UPSSSC JE भर्ती 2024 –  उत्तर प्रदेश में बम्पर भर्ती

UPSSSC JE 2024 अंतर्गत 4016 पद भरे जायेंगे | इसका आवेदन www.upsssc.gov.in पर कर सकते हैं

UPSSSC JE 2024 अंतर्गत 4016 पद भरे जायेंगे | इसका आवेदन www.upsssc.gov.in पर कर सकते हैं

इसका आवेदन 7 मई 2024 से शुरू हो जायेगा आवेदन की आखरी तारीख 7 जून हैं

14 जून 2024 को आवेदन में हुए गलतियों को सुधार सकते हैं

सामान्य /ओबीसी/SC/ST/EWS सबके लिए आवेदन फीस 25/- रुपये हैं

अभ्यर्थियों के पास या तो इंटरमीडिएट प्रमाणपत्र के साथ सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में चार साल की बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।

18-28 आयु वर्ग के लोग इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं|

इसके सिलेक्शन process में तीन स्टेप्स हैं प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन |

इसका ग्रेड पे 4200/- हैं इसमें प्रारंभिक वेतन 50-55 हज़ार मिलेगा |