Introduction-
यदि आप एसएससी परीक्षा की तैयारी करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके मन में यह दुविधा होगी कि SSC Reasoning Ki Taiyari Kaise Kare | एसएससी के सभी परीक्षाओ में रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं यदि आप सही तरीके से इस विषय की तैयारी करते हैं तो आप आसानी से इसमें 50/50 पूरा अंक प्राप्त कर सकते हैं| बहुत सारे नए स्टूडेंट्स को इस विषय की तैयारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रहती हैं और परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर पाते हैं इसीलिए मैंने बहुत सारे selected स्टूडेंट्स से सुझाव लेकर और अपने अनुभव के आधार पर एसएससी रीजनिंग की तैयारी के लिए सबसे सटीक सुझाव लेकर आया हूँ|
एसएससी रीजनिंग की तैयारी –
एसएससी CGL, CHSL, MTS इत्यादि परीक्षाओ में रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं यह विषय काफी स्कोरिंग माना जाता हैं एक बार सही से तैयारी हो जाने के बाद हर परीक्षा में 45-50 अंक आसानी से प्राप्त कर सकते हैं एसएससी रीजनिंग की तैयारी के लिए सही बुक्स ,टीचर्स, सटीक रणनीति और गाइडेंस की जरुरत होती हैं|
एसएससी के परीक्षाओ में रीजनिंग का महत्त्व-
एसएससी CGL-
1. एसएससी CGL की टियर-1 और टियर-2 दोनों परीक्षाओ में रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं टियर-1 में रीजनिंग के 25 प्रश्न और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता हैं इसप्रकार कुल 50 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं|
2. टियर-2 में रीजनिंग के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता हैं इसप्रकार कुल 90 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं
एसएससी CHSL-
1. एसएससी CHSL की टियर-1 और टियर-2 दोनों परीक्षाओ में रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं टियर-1 में रीजनिंग के 25 प्रश्न और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता हैं इसप्रकार कुल 50 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं |
2. टियर-2 में रीजनिंग के 30 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता हैं इसप्रकार कुल 90 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं
एसएससी MTS-
1. एसएससी MTS में रीजनिंग के 20 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होता हैं इसप्रकार कुल 60 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं
एसएससी CPO-
1. रीजनिंग के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है इसप्रकार कुल 50 अंक के प्रश्न होते हैं
एसएससी स्टेनोग्राफर-
1. एसएससी स्टेनोग्राफर में रीजनिंग के 50 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं इस प्रकार कुल 50 अंक निर्धारित हैं
एसएससी रीजनिंग सिलेबस-
एसएससी की रीजनिंग की तैयारी करते समय आपको सिलेबस की पूर्ण जानकारी रहनी चाहिए एसएससी की सभी परीक्षाओ की रीजनिंग लगभग एक समान हैं और उनकी तैयारी करने का तरीका भी एक जैसा रहता हैं| वैसे तो देखने पर रीजनिंग का सिलेबस बहुत बड़ा हैं लेकिन कई सारे ऐसे टॉपिक हैं जिनसे कभी कभी ही प्रश्न पूछे जाते हैं |
एसएससी रीजनिंग सिलेबस -2024 | |
· Coding & decoding
· Symbolic/Number Classification · Word Building · Space Visualisation · Address Matching · Emotional Intelligence · Analysis · Relationship Concepts · Statement conclusion · Figural Classification |
· Discrimination
· Semantic Classification · Problem-Solving · Space Orientation · Indexing · Critical Thinking · Problem-Solving · Observation · Date & city matching · Social Intelligence · Non-verbal series · Syllogistic reasoning · Venn Diagrams |
एसएससी रीजनिंग बुक लिस्ट-
रीजनिंग की तैयारी के लिए सही बुक का होना अतिअवश्यक हैं एसएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को अपने पास सीमित बुक्स ही रखना चाहिए|
1. Reasoning Guru (विक्रमजीत सर)– इस बुक में कॉन्सेप्ट्स और प्रैक्टिस question हैं
2. SSC Reasoning (किरण पब्लिकेशन)- इस बुक में एसएससी द्वारा रीजनिंग में पूछे गए सभी सवालो का संग्रह हैं इस बुक का इस्तेमाल आप प्रैक्टिस के लिए कर सकते हैं |
3. Master Reasoning (Arihant प्रकाशन)- इस बुक में कॉन्सेप्ट्स और प्रैक्टिस question हैं
4. रीजनिंग बुक (पीयूष वार्ष्णेय सर )- इस बुक में कॉन्सेप्ट्स और प्रैक्टिस question हैं
5. SSC Reasoning (RS अग्रवाल)-इस बुक में कॉन्सेप्ट्स और प्रैक्टिस question हैं
6. SSC Reasoning 7200 Pinnacle पब्लिकेशन- TCS पैटर्न के सभी सवाल इस बुक में हैं
ऊपर बताये गए सभी बुक्स दोनों भाषाओ में उपलब्ध हैं
एसएससी रीजनिंग ऑनलाइन टीचर्स-
एसएससी रीजनिंग की तैयारी के लिए Youtube पर बहुत सारे क्वालिफाइड टीचर्स उपलब्ध हैं इसलिए नए स्टूडेंट्स जो एसएससी के फील्ड में नए होते हैं वे स्टूडेंट्स संशय में रहते हैं कि कौन सा टीचर अच्छा पढाता हैं , किस टीचर से तैयारी करनी चाहिए?, किस टीचर से कोचिंग लिया जाये ? ऐसे बहुत से प्रश्नों से घिरे रहते हैं| सभी ऑनलाइन टीचर एसएससी के सिलेबस और परीक्षा के हिसाब से पढ़ाते हैं इसलिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं हैं मैंने नीचे एसएससी रीजनिंग के बेस्ट टीचर्स के बारे में बताया हैं –
1. पीयूष वार्ष्णेय सर-
पियूष सर रीजनिंग के बेस्ट टीचर्स मे से एक हैं पिछले कई सालो से एसएससी, बैंक ,रेलवे के लिए रीजनिंग पढ़ा रहे हैं पियूष सर एसएससी रीजनिंग के सभी topics को बहुत आसानी से बेस्ट ट्रिक्स के साथ पढाते हैं | पियूष सर youtube पर भी समय समय पर क्लासेज लेते रहते हैं |
- Youtube चैनल- Reasoning by Piyush Varshney (Subscriber- 837K)
- ऑनलाइन Paid क्लासेज- Careerwill App
2. कमल सर-
कमल सर e1 कोचिंग में रीजनिंग की क्लासेज लेते हैं कमल सर बैंक एसएससी रेलवे की रीजनिंग के बेहतरीन टीचर्स में से एक हैं कमल सर youtube पर बहुत सारी क्लासेज पढ़ा चुके हैं youtube पर एसएससी रीजनिंग के सभी टॉपिक से सम्बंधित विडियो पड़ी हुए हैं अगर आप सही से विडियो का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऑनलाइन कोचिंग लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी |
1. Youtube चैनल – Reasoning by Kamal Chabbra (Subscriber- 3.37K) और e1 Coaching Centre (Youtube चैनल)
2. ऑनलाइन Paid क्लासेज- e1 Coaching Centre
3. विक्रमजीत सर –
विक्रमजीत सर वर्तमान समय में एसएससी रीजनिंग के जाने माने टीचर हैं सर कई सालो से एसएससी, बैंक, रेलवे के लिए रीजनिंग की क्लासेज ले रहे हैं सर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से स्टूडेंट्स को पढ़ते हैं ऑनलाइन क्लासेज RG Vikramjeet App पर लेते हैं ऑफलाइन क्लासेज मुखर्जीनगर में लेते हैं | Rankers Gurukul youtube चैनल पर बहुत सारी विडियो फ्री में पड़ी हुए हैं इनके youtube चैनल पर रीजनिंग के हर टॉपिक से सम्बंधित विडियो मिल जाएगी |
1. Youtube चैनल- Rankers Gurukul ( Subscriber- 2.82 M)
2. ऑनलाइन Paid क्लासेज- RG Vikramjeet App
4. विनय तिवारी सर-
विनय तिवारी सर एसएससी की रीजनिंग के एक अच्छे और क्वालिफाइड टीचर्स में से एक हैं सर पहले Exampur पर रीजनिंग की क्लासेज लेते थे अब Adda247 पर एसएससी की रीजनिंग पढ़ा रहे हैं तिवारी सर रेगुलर youtube पर क्लासेज लेते रहते हैं वर्तमान समय में तिवारी सर SSC Adda247 पर एसएससी CGL, CHSL, MTS से सम्बंधित टॉपिक के concept और प्रैक्टिस question पर क्लासेज लेते रहते हैं|
1. Youtube चैनल- SSC Adda247 (सब्सक्राइबर-8.15M)
2. ऑनलाइन पेड क्लासेज – Adda247 App
5. अरुण सर –
अरुण कुमार सर एसएससी और रेलवे की रीजनिंग के लिए अनुभवी टीचर हैं | सर youtube पर रेगुलर फ्री में क्लासेज लेते रहते हैं इनके youtube चैनल पर एसएससी रीजनिंग से सम्बंधित 358 विडियो पड़ी हुए हैं कोई भी स्टूडेंट्स बिना किसी paid कोर्स के इनके youtube चैनल को फॉलो करके एसएससी रीजनिंग को तैयार कर सकता हैं | सर Careerwill app पर ऑनलाइन Paid क्लासेज लेते हैं |
1. Youtube चैनल- Reasoning by Arun Kumar (सब्सक्राइबर- 529K)
2. ऑनलाइन Paid कोर्स- Careerwill app
6. पुलकित सर –
पुलकित सर एसएससी, UP पुलिस , UP SI, रेलवे की रीजनिंग के लिए अच्छे और क्वालिफाइड टीचर्स में से एक हैं Exampur, Prepकर और SSC Wallah जैसे प्लेटफार्म पर पढ़ाने का अनुभव हैं वर्तमान समय पर पुलकित सर SSC Wallah पर youtube के माध्यम से क्लासेज लेते हैं
एसएससी रीजनिंग में 50/50 कैसे लाये-
एसएससी के सभी परीक्षाओ में रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं एसएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स एसएससी के सभी परीक्षाओ की तैयारी एक साथ करते हैं अतः इस विषय को अच्छे से तैयार करना बहुत जरुरी हो जाता हैं| यदि आप एक बार इस विषय को अच्छे से तैयार कर लेते हैं तो लगभग एसएससी के हर परीक्षा में 50/50 अंक प्राप्त कर सकते| इसके लिए आपको सही रणनीति, गाइडेंस, और टिप्स की जरुरत होगी –
1. सबसे पहले एसएससी रीजनिंग के syllabus का analysis करे
2. आप पिछले वर्ष के प्रश्नों का मूल्यांकन करके इस बात का निर्णय करे कि सेल्फ स्टडी से रीजनिंग की पढाई करनी हैं या इसके लिए कोचिंग लेनी पड़ेगी
3. एसएससी रीजनिंग का सिलेबस सीमित हैं बहुत सारे selected स्टूडेंट्स का यह मानना हैं कि इस विषय की तैयारी के लिए किसी कोचिंग की जरुरत नहीं पड़ती हैं
4. अगर आप सेल्फ स्टडी से रीजनिंग की तैयारी कर रहे हैं तो ऊपर बताये किसी एक बुक और youtube चैनल की सहायता से concept clear करे
5. फिर किरण पब्लिकेशन या pinnacle पब्लिकेशन की बुक से topicwise प्रैक्टिस करे
6. Important concept और question के लिए शार्ट नोट बनाये
7. समय समय पर इन नोट्स को दोहराते रहे
8. बीच बीच में टेस्ट पेपर के माध्यम से प्रैक्टिस करते रहे फिर इनका analysis करे और कठिन प्रश्नों या बार बार गलत हो रहे प्रश्नों को नोट करते रहे और revise करते रहे ताकि अगले टेस्ट पेपर में उस तरह के सवालो को बिना गलती के आसानी से कर सको |
9. टेस्ट पेपर के माध्यम से रीजनिंग की तैयारी का मूल्यांकन करते रहे और जो टॉपिक सही से तैयार नहीं हैं उसके लिए youtube का इस्तेमाल करे
10. और इस टॉपिक से सम्बंधित पिछले वर्ष के सवालो से बार बार प्रैक्टिस करे जिससे उस टॉपिक पर आपकी पकड़ मजबूत हो जाये |
SSC CHSL 2024, तैयारी कैसे करे, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, बुक लिस्ट, सैलरी