Introduction
एसएससी CGL और CHSL एसएससी द्वारा आयोजित की जानी वाली प्रतिष्ठित प्रतियोगी परिक्षाए हैं | हर वर्ष लाखो अभ्यर्थी एसएससी में सिलेक्शन पाने के लिए इन परीक्षाओ के लिए आवेदन करते हैं लेकिन उनमे से कुछ ही परीक्षा पास कर पाते हैं बहुत सारे अभ्यर्थी 4-5 साल इस परीक्षा के तैयारी में लगा देते हैं लेकिन फिर भी सिलेक्शन नहीं ले पाते हैं इसप्रकार स्टूडेंट्स हतास और निराश हो कर या तो तैयारी छोड़ देते हैं या First Attempt में एसएससी कैसे पास करे लिख कर गूगल पर इस प्रश्न का उत्तर पाने के लिए घंटो घंटो लगे रहते हैं लेकिन इसका कोई सटीक उत्तर नहीं मिलता हैं|
पहले प्रयास में SSC CGL/ CHSL कैसे पास करे-
अब आपको परेशान नहीं होना हैं इस ब्लॉग के अन्दर आपको First Attempt में एसएससी कैसे पास करे ? जैसे प्रश्न से सम्बंधित पूरी जानकारी दी गयी हैं| यदि आप नीचे बताये गए पॉइंट्स को सही से अपनी तैयरी में लागू करते हैं तो आप एसएससी का कोई भी एग्जाम पहले प्रयास में पास कर सकते हैं लेकिन यदि आप इस ब्लॉग को पढ़ कर छोड़ देते हैं और अपनी पढाई में लागू नहीं करते हैं तो आपको कोई भी सिलेक्शन नहीं दिला सकता हैं |
तैयारी शुरू करने से पहले syllabus का आंकलन करे
एसएससी या किसी अन्य परीक्षा की तैयारी करने से पहले उसके syllabus को समझे इसके लिए आप syllabus के विषयो और topics को देख कर समझने का प्रयास करे इसके अलावा आप पिछले वर्ष के प्रश्नों को लगाकर देख सकते हैं इससे आपको question के स्तर और कठिनाई का अनुमान लग जायेगा |
अपने पढाई के स्तर का मूल्यांकन करे
एसएससी का syllabus देखने और समझने के बाद खुद से प्रश्न करे कि क्या आप के पढाई का स्तर एसएससी के syllabus और एसएससी के प्रतिस्पर्धा को पूरा कर पायेगा यदि हाँ तो ही एसएससी की तैयारी शुरू करे क्योकि यदि आपके पढाई का स्तर एसएससी के स्तर के बरबार नहीं होने पर परीक्षा पास करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं यह भी हो सकता हैं कि कड़ी मेहनत के बाद भी आप सिलेक्शन न ले पाए और ऐसे में आपका समय और पैसा दोनों व्यर्थ होंगे |
अपने अनुसार कोचिंग का चुनाव करे
1. वैसे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन एसएससी की तैयारी के लिए बहुत सारी कोचिंग उपलब्ध हैं आप सभी विषयो या किसी विशेष विषय की कोचिंग कर सकते हैं |
2. अगर आप एसएससी की फील्ड में नए हैं तो selected स्टूडेंट्स का सुझाव हैं कि आपको कोचिंग करके syllabus पूरा करना चाहिए
3. यदि आपका बेसिक बहुत अच्छा हैं या अपने पहले एसएससी की कोचिंग किया हैं तो आपको सेल्फ स्टडी पर फोकस करना चाहिए
4. यदि आपको लगता हैं कि मुझे सभी विषयो की कोचिंग नहीं करनी बल्कि किसी एक या दो विषय की कोचिंग की जरुरत हैं तो वैसा ही करे
5. सही टीचर का चुनाव करने के लिए आप youtube का सहारा ले सकते हैं वहा से आप टीचर्स के टीचिंग के तरीके का पता चल जायेगा
6. यदि आपके आस पास कोई selected कैंडिडेट हैं तो उससे सुझाव ले |
सिलेबस पूरा करे
बहुत सारे अभ्यर्थी कोचिंग करना शुरू करते हैं लेकिन सिलेबस पूरा नहीं करते हैं यह उनकी असफलता का सबसे बड़ा कारण हैं कोचिंग करते-करते किसी और टीचर से पढना शुरू कर देते हैं उनको लगता हैं कि पहला वाला टीचर अच्छा नहीं पढ़ा रहा हैं| ये उनकी गलतफहमी हैं वर्तमान में एसएससी के सभी टीचर अपने आप में बेस्ट हैं बस आपको अच्छे से syllabus पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए |
सभी विषयो के नोट्स बनाये
कोचिंग या सेल्फ स्टडी करते समय विषयों के नोट्स बनाते रहे इससे टॉपिक को revision करने में आसानी रहेगी इसके अलावा आप मैथ्स, रीजनिंग, English के लिए शोर्ट नोट्स बना सकते है जिसमे आप important और परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण question और कॉन्सेप्ट्स को नोट कर सके और उसे समय समय पर revise करते रहे |
Revision और प्रैक्टिस पर ध्यान दे
Revision और प्रैक्टिस एसएससी या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की रीड की हड्डी हैं| आप कितना भी कोचिंग कर ले अगर revision और प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो सिलेक्शन से दूर रह जायेंगे-
1. नियमित revision करने से आपकी तैयारी मजबूत रहेगी
2. जो भी आप पढ़े उसे समय समय पर revision करते रहे
3. मैथ्स और रीजनिंग के लिए पिछले वर्ष और कोचिंग की शीट के प्रश्नों से बार बार revision और प्रैक्टिस करे
4. ऐसा करने से मैथ्स और रीजनिंग के हर topics के सवाल तेजी से कर पाएंगे जोकि ऑनलाइन परीक्षा के दौर में अनिवार्य पहलू हैं
5. English और GS के चैप्टर्स और topics को हर दूसरे दिन दोहराते रहे इसका लाभ कुछ दिन बात आपको पता चलेगा आपको महसूस होगा कि मैंने जो पढ़ा हैं वो सब तैयार हैं इससे आपका मनोबल बढेगा और एग्जाम में अच्छा स्कोर कर पाएंगे
6. मैंने बहुत सारे toppers और एसएससी में selected कैंडिडेट्स से बात की हैं उनका भी यही मानना हैं कि नया टॉपिक पढ़ाने से पहले पिछले सभी topics को अच्छे से revise कर ले |
योजनाबद्ध पढाई करे
योजनाबद्ध तरीके से पढाई करने से आपका ध्यान पढाई की तरफ बना रहता है और आपके पास किसी विषय को पूरा करने का लक्ष्य रहता हैं इससे आपको हर विषय को तैयार करने में मदद मिलती हैं
1. प्रतिदिन कम से कम 6-7 घंटा पढाई करे
2. हर विषय को कुछ न कुछ समय दे
3. पढाई के लिए एक टाइम टेबल बनाकर रखे
4. टाइम टेबल होने से आपको पता रहेगा की हमें कब पढाई शुरू करनी है और क्या पढना हैं
5. इससे आप हर विषय को समय दे पाएंगे | टाइम टेबल न होने पर प्रतिदिन कोई न कोई विषय पढ़ने के लिए छूट जाता हैं अतः टाइम टेबल बना ले और उसी के अनुसार पढाई करे |
6. पढाई के दौरान किसी अन्य कार्य में टाइम व्यर्थ न करे पूरा फोकस पढाई में लगाए
पिछले वर्ष के प्रश्नों से अभ्यास करे
1. प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं इससे आपको परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों और उनके स्तर का पता चलता हैं |
2. तैयारी के दौरान पिछले वर्ष के प्रश्नों को बिलकुल भी हल्के में न ले | एसएससी जैसी परीक्षाओ में पिछले वर्ष के प्रश्न बार बार पूछे जाते हैं
3. इसके लिए आप हर विषय से सम्बंधित पिछले वर्ष के प्रश्नों वाली बुक्स अपने पास रखे और और उससे प्रैक्टिस करे
4. टेस्ट पेपर लगते समय पिछले वर्ष पर आधारित टेस्ट पेपर जरुर लगाये कम से कम पिछले 2-3 वर्ष के प्रश्नों को टेस्ट पेपर के माध्यम से हल करे |
5. इससे आप परीक्षा के स्तर और दबाव को महसूस कर पाओगे और असली परीक्षा में दबाव मुक्त रहेंगे|
नकारात्मक लोगो से दूरी बनाये
हमारे आस पास ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो हमारी पढाई के बारे में पूछते रहते हैं जैसे-
1. किस चीज की पढाई कर रहे हो
2. कब तक पढोगे
3. सिलेक्शन कब होगा
ऐसे बहुत सारे फ़िज़ूल के प्रश्न पूछ कर स्टूडेंट्स को परेशान करते रहते हैं जिससे स्टूडेंट्स का मनोबल टूट जाता हैं फिर उनको अपनी तैयारी पर संशय उत्पन्न होने लगता हैं कि लोग सही कह रहे हैं कि मैं इसके लिए नहीं बना हूँ या मेरा सिलेक्शन नहीं होगा |
इसलिए आप ऐसे नकारात्मक और मनोबल कमजोर करने वाले लोगो से दूरी बनाकर रखे
3. हमेशा पढाई को बढ़ावा देने वाले लोगो से मिले
4. जिन से मिलकर आपको अच्छा और मोटिवेशन मिलता हैं ऐसे लोगो से बात करे |
असफल होने पर हिम्मत न हारे
सफलता और असफलता एक सिक्के के दो पहलू हैं किसी को सफलता तो किसी को असफलता का सामना करना पड़ता हैं|
1. अगर आप किसी परीक्षा में असफल हो गए हैं तो निराश न हो बल्कि कुछ दिन आराम करे फिर अपनी गलतियों और कमियों पर विचार विमर्श करे
2. और इसप्रकार परीक्षा में और तैयारी के दौरान हुए गलतियों को नोट करे |
3. उन गलतियों को सुधारने का प्रयास करे ऐसे करने पर अगले परीक्षा में सफलता अवश्य मिलेगी
4. यदि पूरा प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती हैं तो इससे दुनिया समाप्त नहीं हो जाएगी कुछ दिन निराशा रहेगी फिर सब सही हो जायेगा
5. आप कोई दूसरे परीक्षा या अपना कोई बिज़नस कर सकते हैं क्योकि प्रत्येक आदमी का उद्देश्य पैसा कमाना ही होता हैं अतः असफलता पर निराश न हो
प्रातः काल व्यायाम करे
एसएससी तैयारी के दौरान हमें लगभग 7-8 घंटे बैठ कर पढना रहता हैं जिससे हमारे स्वस्थ पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं अतः प्रत्येक प्रातःकाल 15-30 मिनट व्यायाम करने की आदत डाले | इससे आपका मन और मस्तिष्क दोनों सक्रिय रहेगें | इसके अतिरिक्त पढाई में फोकस बढेगा |
SSC Maths ki taiyari : 50/50 लाने के लिए Best टिप्स और ट्रिक्स
निष्कर्ष-
पहले प्रयास में एसएससी में सिलेक्शन पाने के लिए हमें सही बुक्स, अध्यापक और गाइडेंस की जरुरत होती हैं इसी बिंदु को ध्यान में रखकर इस ब्लॉग को लिखा गया हैं इसमें आपको एसएससी की तैयारी के लिए चयनित अभ्यर्थीयो के बताये गए सुझाव से यह ब्लॉग लिखा गया हैं |बहुत से अभ्यर्थी एसएससी की तैयारी में कई वर्ष व्यर्थ कर देते हैं और उन्हें केवल निराशा हाथ लगती हैं अतः इस लोग को अपने मित्रो और एसएससी के अभ्यर्थी के पास ज्यादा ज्यादा पहुचाये ताकि वे पहले प्रयास में एसएससी की परीक्षा को पास कर सके |