Introduction-
हेल्लो दोस्तों , इस ब्लॉग के माध्यम से मैंने आपको UP Police की तैयारी कैसे करे? से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया हैं| वर्तमान समय में 12 पास अधिकतर स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी में लगा हुआ हैं कोई एसएससी की तैयारी कर रहा हैं तो कोई रेलवे की, ऐसे ही बहुत सारे अभ्यर्थी UP पुलिस की तैयारी कर रहे ताकि UP पुलिस में कांस्टेबल का पद प्राप्त कर सके| कम्पटीशन इतना ज्यादा हो गया हैं कि सही तैयारी नहीं होने पर सफलता से दूर रह जाते हैं कम्पटीशन के दौर में आपको सिलेक्शन के लिए सभी विषयो को अच्छे से तैयार करना पड़ेगा |
UP Police की तैयारी कैसे करे-
UP पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाती हैं वर्तमान में UP पुलिस की भर्ती नियमित रूप से नहीं होती हैं इस वजह से बच्चो को बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं अतः बहुत सारे UP पुलिस की तैयारी करने वाले छात्र की आयु समाप्त हो जाती हैं|
इस परीक्षा में आपको चार चरणों से होकर गुजरना रहता हैं-
- लिखित परीक्षा
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- शारीरिक माप
- शारीरिक दक्षता
UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023-
UP पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा यह परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाती हैं 2023 में भर्ती बोर्ड द्वारा 60244 पद भरने के लिए vacancy निकली गयी थी 17, 18 फ़रवरी 2024 में इसकी परीक्षा आयोजित की गयी थी लेकिन पेपर लीक हो जाने से परीक्षा को रद्द कर दिया गया था|
UP police Re-Exam-
UP पुलिस भर्ती 2023 में 60244 पदों के लिए 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इसकी परीक्षा 17,और 18 फ़रवरी को आयोजित की गयी थी लेकिन परीक्षा होने से ठीक पहले पेपर लीक होने की खबर चारो तरफ फ़ैल चुकी थी पहले तो भर्ती बोर्ड ने पेपर लीक की खबर को ख़ारिज कर दिया था बाद में बच्चो के द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया| अभी तक इस परीक्षा को दोबारा आयोजित कराने के लिए कोई नयी तारीख नहीं आयी हैं|
UP पुलिस एडमिट कार्ड –
अभी तक UP पुलिस RE एग्जाम के लिए UP पुलिस भर्ती बोर्ड के द्वारा कोई नयी डेट नहीं आई हैं जैसे ही RE एग्जाम से सम्बंधित कोई खबर आएगी तत्काल आपको सूचना दी जाएगी और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी उपलब्ध करा दिया जाएगा |
UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए योग्यता –
UP पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा अधिसूचना के साथ शैक्षारिक योग्यता की सूचना दे दी गयी हैं इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से 10वी या 12वी पास होना चाहिए
UP पुलिस कांस्टेबल के आयु सीमा-
UP पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की आयु निम्नवत होनी चाहिए-
आयु | पुरुष उम्मीदवार – 18-25 वर्ष
महिला उम्मीदवार – 18-28 वर्ष |
ओबीसी/SC/ST (पुरुष ) | 18-30 वर्ष (5 वर्ष की छूट) |
ओबीसी/SC/ST (महिला) | 18-33 वर्ष (5 वर्ष की छूट) |
शारीरिक मानक परीक्षण-
1. पुरुष अभ्यर्थियों के लिए –
ऊँचाई-
- सामान्य/ओबीसी/SC के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए
- ST के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए
सीना-
- सामान्य/ओबीसी/SC के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम सीना का माप 79 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और कम से कम 84 सेंटीमीटर फुलाने पर
- ST के अभ्यर्थियों के लिए 77 सेंटीमीटर बिना फुलाने पर और कम से कम 82 सेंटीमीटर फुलाने पर होना चाहिए
2. महिला अभ्यर्थियों के लिए –
ऊँचाई-
- सामान्य/ओबीसी/SC के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए
- ST के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए
वजन-
महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम
शारीरिक दक्षता परिक्षण (PET)-
शारीरिक मानक परिक्षण में सफल अभ्यर्थियो को शारीरिक दक्षता परिक्षण में सामिल होना पड़ेगा इसके अंतर्गत निम्न प्रावधान हैं –
- पुरुष अभ्यर्थियो के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट्स में
- महिला अभ्यर्थियो के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट्स में
UP पुलिस लिखित परीक्षा –
UP पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं
- सामान्य ज्ञान
- सामान्य हिंदी
- गणित
- तार्किक क्षमता
1. सामान्य ज्ञान से 38 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता हैं इस प्रकार सामान्य ज्ञान से कुल 76 अंक निर्धारित हैं
2. सामान्य हिंदी से 37 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता हैं इस प्रकार सामान्य ज्ञान से कुल 74 अंक निर्धारित हैं
3. गणित से 38 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता हैं इस प्रकार सामान्य ज्ञान से कुल 76 अंक निर्धारित हैं
4. तार्किक क्षमता से 37 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 2 अंको का होता हैं इस प्रकार सामान्य ज्ञान से कुल 74 अंक निर्धारित हैं
इसप्रकार लिखित परीक्षा से कुल 150 प्रश्न पेपर में पूछे जाते हैं और कुल 300 निर्धारित हैं
UP Police कांस्टेबल के कार्य-
UP police कांस्टेबल राज्य की कानून व्यवस्था को बनाये रखने में एहम भूमिका निभाता है UP पुलिस कांस्टेबल कार्यो का संक्षिप्त विवरण निम्नलिखित हैं:
- कानून और व्यवस्था को बनाए रखना
- यात्री सुरक्षा सुनिश्चित करना
- राज्य की सुरक्षा की रक्षा
- FIR दर्ज करना
- सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य करना
- जाँच में सहायता करना
- प्रसाशनिक कार्य
- अतिरिक्त कर्त्तव्य
UP पुलिस सैलरी चार्ट-
यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 वेतन संरचना मूल वेतन, ग्रेड वेतन और अतिरिक्त लाभों के बारे में जानकारी प्रदान करती है | कांस्टेबल के रूप में यूपी पुलिस में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को वेतन और लाभों के बारे मेंजानकरी नीचे टेबल में दी गयी है :
UP पुलिस सैलरी चार्ट (Jobinfo360.com) | |
पद का नाम | सातवा वेतन आयोग |
UP Police Constable Salary |
|
UP Police की तैयारी कैसे करे –
जैसा कि आप सभी अभ्यर्थियों को मालूम हैं कि UP पुलिस कांस्टेबल की भर्ती 2-3 वर्ष में एक बार आती हैं अतः इसके लिए लाखो की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं इसलिए इस परीक्षा में कम्पटीशन बहुत ज्यादा रहता हैं क्योकि अगर आप एक बार में इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाए तो फिर हो सकता हैं दूसरी बार आयु सीमा समाप्त होने पर पेपर न दे पाए अतः पहले प्रयास में इसमें सफल होने के लिए आप को पूरी मेहनत और लगन से परीक्षा की तैयारी करने पड़ेगी |
1. सिलेबस का मूल्यांकन करे-
इस परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको चारो विषयो को अच्छे से समझने का प्रयास करना चाहिए और निर्णय करना चाहिए कि मैं इस परीक्षा को पास कर सकता हूँ क्योकि कभी कभी सिलेबस अभ्यर्थी के योग्यता के अनुरूप नहीं रहता हैं फिर अभ्यर्थी को तैयारी में बहुत परेशानी होती हैं |
2. कोचिंग का चुनाव करे-
Syllabus देखने के बाद आपको अनुमान लग जायेगा की मुझे कोचिंग करनी हैं या सेल्फ स्टडी | UP पुलिस की तैयारी के लिए बहुत सारी कोचिंग्स उपलब्ध हैं| UP पुलिस की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग सबसे अच्छा माध्यम हैं आज लगभग प्रत्येक छात्र ऑनलाइन ही इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं
कुछ प्रतिष्ठित कोचिंग क्लासेज के नाम निम्लिखित हैं-
2. Adda247
3. Exampur
4. TestBook
5. PW Classes
6. Utkarsh Classes
3.सेल्फ स्टडी करे-
कोचिंग के साथ-साथ सेल्फ स्टडी करते रहे प्रतिदिन कोचिंग के दौरान आप जो भी पढ़ते हैं उसे स्वयं दोहराते रहे | पहले प्रयास में सफलता पाने के लिए कम से कम 3-4 घंटा सेल्फ स्टडी के लिए निकालना चाहिए सेल्फ स्टडी करने से आपकी तैयारी बहुत मजबूत हो जाएगी सारे विषय अच्छे से तैयार हो जायेंगे |
4.अभ्यास और रिवीजन पर ध्यान दे-
तैयारी के दौरान आप जो भी नोट्स बनाते हैं उनको नियमित रूप से दोहराते रहे और मैथ्स रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करते रहे इससे आपकी तैयारी हर समय पूर्ण रहेगी पिछले वर्ष के सवालो से भरपूर अभ्यास करे |
5.पिछले वर्ष के प्रश्नों से अभ्यास करे-
अगर आप तैयारी को अच्छे से करना चाहते हैं तो पिछले वर्ष के प्रश्नों को हल करे प्रत्येक परीक्षा का अपना एक सेट पैटर्न होता हैं 90% सवाल उसी पैटर्न पर आधारित होते हैं जोकि परीक्षा पास करने के लिए काफी होते हैं अतः तैयारी के दौरान प्रत्येक विषय से सम्बंधित पिछले वर्ष के सवालो की बुक्स आपके पास होनी चाहिए |
6.सीमित बुक का प्रयोग करे-
आपके पास तैयारी के लिए अवश्यक standard बुक होने चाहिए जिसमें परीक्षा से सम्बंधित concept और प्रश्न उपलब्ध हो | इन्ही बुक्स को बार-बार पढ़े ज्यादा बुक्स होने से आप कोई भी बुक सही से नहीं पढ़ पाओगे और तैयारी अधूरी रहेगी | बहुत सारे चयनित अभ्यर्थियो का भी यही मानना हैं अतः ज्यादा बुक्स से पढाई न करे |
निष्कर्ष –
उत्तर प्रदेश में नौकरियों का हाल सही नहीं हैं लाखो बच्चे UP टीचर्स की भर्ती का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी इसकी कोई सम्भावना नहीं देखायी देती हैं इसके पहले UP पुलिस की vacancy 2019-20 में आयी थी अतः UP पुलिस में सिलेक्शन पाने के लिए पूरी मेहनत से तैयारी करने की आवश्यकता हैं क्योकि उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों का कोई भरोसा नही है कि वे दुबारा कब आयेंगी |
SSC Maths ki taiyari : 50/50 लाने के लिए Best टिप्स और ट्रिक्स
घर से SSC की तैयारी कैसे करे ? : Best Tips and Strategy
FAQs-
1. उप पुलिस कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती हैं ?
Ans-UP पुलिस कांस्टेबल का पे स्केल 5200-20200 हैं UP पुलिस कांस्टेबल को प्रारंभिक सैलरी के रूप में प्रत्येक महीने 21700/- और अन्य भत्ते मिलते हैं |
2. उप पुलिस में प्रमोशन कैसे होता हैं?
Ans- UP पुलिस कांस्टेबल अंतर्गत करियर ग्रोथ की अच्छी सम्भावनाये रहती हैं UP पुलिस कांस्टेबल का प्रमोशन निम्नवत हैं:-
- हेड कांस्टेबल
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
- सब इंस्पेक्टर
- इंस्पेक्टर
3. UP पुलिस कांस्टेबल को कौन से कौन से भत्ते मिलते हैं ?
Ans- UP पुलिस को सैलरी के अतिरिक्त कई सारे भत्ते मिलते हैं जैसे-
- महगाई भत्ता
- चिकत्सा भत्ता
- किराया भत्ता
- पृथक्करण भत्ता
- यात्रा भत्ता
- नगर प्रतिपूरक भत्ता
- अन्य भत्ते
4. UPपुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा कौन आयोजित करता हैं ?
Ans- UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा करवाया जाता हैं |.