170 सेंटीमीटर और छाती 80 सेंटीमीटर होनी चाहिए (5 सेंटीमीटर का न्यूनतम फुलाव)
  2. महिला के लिए ऊंचाई 157 सेंटीमीटर

एसएससी जीडी सिलेक्शन प्रोसेस-

एसएससी जीडी परीक्षा को पास करने के लिए आपको तीन चरणों से होकर गुजरना रहता हैं

  •  लिखित परीक्षा -यह 100 अंको का वस्तुनिष्ठ पेपर होता हैं
  • शारीरिक मानक परिक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परिक्षण (PET)
  • चिकित्सीय परीक्षा (मेडिकल)

एसएससी जीडी पाठ्यक्रम-

(SSC GD ki taiyari kaise kare)- एसएससी जीडी की तैयारी करने से पहले आपको सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप सभी विषयों को अच्छे से तैयार कर पाएंगे

सामान्य जागरूकता –

  • विज्ञानिक अविष्कार
  • पुरुष्कार और सम्मान
  • महत्वपूर्ण तिथियां
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • अर्थव्यवस्था
  • भारतीय/विश्व इतिहास
  • सामान्य राजनीति

सामान्य बुद्धि और तर्क –

  • समानताएँ
  • समानताएं और अंतर
  • स्थानिक दृश्य
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • दृश्य स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • संबंधों की अवधारणाएँ
  • अंकगणितीय तर्क और आलंकारिक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  • गैर-मौखिक श्रृंखला
  • आकृति वर्गीकरण
  • कोडिंग और डिकोडिंग

प्रारंभिक गणित –

  • संख्या प्रणाली (सांख्य प्रणाली)
  • संख्याओं से संबंधित समस्याएं
  • पूर्ण संख्याओं की गणना (पूर्ण संख्या की गणना)
  • दशमलव और अंश (दशमलव और अंश)
  • संख्याओं के बीच संबंध
  • मौलिक अंकगणितीय संचालन (मौलिक अंकगणितीय संचालन)
  • प्रतिशत (प्रतिशतक)
  • अनुपात और अनुपात
  • औसत
  • ब्याज (ब्याज)
  • लाभ और हानि (लाभ और हानि)
  • छूट
  • मेन्सुरशन
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • अनुपात और समय
  • समय और कार्य (Time and Work)

अंग्रेजी/हिंदी-

  • रिक्त स्थान भरें
  • शब्दावली
  • व्याकरण
  • मार्ग
  • एक-शब्द प्रतिस्थापन
  • समझ लेखन
  • वाकया निर्माण
  • परा जम्बल
  • पर्यावाची /विपरीतार्थ

SSC जीडी परीक्षा पैटर्न –

(SSC GD ki taiyari kaise kare)-एसएससी जीडी परीक्षा एसएससी द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाती हैं यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ होती हैं इसके अंतर्गत चार विषय हैं

  • सामान्य बुद्धि और तर्क
  • सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
  • प्रारंभिक गणित
  • अंग्रेजी/ हिंदी
विषय प्रश्नों की संख्या अंक समय
सामान्य बुद्धि और तर्क 20 40 60 मिनट्स
सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 20 40
प्रारंभिक गणित 20 40
अंग्रेजी/हिंदी 20 40
कुल 80 160

 

  • एसएससी जीडी की इस परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे
  • प्रत्येक विषय के 20 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होगा
  • हर गलत प्रश्न के लिए 0.50 अंक काट लिए जायेंगे
  • यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ में आयोजित की जाएगी

शारीरिक मानक परिक्षण  (PST) –

एसएससी जीडी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले इस परीक्षा के लिए अवश्यक शारीरिक मानक परिक्षण की जाँच कर ले –

ऊंचाई –

  • पुरुष के लिए 170 सेंटीमीटर
  • महिला के लिए 157 सेंटीमीटर

छाती –

1. पुरुष के लिए 80 सेंटीमीटर और 5 सेंटीमीटर का न्यूनतम फुलाव

एसएससी जीडी कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)-

शारीरिक मानक परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को PST के लिए बुलाया जायेगा इस परीक्षा के अंतर्गत महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थियो की परीक्षा ली जाएगी

इस परीक्षा के अंतर्गत दौड़ परिक्षण का विवरण निम्न लिखित हैं –

  • पुरुष उम्मीदवार को 24 मिनट्स में 5 किलोमीटर
  • महिला उम्मीदवार को 8 मिनट में 1.6 किलोमीटर

मेडिकल परिक्षण –

PST पास करने के बाद उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा मेडिकल परिक्षण में फेल होने पर उम्मीदवार इस पद के लिए पत्र नहीं रह पायेगे

इस दौरान अभ्यर्थियो का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जायेगा

एसएससी जीडी की सैलरी –

एसएससी जीडी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियो में सैलरी जानने के लिए बहुत उत्सुकता रहती हैं अभ्यर्थी एसएससी जीडी की सैलरी और भत्तो से एक समृद्ध और सुरक्षित भविष्य की उम्मीद रखते हैं-

एसएससी जीडी कांस्टेबल सातवे वेतन आयोग के अनुसार 21700 से 69100/- रुपये का बेसिक पे (पे बैंड-1) होता हैं –

  • बेसिक सैलरी – 21700/-
  • परिवहन भत्ता (TA)- 1224/-
  • मकान किराया भत्ता (HRA)- 2538/-
  • महगाई भत्ता (DA)- 434/-
  • कुल कमाई-  25896/-
  • कटौती ( CGHS, CGEGIS, NPS)- 2369/-
  • Inhand सैलरी – 23527/-

यह सैलरी जिस सिटी में आपकी ड्यूटी हैं वहां पर निर्भर करती हैं सामान्यतः एक जीडी कांस्टेबल को 25000/- से 30000/- प्रारंभिक सैलरी मिलती हैं |

एसएससी जीडी कांस्टेबल के कार्य-

(SSC GD ki taiyari kaise kare)-एसएससी जीडी कांस्टेबल के अंतर्गत  कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पद होते हैं। एक एसएससी जीडी  कांस्टेबल को देश की आन्तरिक सुरक्षा, वीआईपी लोगों को सुरक्षा, शांति बनाए रखना, देश के लोगो में सुरक्षा की भावना को विकसित करना आदि कार्य शामिल होते है।

  1. एसएससी जनरल ड्यूटी ( जीडी) कांस्टेबल की जॉब प्रोफाइल में प्रारंभ में गार्ड या एस्कॉर्ट की ड्यूटी करनी रहती हैं
  2. उप-निरीक्षक और सहायक उप-निरीक्षक की अनुपस्थिति में सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल को कार्यो का प्रबंधन करना रहता हैं
  3. जीडी कांस्टेबल थाना incharge के निर्देशों का पालन करते हुए उनकी देखरेख मेंअपने कर्तव्यों को पूरा करते हैं
  4. इसके अलावा , जीडी कांस्टेबलों को जांच के लिए मामले भी मिल सकते हैं
  5. एसएससी जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबलों को बहुत सारे  कर्तव्य और जिम्मेदारियां निभाना रहता हैं  उन्हें 24 घंटे  उपलब्ध रहना पड़ता हैं |

छह महीने में एसएससी जीडी कैसे पास करे-

(SSC GD ki taiyari kaise kare)-एसएससी जीडी परीक्षा हर वर्ष आयोजित होती  हैं एसएससी जीडी  के लिए देश भर से आवेदन आते हैं इसलिए इस परीक्षा में बहुत प्रतियोगिता रहती हैं अगर सही बुक्स और गाइडेंस से तैयारी की जाये तो पहले प्रयास में इस परीक्षा को पास किया जा सकता हैं अतः एसएससी जीडी कांस्टेबल को छह महीने में क्रैक करने के लिए निम्न बातो का ध्यान रखे

1. Syllabus का अवलोकन करे –

तैयारी शुरू करने से पहले  आपको सिलेबस का अवलोकन कर लेना चाहिए ताकि आपको सिलेबस का आईडिया लग जाये कि इस परीक्षा में क्या क्या पूछा जाता हैं और कौन कौन से विषय इसके अंतर्गत आते हैं |

2. सही कोचिंग का चुनाव करे-

सिलेबस समझने के बाद कोचिंग  का चुनाव करना अतिअवश्यक हैं इसके माध्यम से आप अपना सिलेबस पूरा करेंगे यदि आपको सभी विषयों की कोचिंग नहीं करनी हैं तो आप किसी एक या दो विषय की कोचिंग कर सकते हैं |

3. टीचर का चयन कैसे करे-

एसएससी जीडी की तैयारी के लिए बहुत से टीचर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध हैं अगर आपके आस पास कोई  एसएससी का टीचर नहीं हैं तो ऑनलाइन माध्यम का चुनाव करे इसके लिए आप youtube का सहारा ले सकते हैं जहाँ हर टीचर  की कई सारी विडियो आपको मिल जाएगी  वहा से आप टीचर के पढ़ाने के तरीके को देख कर निर्णय ले सकते हैं कि आपको किस  टीचर से कोचिंग करनी हैं |

3. ज्यादा से ज्यादा सेल्फ स्टडी करे-

यह तैयारी का ऐसा तरीका हैं जो आपको पहले प्रयास में परीक्षा पास करवा सकता हैं कोचिंग के साथ-साथ  कम से कम 4-5 घंटा  सेल्फ स्टडी  करे  और सभी विषय को थोडा-थोडा समय दे |

4. अभ्यास और रिविजन पर ध्यान दे-

कुछ भी नया पढने से पहले पिछले सभी चैप्टर्स का अच्छे से दोहराते रहे और पिछले वर्ष के प्रश्नों से अभ्यास करे |

5. पिछले वर्ष  के सवालो पर ज्यादा ध्यान दे-

तैयारी के दौरान जितना हो सके पिछले वर्ष के सवालो से  बार-बार अभ्यास करे एसएससी जैसे परीक्षा में पिछले वर्ष के सवालो  पर ज्यादा ध्यान दिया जाता हैं बार बार प्रश्न रिपीट होते रहते हैं अगर आप पिछले 10 वर्ष के सवालो को अच्छे से तैयार कर लेते  हैं तो आपकी 90% तैयारी हो जाएगी अतः आप जितना हो सके पिछले वर्ष के सवालो से तैयारी करे |

6. PST और PET-

एसएससी जीडी की तैयारी करने वाले छात्र लिखित परीक्षा के साथ साथ PST और PET की भी तैयारी करते रहे इस परीक्षा के लिए निर्धारित मानक के अनुसार दौड़ की तैयारी करे अगर आपने पहले दौड़ की तैयारी नहीं किया है तो सुबह और शाम दौड़ का अभ्यास शुरू कर दे जिससे परीक्षा से पहले दौड़ की तैयारी हो जाये इसके अतिरिक्त ऊंचाई और छाती के फुलाव का भी अभ्यास करे |

UPSSSC JE भर्ती 2024 : 4016 पद , सैलरी, योग्यता, तैयारी कैसे करे, Best Strategy

6 महीने में एसएससी CGL की मैथ्स कैसे तैयार करे

FAQs-

1. एसएससी जीडी क्या होता हैं ?

Ans- एसएससी जीडी कांस्टेबल सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय सुरक्षा बल, असम राइफल्स, सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा में सामान्य ड्यूटी का पद हैं यह परीक्षा एसएससी द्वारा आयोजित की जाती हैं

2. एसएससी जीडी कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती हैं?

Ans- एसएससी जीडी कांस्टेबल ग्रेड पे 2000/- की जॉब हैं इसमें 25000/- से 30000/- प्रारंभिक सैलरी मिलती हैं

3. एसएससी जीडी परीक्षा का परीक्षा पैटर्न क्या हैं ?

Ans- एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न अंतर्गत चार विषय होते हैं

  • सामान्य बुद्धि और तर्क
  • सामान्य जागरूकता और सामान्य ज्ञान
  • प्रारभिक गणित
  • अंग्रेज़ी/हिंदी

इसके बाद PST और PET का परीक्षण होता हैं फिर अंत में मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाता हैं |

4. एसएससी जीडी से क्या बनते हैं ?

Ans- एसएससी  जीडी के द्वारा सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय सुरक्षा बल, असम राइफल्स, सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय जांच एजेंसी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा  में सामान्य ड्यूटी हेतु कांस्टेबल के पद पर चयनित किया जाता हैं |

5.एसएससी जीडी कांस्टेबल क्या कार्य करते है ?

Ans- एसएससी जनरल ड्यूटी ( जीडी) कांस्टेबल की जॉब प्रोफाइल में प्रारंभ में गार्ड या एस्कॉर्ट की ड्यूटी करनी रहती हैं इसके अलावा उप-निरीक्षक और सहायक उप-निरीक्षक की अनुपस्थिति में सामान्य ड्यूटी कांस्टेबल को कार्यो का प्रबंधन करना रहता हैं |

Leave a Comment