Introduction-
SSC 2024 परीक्षा भर्ती अधिसूचना का इंतज़ार कर रहे हजारों विद्यार्थी सरकारी नौकरी में अपना करियर बनाने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उत्सुक हैं। SSC की विभिन्न परीक्षाओं, जैसे SSC CGL, SSC CHSL, SSC CPO और SSC MTS, इन पदों पर भर्ती करने के लिए प्रत्येक वर्ष SSC द्वारा आयोजित की जाती हैं। SSC परीक्षा पास करना कई उम्मीदवारों को मुश्किल लगता है क्योंकि इसके लिए विशेष तैयारी की आवश्यकता होती है, बहुत से छात्र घर से एसएससी की तैयारी करना चाहते हैं इसके लिए वे घर से SSC की तैयारी कैसे करे लिख कर गूगल पर सर्च करते हैं |
टाइम टेबल को व्यवस्थित रखें:
किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए एक व्यवस्थित टाइम टेबल सबसे महत्वपूर्ण है। SSC की जिस भी भर्ती में भाग लेना चाहते हैं, उसके अनुसार अपना समय टेबल बनाएँ। एक दिन में कम से कम आठ घंटे पढ़ना बेहतर तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है। आप इस समय को जितना हो सके बढ़ा सकते हैं और इसी के अनुसार अपना समय टेबल बना सकते हैं। सभी विषयों को एक समय टेबल में बराबर समय दें; आप जिस विषय में असहज महसूस करते हैं, उसके लिए अधिक समय दें।
सिलेबस का मूल्यांकन करे-
SSC सीजीएल, सीएचएसएल, जेई, जीडी, सीपीओ, एमटीएस और स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षाओं का ध्यान रखें। जिस भर्ती परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, उसका सिलेबस अपने पास रखें और उसी के हिसाब से तैयारी करें। सिलेबस के अनुसार तैयारी करने से आपके समय की बचत होगी और विषय से इतर विषय पढ़ने से बचेंगे।
प्रतिदिन टेस्ट पेपर लगाये-
प्रैक्टिस परीक्षाओं की बेहतर तैयारी में टेस्ट पेपर महत्वपूर्ण हैं। टेस्ट पेपर आपको परीक्षा में सही समय पर पेपर हल करने में मदद करता है। ऑनलाइन माध्यम पर बहुत सारे अच्छे टेस्ट पेपर उपलब्ध हैं कोई भी टेस्ट पेपर लेने से पहले उस टेस्ट पेपर के फ्री वाले टेस्ट पेपर को एक बार जरुर लगा ले इससे आपको टेस्ट के लेवल और संगतता का पता चल जायेगा
एसएससी से सम्बंधित किसी और भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाये –
नीचे दिए गए लिंक पर जाये वहां आपको घर से SSC की तैयारी कैसे करे ? से सम्बंधित सारी जानकरी मिल जाएगी-
2. एसएससी बेस्ट मैथ्स ऑनलाइन टीचर
3. एसएससी English की तैयारी कैसे करे
4. एसएससी रीजनिंग की तैयारी कैसे करे
5. एसएससी CHSL की तैयारी कैसे करे
पिछले वर्ष के प्रश्नों से अभ्यास करते रहे-
परीक्षार्थी जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसके पिछले पेपर्स को हल करके अभ्यास करते रहें। पुराने पेपर से आप पेपर का पैटर्न, किन topics से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं, और किस विषय में आपको अधिक अभ्यास करने की जरूरत है, इसकी जानकारी मिल सकेगी।
ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करे-
अगर आप बिना किसी कोचिंग के SSC की तैयारी करना चाहते हैं, तो इंटरनेट और यूट्यूब सबसे अच्छे साथी होंगे। आज इंटरनेट पर हजारों फ्री किताबें, पेपर, मॉक टेस्ट हैं, और आप करंट अफेयर्स, रीजनिंग की तैयारी भी कर सकते हैं। SSC की तैयारी के लिए योग्य लोगों द्वारा यूट्यूब पर दिखाए गए वीडियो देखकर आप अपनी तैयारियों को अच्छा बना सकते हैं। आजकल, यूट्यूब पर काफी कम रुपयों में कोर्स भी उपलब्ध हैं, जिसमें विशेषज्ञों से लाइव क्लास भी मिलता है, इसलिए आप इसे खरीदकर अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हैं।
अच्छे से नोट्स बनाये-
1. नोट्स बनाना बहुत महत्वपूर्ण है; आप किताबों से तैयारी कर रहे हैं या इंटरनेट या यूट्यूब से जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं, तो नोट्स भी बनाना न भूलें। नोट्स के साथ आपको वही जीचें पढ़ने के लिए बार-बार खोजना नहीं पड़ेगा और वे सामग्री आसानी से मिल जाएगी, जो आपके समय को बचाता है।
2. सभी विषय से सम्बंधित एक शोर्ट नोट बना कर रखे परीक्षा पास आने पर इन शोर्ट नोट्स से syllabus और महत्वपूर्ण topics को पूरा करने में आसानी रहेगी
सोशल मीडिया का कम से कम इस्तेमाल करे-
1. यदि आप एसएससी के किसी भी परीक्षा की पूरे लगन से तैयारी कर रहे हैं तो सोशल मीडिया जैसे- Youtube, Instagram, Facebook इत्यादी का सीमित इस्तेमाल करे |
2. पढाई के दौरान मोबाइल को साइलेंट मोड में रखे जिससे आपकी पढाई में बाधा न उत्पन्न हो
3. अगर आप अपने पढाई में youtube की मदद ले रहे हैं तो उसका इस्तेमाल केवल उसी उद्देश्य के लिए करे shorts देख कर समय ख़राब न करे|
तैयारी में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे—
करंट अफेयर्स की तैयारी-
1. SSC एग्जाम में करंट अफेयर्स बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए आपको अपने दिनचर्या में हर दिन न्यूज़ पेपर (अखबार) पढ़ने का अभ्यास करना चाहिए।
2. यदि आप प्रतिदिन के अनुसार करंट अफेयर्स पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो मासिक, छमाही करंट अफेयर्स की बुक से पूरा करे
तैयारी के दौरान स्वस्थ रहे-
1. तैयारी करने के लिए ऊर्जावान रहना अनिवार्य है। इसके लिए आप पर्याप्त मात्रा में नींद और आहार अवश्य लें, जिससे आप हर समय स्वस्थ महसूस करेंगे, जो आपकी तैयारी में महत्वपूर्ण होगा।
2. देर रात तक पढाई न करे ज्यादा से ज्यादा रात 12 बजे तक पढाई करे उसके बाद 6-7 घंटे की नीद ले |
3. प्रातःकाल उठ कर शारीरिक अभ्यास करे और सही आहार का सेवन करे| तली भुनी खाद्य सामग्री का सीमित इस्तेमाल करे|
लगातार पढाई के दौरान ब्रेक लेते रहे-
1. पढ़ने में दिलचस्पी नहीं हो रही है, तो पढ़ाई पर जबरदस्ती मत करे। ऐसा महसूस होने पर एक छोटा सा ब्रेक लेकर फ्रेश महसूस करें। इसके लिए आप किसी से बात करके, संगीत सुनकर या फिल्म देखकर तरोताजा हो सकते हैं।
2. ब्रेक के दौरान आप अपने पसंद का काम या स्पोर्ट्स खेल सकते हैं इससे आपका दिमाग फ्रेश हो होगा और पढने में ध्यान लगेगा |
तैयारी से पहले लक्ष्य निर्धारित करे-
1. तैयारी से पहले आपका लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए ताकि उसी के अनुसार कोचिंग, बुक्स और रणनीति बनाया जा सके|
2. एक समय पर एक ही परीक्षा या एक जैसे syllabus वाले परीक्षाओ की तैयारी करे| इससे आपको बार-बार तैयारी नहीं करनी पड़ेगी |
एसएससी में चयनित छात्र से मिले-
1. अगर आप एसएससी की किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो कभी कभी आपको मह्सूस होगा की मैं सिलेक्शन नहीं ले पाऊंगा
2. इसलिए अगर आपके आस पास कोई चयनित छात्र हैं तो उससे बातचीत करे इससे आपको पता चलेगा की तैयारी के समय सभी को हताशा महसूस होती हैं
3. ऐसा करने पर आपका मनोबल बढेगा और तैयारी के लिए मोटिवेशन मिलेगा
4. अगर आस पास कोई चयनित छात्र नहीं हैं तो youtube पर बहुत सारे चयनित छात्र का इंटरव्यू हैं वहां से आप देखकर मोटिवेशन और तैयारी के तरीके जान सकते
तैयारी के लिए लक्ष्य पर कायम रहें. सफलता अवश्य मिलेगी |.
Best of Luck !
निष्कर्ष –
वर्तमान समय में एसएससी के किसी भी परीक्षा की तैयारी करना बहुत आसन हो गया हैं जरुरत हैं आपको मेहनत से पढाई करने का | अगर आप आर्थिक रूप से एसएससी की कोचिंग करने में सक्षम नहीं हैं तो youtube / टेलीग्राम के माध्यम से एसएससी की तैयारी घर बैठे कर सकते हैं youtube पर हर विषय और टॉपिक से सम्बंधित हजारो विडियो पड़ी हुई हैं| इसके अलावा अगर आपको किसी बुक या अभ्यास के लिए पीडीऍफ़ चाहिए तो उसके लिए आप गगन प्रताप सर, अभिनय सर, रैमो सर, आदित्य सर और the Pundits के टेलीग्राम चैनल का उपयोग कर सकते हैं |