SSC Maths ki taiyari : 50/50 लाने के लिए Best टिप्स और ट्रिक्स

Introduction-

हेल्लो दोस्तों ! SSC Maths ki taiyari कैसे करे जैसे प्रश्न मैथ्स में कमजोर बच्चो को बहुत परेशान करते हैं एसएससी की लगभग प्रत्येक परीक्षा में गणित के प्रश्न पूछे जाते हैं सिर्फ एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा को छोड़ कर | बहुत सारे ऐसे अभ्यर्थी होते हैं जिनकी मैथ्स अच्छी होती हैं फिर भी उन्हें अभ्यर्थी को मैथ्स के पेपर में सवाल हल करने में बहुत परेशानी आती हैं इसका कारण होता हैं कि उनके पास मैथ्स के प्रश्नों को हल करने का सही तरीका नहीं पता रहता हैं| अगर आप मैथ्स के प्रश्नों को आसानी हल करना चाहते हैं तो नीचे बताये गए tips और ट्रिक्स का अनुसरण करे |

SSC Maths ki taiyari
SSC Maths ki taiyari

एसएससी मैथ्स का Syllabus and Weightage  –

SSC Maths ki taiyari करने से पहले आपको एसएससी मैथ्स के syllabus के बारे में पूरी जानकारी रहनी चाहिए नीचेटेबल में एसएससी मैथ्स में हर टॉपिक का वेटेज बताया गया हैं – एसएससी CGL 2023 की टियर-1 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का विवरण निम्न हैं-

Topics (SSC CGL Maths) Topic Wise Weightage 20223
Average 0-2
Algebra 1-2
Boat & Stream 0-1
Speed, Time and Distance 0-2
Geometry 2-4
Speed of Train 0-1
Time and Work 1-2
Mensuration 2-4
Trigonometry 1-4
Data Interpretation 3-6
Ratio & Proportion 0-2
Number System 1-2
CI & SI 0-2
Profit loss & Discount 1-3
Mixture & Alligation 0-3
Percentages 0-1
Partnership 0-1

 

सिलेबस पूरा करे-

SSC Maths ki taiyari करने वाले सभी अभ्यर्थियों का पहला लक्ष्य सिलेबस को अच्छे से पूरा करना होना चाहिए | कोचिंग या सेल्फ स्टडी जिस माध्यम से आप एसएससी मैथ्स की तैयारी कर रहे हैं उसे अच्छे से नोट्स बनाते हुए प्रैक्टिस और दोहराते हुए सिलेबस को पूरा करे

1. कोचिंग के नोट्स को दोहराते रहे

2. कोचिंग में मिलनी वाली शीट्स के सवालो को अच्छे से सभी प्रश्न हल करे

3. प्रत्येक topics से सम्बंधित शोर्ट ट्रिक्स को समझकर प्रश्न हल करे

4. कोचिंग के नोट्स में केवल प्रश्न का हल लिखे क्योकि आपके पास प्रश्नों की पीडीऍफ़ उपलब्ध रहती हैं

5. इससे समय की काफी बचत होगी और बचे हुए समय से revision करे

रिविजन और अभ्यास पर ध्यान दे-

एसएससी हो या कोई और प्रतियोगी परीक्षा, सभी के लिए रिविजन और अभ्यास तैयारी का एक महत्वपूर्ण बिंदु हैं-

1. तैयारी के दौरान आप जो कुछ भी कोचिंग या सेल्फ स्टडी से पढ़ते हैं उनका समय समय पर रिविजन अतिअवश्यक हैं अन्यथा जो भी आप पढेंगे उसे धीरे धीरे भूलते जायेंगे

2. अंत में आपको ज्ञात होगा की कुछ तैयारी ही नहीं हो पाई हैं और  समय व पैसा दोनों व्यर्थ हो गया हैं

3. अतः आप ऐसी गलती से बचे | कोई भी नया टॉपिक या चैप्टर पढने से पहले पिछले सभी चैप्टर्स को दोहराते रहे .

4. इसके लिए आप कोचिंग की पीडीऍफ़ को बार बार लगाये या अगर बुक्स से पढाई कर रहे हैं तो नए चैप्टर पर जाने से पहले पिछले सभी चैप्टर का सवालो  के माध्यम से revise और अभ्यास करे

5. अगर आप एसएससी मैथ्स में 50/50 लाना चाहते हैं तो प्रत्येक चैप्टर को कम से 4-5 बार लगाये इससे कम नहीं होना चाहिए |

कैलकुलेशन पर कार्य करे –

जैसे जैसे समय बीत रहा हैं प्रतियोगी परीक्षाओ में अभ्यर्थियों की संख्या बढती जा रही हैं एसएससी की परीक्षाओ में बी टेक, बी एस सी पास स्टूडेंट्स बैठने लगे हैं जिससे कम्पटीशन बढ़ता जा रहा हैं ये सभी मैथ्स background के स्टूडेंट्स होते हैं जिनका मैथ्स और कैलकुलेशन काफी अच्छा होता हैं अगर आपको इनके बराबर अपने मैथ्स के लेवल को ले जाना हैं तो कैलकुलेशन पर पकड़ बनानी पड़ेगी |

1. TCS द्वारा question पूछने के तरीके को ध्यान में रख कर कैलकुलेशन पर कार्य करे

2. प्रतिदिन आधे से एक घंटा बेसिक कैलकुलेशन पर काम करे

4. बेसिक जोड़, घटाना,  गुना,  भाग के question स्वयं बनाकर अभ्यास करे

5. अभ्यास करते समय घडी  में टाइम सेट कर ले फिर अभ्यास करे

6. खुद को लक्ष्य दे कि मुझे 50 कैलकुलेशन 10 या 15 मिनट्स में करने हैं | अपने स्पीड के अनुसार चयन कर सकते हैं

7. शुरू में कैलकुलेशन में बहुत परेशानी आयेगी लेकिन आपको घबराना नहीं हैं

8. लगातार लगे रहने से एक सप्ताह बाद आपको अच्छा लगने लगेगा और स्पीड भी बढती जाएगी

9. मैथ्स के question करते समय तेजी से कैलकुलेशन करने की आदत बनाये

10. Calculation Practice book – Inspector Chalisa

शार्ट नोट्स बनाये –

एसएससी मैथ्स की तैयारी के दौरान सभी topics और चैप्टर से सम्बंधित महत्वपूर्ण शोर्ट ट्रिक्स के लिए एक शोर्ट नोट बनाकर रखे और समय समय पर इस शोर्ट नोट्स को पढ़ते रहे-

1. इस शोर्ट नोट में आप important पॉइंट्स और ट्रिक्स को नोट करते रहे

2. त्रिकोंमिति और अलजेब्रा के सूत्रों को नोट करे ले और इन्हें याद करते रहे

3. ज्योमेट्री के important कॉन्सेप्ट्स और सिद्धांतो को नोट कर ले

4. परीक्षा नजदीक आपने पर आप important सूत्रों और कॉन्सेप्ट्स को जल्दी से पढ़ सकते हैं आपको इन्हें बार बार खोजने की जरुरत नहीं रहेगी

5. लाभ हानि, बट्टा, mixture, साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के शार्ट ट्रिक्स को अच्छे से नोट करे क्योकि शोर्ट ट्रिक्स से सवाल सेकंडो में हो जाते है इससे स्पीड और marks दोनों बढ़ जायेंगे

टेस्ट पेपर लगाये –

यदि आप एसएससी मैथ्स में 50 अंक लाना चाहते हैं तो आपको syllabus कम्पलीट हो जाने पर प्रतिदिन टेस्ट पेपर के माध्यम से मैथ्स के question करते रहे|

टेस्ट पेपर लगाने से निम्न फायदे होंगे :-

1. नियमित टेस्ट पेपर लगाने से एक फिक्स टाइम के अन्दर question करने की आदत विकसित होगी

2. और यह आदत आपको ऑनलाइन परीक्षा में परीक्षा दबाव को झेलने में बहुत मददगार साबित होगी

3. बहुत सारे मैथ्स के ऐसे सवाल होते हैं जो हम वैसे तो कर लेते हैं लेकिन परीक्षा में गलत कर देते हैं ऐसे प्रश्नों को हल करने में टेस्ट पेपर प्रभावशाली सिद्ध होगा

4. आज कोई भी ऐसा चयनित अभ्यर्थी नहीं हैं जिसने अपने तैयारी के दौरान कम से कम 20-30 टेस्ट पेपर लगाया न हो

5. टेस्ट पेपर के दौरान जो भी प्रश्न आपसे नहीं हल हो पा रहे हैं उन प्रश्नों को एक कॉपी  में नोट करले और उस प्रश्न को समझने का प्रयास करे ताकि  आप उस question को दोबारा कर ले

एक सोर्स से पढाई करे-

किसी भी परीक्षा की तैयारी में जितने सीमित सोर्स से पढाई करते हैं उतनी ही अच्छी से आपकी तैयारी हो पाती हैं ज्यादा किताबे होने से सिर्फ आपका टाइम व्यर्थ होगा क्योकि सभी किताबे अच्छी होती हैं बस आप को उन किताबो को बार बार पढ़ाने की जरुरत हैं चयनित अभ्यर्थियों का भी यही सोचना हैं अतः तैयारी के दौरान सीमित किताबो का प्रयोग करे

1. हर विषय से सम्बंधित स्टैण्डर्ड बुक्स रखे

2. और उन्हें बार बार पढ़े

3. देखी देखा बुक्स न खरीदे

4. कई सारी बुक्स हो जाने पर आप एक बुक एक ही बार ही पढ़ पाएंगे और फिर दूसरी बुक्स पढेंगे

5. इससे तैयारी में बहुत टाइम लग जायेगा हो सकता हैं सही तैयारी न होने पर सिलेक्शन न हो |

6. बहुत सारे toppers का भी यही कहना हैं कि सीमत सोर्स से पढाई करे एक बुक कम से कम 5 बार पढ़े |

एसएससी CGL Book List : हिंदी और इंग्लिश माध्यम के लिए

नियमित मैथ्स के सवाल लगाये-

अगर आप एसएससी मैथ्स के पेपर में 50/50 अंक लाना चाहते हैं तो नियमित लक्ष्य बनाकर मैथ्स के सवालो को हल करे| प्रतिदिन कम से कम अपने सहूलियत के अनुसार 50-60 प्रश्न लगाये इनमे अधिकतर सवाल पिछले वर्ष के होने चाहिए ताकि आपको सिलेबस के सवालो की अच्छी पकड़ हो ऐसे सवालो को  देखते ही प्रश्न के हल का चित्र आपके दिमाग में बन जाये, ज्यादा सोचना न पड़े तभी आप मैथ्स में 50/50 अंक प्राप्त कर पाएंगे |

पिछले वर्ष के सवालो पर ज्यादा फोकस करे –

एसएससी की तैयारी करने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी यह जनता हैं कि एसएससी में पिछले वर्ष के सवाल बार बार आते हैं लेकिन फिर भी सही से तैयारी नहीं कर आते हैं इसका सबसे बड़ा कारण हैं कि अभ्यर्थी पिछले वर्ष के सवालो को निम्न कारणों से छोड़ देते हैं-

  1. पिछले वर्ष के प्रश्नों को आसान समझ कर छोड़ देते हैं
  2. हमेशा नए और कठिन प्रश्नों के पीछे भागते रहते हैं
  3. पिछले वर्ष के प्रश्नों को एक या दो बार ही लगते हैं और फिर ऐसे में परीक्षा में उन्ही आसान प्रश्नों को नहीं कर पाते हैं
  4. जितना हो सके पिछले वर्ष के प्रश्नों से अभ्यास करे
  5. एक एक प्रश्न 10-10 बार लगाये ताकि परीक्षा में किसी भी ऐसे प्रश्न को करने में सोचना न पड़े
  6. एसएससी की परीक्षा में 90% सवाल पिछले वर्ष के सवालो के आधार पर आते हैं

पूरी नीद ले और सुबह व्यायाम करे-

1. एसएससी या किसी भी परीक्षा के तैयारी के लिए स्वास्थ्य का अच्छा होना सबसे जरुरी हैं यदि स्वस्थ अच्छा नहीं रहेगा तो पढाई में मन नहीं लगेगा अतः तैयारी के दौरान ज्यादा रात तक जागकर पढाई न करे 10-11 बजे तक पढाई करके सो जाये |

2. देर रात तक जागने से सुबह में आप जल्दी नहीं उठ पाएंगे फिर व्यायाम में भी मन नहीं लगेगा अतः आप का स्वास्थ्य ख़राब रहेगा और पढाई में भी मन नहीं लगेगा

3. अपवाद- ऐसे अभ्यर्थी जिनको केवल रात में ही पढने के लिए  समय मिल पता हैं वो देर रात तक जाग कर पढाई कर सकते हैं लेकिन सुबह में व्यायाम करना न भूले |

निष्कर्ष-

यदि आप ऊपर बताये गए बिन्दुओ के अनुसार पढाई करते हैं तो निश्चित ही  एसएससी मैथ्स की तैयारी कैसे करे जैसे प्रश्नों से परेशान नहीं होना पड़ेगा और मैथ्स के पेपर में आसानी से 50/50 अंक प्राप्त कर सकते हैं| एसएससी मैथ्स की तैयारी के लिए स्टैण्डर्ड बुक्स, गाइडेंस, और अभ्यास की जरुरत होती हैं अगर आप मेहनत और सही गाइडेंस से लगातार पढाई कर रहे हैं तो आपकी मैथ्स इतनी अच्छी हो जाएगी किआप एसएससी, बैंक, रेलवे जैसे परीक्षाओ में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं

एसएससी सम्बंधित अन्य सूचना के लिए दिए गए लिंक पर जाये-

First Attempt में एसएससी कैसे पास करे : Best Tips & Tricks

6 महीने में एसएससी CGL की मैथ्स कैसे तैयार करे

 

Leave a Comment