Coco Cola की एजेंसी कैसे ले : सम्पूर्ण जानकारी

Intoduction : (Coco cola की एजेंसी कैसे ले)

आज हम अपने इस ब्लॉग में बात करने वाले हैं कि Coco Cola की एजेंसी कैसे ले इसके लिए किस किस चीज़ की requirement होगी, कितनी इन्वेस्टमेंट करनी होगी, कितनी जगह की जरुरत होगी इसमें आप कैसे Apply कर सकत हैं ,कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी, कंपनी कितने परसेंट मार्जिन देगी और कितना प्रॉफिट बनेगा इस ब्लॉग के अन्दर हम आज इन्ही सब पॉइंट्स पर डिटेल में चर्चा करेंगे|

Coco Cola की एजेंसी कैसे ले
Coco Cola की एजेंसी कैसे ले

Coco Cola कंपनी –

कोको कोला एक इंटरनेशनल beverage कम्पनी हैं जो दुनिया के अन्दर बहुत बड़े स्केल पर बिज़नस करती हैं यह कंपनी दुनिया के  अन्दर 160 से अधिक अपने प्रोडक्ट्स के साथ और 200 से अधिक देशो में अपना बिज़नेस कर रही हैं और कंपनी के पास एक बहुत बड़ा कस्टमर base हैं कंपनी बहुत सारे प्रोडक्ट्स बनाती हैं जैसे- बहुत सारे corbonated प्रोडक्ट्स ,स्पोर्ट्स ड्रिंक, जूस, कॉफ़ी, tea ऐसे बहुत सारे प्रोडक्ट्स कंपनी बनती हैं इसके साथ ही कई सारे subsidiary कंपनी के साथ मिल कर काम भी करती हैं कंपनी के पास बहुत बड़ा Dealers का नेटवर्क हैं इसके माध्यम से वह अपने प्रोडक्ट्स को कस्टमर तक पंहुचा कर कस्टमर base expand कर रही हैं|

Coca Cola ब्रांड के अंतर्गत आने वाले प्रोडक्ट्स –

Coco cola कंपनी की एजेंसी लेने से पहले यह जान लेना जरुरी रहता हैं की इसमें कौन कौन से प्रोडक्ट्स आते हैं

Coca Cola – कोल्ड ड्रिंक

Sprite- कोल्ड ड्रिंक

Fanta Apple Delite- फ्रूट beverage

Maaza- फ्रूट ड्रिंक

Limca- कोल्ड ड्रिंक

Fanta- कोल्ड ड्रिंक

Thums Up- कोल्ड ड्रिंक

Coco cola एजेंसी के लिए जरुरी चीज़ ?

धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ाना चाहती हैं जिसके लिए कंपनी अलग अलग डीलर भी बना रही हैं अलग अलग जगह पर | कोई भी व्यक्ति जिसको भी अपना बिज़नेस शुरू करना हैं वह कोका कोला कंपनी के साथ जुड़ कर डीलरशिप या एजेंसी ले सकता हैं

अगर आप कोका cola कंपनी की एजेंसी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित चीज़ की जरुरत पड़ेगी-

निवेश (लगभग 15 से 25 लाख रुपये)-

आपको जितना बड़ा बिज़नस शुरू करना हैं उतने ही ज्यादा पैसो की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन एक माध्यम आकार का बिज़नस शुरू करना हैं तो आपको 15 से 20 लाख रुपये की आवश्यकता होती हैं  जिस से आप अच्छा पैसा बना सकते हैं

गोडाउन (400 से 1000 square feet)-

यदि आपको माध्यम आकार का बिज़नस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको 400 से 1000 square feet के गोडाउन की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आप अपना मॉल स्टोर कर सके|

1 या दो लोडिंग गाड़िया-

आप जितना बड़ा कोल्ड ड्रिंक का बिज़नस सेटअप करेंगे उतने गाडियों की आवश्यकता पड़ेगी यदि आप medium  साइज़ का बिज़नस सेटअप कर रहे हैं तो मॉल को रिटेलर तक पहुचने के लिए कम से कम 1 या दो गाडियों की जरुरत पड़ेगी ताकि आप हर रिटेलर तक अपनी पहुच बना सके जितनी जल्दी आप मॉल की डिलीवरी करेंगे उतना ही रिटेलर खुश होगा और आपकी डिमांड भी बढ़ेगी|

वर्कर (Manpower)-

माध्यम आकार के बिज़नस के लिए आपको 3 से 4 लोगो की आवश्यकता होगी जो आपके मॉल को रिटेलर तक पहुचाने में आपकी मदद करेगा| 1 या दो ड्राईवर होगे, 2 लोग मॉल को गाड़ी में लोड करने के लिए होंगे और गोडाउन में मॉल की देख रेख का भी काम करेंगे|

Infrastructure- (Coco Cola की एजेंसी कैसे ले)

बिज़नस सेटअप करने के लिए आप को एक कंप्यूटर जिस पर प्रतिदिन सेल्स की और मिलने वाले ऑर्डर्स की एंट्री की जाएगी इसके साथ AC, प्रिंटर, काउंटर, CCTV, Inverter आदि की भी जरुरत पड़ेगी  इसके साथ आपको विभिन्न प्रकार के माल को रखने के लिए रैक बनवाना पड़ेगा जिससे आप अपने माल को सही से रख सके|

कैसे अप्लाई करे ?

अगर आप कोको cola कंपनी की एजेंसी लेना चाहते हैं तो आप कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर टोल फ्री नंबर ले सकते हैं या एक Contact us का फॉर्म होता हैं उस से अप्लाई कर सकते हैं apply करने के 7 से 15 दिन  में आपके पास company का कॉल आयेगा

  1. Apply करने के लिए सबसे पहले www.coca-cola.com से कोको cola की अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाये
  2. उसके बाद सबसे नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए, वहा आपको Need Help का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे फिर आपको contact us का आप्शन मिलेगा उसपर  क्लिक करे (यदि आप laptop यूजर हैं तो आपको Need Help का आप्शन नहीं मिलगे सीधे contact us का आप्शन मिलेगा |)

3. फिर आपको contact us का एक पेज मिल जायेगा इसमें अपने सारे detail भर कर अप्लाई कर सकते हैं फिर आपके पास कंपनी से 7 से 15 दिन के   अन्दर कॉल या ईमेल आयेगा और कंपनी के द्वारा आगे का process बताया जायेगा

4. यदि आप coca cola के हेल्पलाइन से बात करना चाहते है तो 18002082653 का प्रयोग कर सकते हैं या official ईमेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

यदि आप सीधे contact us वाले फॉर्म पर जाना चाहते हैं तो coca cola contact लिख कर सर्च कर सकते हैं इस से आप सीधे contact us वाले लिंक पर पहुच जायेंगे फिर उस पर क्लिक करके सीधे contact us वाले फॉर्म पर पहुच जायेंगे

Offline तरीका : (Coco Cola की एजेंसी कैसे ले)

यदि आपके एरिया के पास कोई डीलर हैं तो उस से संपर्क करे वह आप को पूरी process बता देगा की आपको कंपनी से कैसे संपर्क करना हैं | यदि वह से आप कंपनी से संपर्क नहीं कर पा रहे तो आप Online तरीका अपना सकते हैं |

Required Documents-

अगर इस तरह का बिज़नस शुरू कर रहे हैं तो आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड ,बैंक अकाउंट,  Address Proof (बिजली का बिल, राशन कार्ड ), जहाँ पर बिज़नस शुरू कर रहे हैं उस प्रॉपर्टी के doucuments या अगर रेंट पर लिया हैं तो उस जगह का  रेंट अग्रीमेंट जैसे डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी

GST और रजिस्ट्रेशन –

डीलरशिप लेने के लिए आपको GST रजिस्ट्रेशन की भी आवश्यकता होगी इसके साथ ही आपको FSSAI में रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा

Profit और margin –

Profit आपके सेल पर निर्भर करेगा जितना ज्यादा आपकी सेल होगी उतना ज्यादा आपकी profit बनेगी इसमें कंपनी सामान्यतः 10-15% का margin देती हैं कुछ प्रोडक्ट्स पर आपको 3 से लेकर 20% तक margin मिल जाता हैं अलग अलग प्रोडक्ट पर अलग अलग margin मिलता हैं

Target customer-

हमें ऐसे कस्टमर को खोजना होगा जो बड़े मात्रा में मॉल को खरीदेंगे, जो लोकल रिटेलर हैं उन पर फोकस रखना होगा कैटरिंग इंडस्ट्री जो बड़े लेवल पर माल को खरींगे आपके एरिया के होटल , रेस्टोरेंट  से भी आर्डर ले सकते हैं स्कूल और कॉलेज की कैंटीन में भी इसकी सप्लाई कर सकते हैं  रेलवे स्टेशन और बस स्टॉप पर बड़ी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक सेल होती हैं तो वहा के लोकल दुकानों को माल बेच सकते हो|

निष्कर्ष- गर्मी के मौसम में कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल बड़े मात्रा में होता हैं शादी विवाह, रेलवे स्टेशन , बस स्टैंड, कॉलेज स्कूल की कैंटीन, लोकल दुकानों जैसे स्थानों पर कोल्ड ड्रिंक बड़ी मात्रा में बेचीं जाती हैं इस लिए कोका cola की एजेंसी लेकर बिज़नस शुरु करने से आप गर्मी के मौसम में अच्छी कमाई कर सकते हैं | अगर आपको मेरी जानकारी अच्छी लगी हैं तो कमेंट और शेयर करे| धन्यवाद

Dream 11 से पैसे कैसे कमाए : IPL 2024

SSC ki taiyari kaise shuru kare : SSC CGL 2024

12वी के बाद पैसे कमाने के आसान तरीके : Best Online और Offline Jobs

FAQs

1. Coco Cola कंपनी की डीलरशिप कैसे ले ?

Ans- इसके लिए आप Coco Cola कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट का  प्रयोग कर सकते हो cola cola contact लिख कर सर्च करते ही आपको contact us का एक लिंक मिल जायेगा जिस पर क्लिक करते ही सीधे contact us के पेज पर पहुच जायेंगे सब डिटेल भर देने के 7 से 15 दिन के अन्दर आपके पास कंपनी का कॉल या ईमेल आएगा |

2. Coca cola में कौन सी गैस भरी जाती हैं ?

Ans- Coca cola में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस भरी जाती हैं जिसकी वजह से कोल्ड ड्रिंक में झाग बनते हैं |

3. Coco cola में कितना margin या profit मिलता हैं ?

Ans- Coco cola कंपनी से सामान्यतः 10 से 15 प्रतिशत तक margin मिलता हैं किसी किसी प्रोडक्ट पर 20 प्रतिशत तक margin मिल जाता हैं

4. Coco cola कंपनी का मालिक कौन हैं और  किस देश की कंपनी  हैं ?

Ans- James Quincey इसके मालिक हैं यह कंपनी अमेरिका की हैं

Leave a Comment