पैसे कमाने के आसान तरीके : SSC, बैंकिंग, रेलवे , Best Online और Offline Jobs

Introduction:- पैसे कमाने के आसान तरीके

(पैसे कमाने के आसान तरीके) – हेल्लो दोस्तों , आज के इस ब्लॉग में मैं आप को पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके बताने जा रह हूँ  बहुत सारे स्टूडेंट्स अपनी जरुरतो को पूरा करने के लिए 12 वी के बाद पैसे कमाने के आसान तरीके लिख कर गूगल पर सर्च करते रहते हैं  पैसे कमाने के बारे में सोचते रहते हैं घर से सीमित पॉकेट मनी जो मिलती हैं वो एक स्टूडेंट्स के जरुरतो को पूरा करने में असमर्थ होती हैं वही बहुत सारे स्टूडेंट्स अपने मम्मी और पापा का सहारा बनाने के लिए पैसा कमाना चाहते हैं  उनकी यह सोच एक दम सही हैं|

12 वी के बाद पैसे कमाने के आसान तरीके
पैसे कमाने के आसान तरीके

Government Jobs-

सरकारी नौकरी सभी के लिए जॉब का एक अच्छा विकल्प हैं गवर्नमेंट जॉब का सबसे बड़ा फायदा यह हैं कि यह आप को financial Security प्रदान करता हैं इसके द्वारा आपको और आपके family को एक अच्छा जीवन जीने का मौका मिल जाता हैं-

SSC (कर्मचारी चयन आयोग)-

वर्तमान समय में यह बहुत ही लोकप्रिय सरकारी नौकरी हैं | 10वी पास, 12वी पास, ग्रेजुएट इस परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ हैं प्रत्येक वर्ष हजारो पद एसएससी के द्वारा भरे जाते हैं इसके द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में बड़े और सम्मानित पदों पर कार्य करने का मौका मिलता हैं और इसमें आपके 25000/- रूपये से 90000/- रुपये सैलरी मिलती हैं

इसके अंतर्गत आने वाले परीक्षाओ का विवरण निम्न हैं-

  1. SSC CGL- इस परीक्षा के द्वारा हमें केंद्र सरकार में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर , GST इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सीबीआई सब इंस्पेक्टर जैसे पदों पर काम करने का मिलता हैं इसमें आपको 60000/- से 90000/- सैलरी मिलती हैं
  2. SSC CHSL,-यह परीक्षा भी एसएससी की द्वारा आयोजित की जाती है इसके द्वारा आपको केंद्र  सरकार के विभागों में क्लर्क और डाटा इंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर काम करने का अवसर प्राप्त होता हैं इसमें आपको 30000/- से 50000/- सैलरी मिलती  हैं
  3. SSC MTS– यह परीक्षा भी एसएससी के अंतर्गत आती हैं इसकी भी posting केंद्र सरकार के offices में होता हैं और हमें इसमें 25000/- से 30000/- वेतन मिलता हैं
  4. इसके अलावा भी कई सारे अच्छे पद एसएससी के द्वारा भरे जाते हैं जोकि निम्न हैं SSC CPO, SSC GD, SSC स्टेनो आदि|

रेलवे के अंतर्गत आने वाले पद

रेलवे भर्ती बोर्ड पूरे देश में भरी संख्या में रिक्त पदों के भरने के लिए प्रति वर्ष परीक्षा आयोजित करती हैं इसके अंतर्गत आने वाले कुछ पद निम्न लिखित हैं

  • RRB Assistant Loco pilot
  • NTPC (Non Technical Popular Category)
  • TC (Ticket Collector)
  • Technician इत्यादि

बैंकिंग जॉब्स

बैंकिंग की नौकरी सबसे तेज और समय पर परिक्षाए कराती हैं यदि आपके पास तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं हैं तो आप बैंकिंग जॉब्स की तैयारी कर सकते हैं इसमें हर छह महीने में परिक्षाए होती रहती हैं इसमें आपको 35000/- से 70000/- सैलरी मिलती हैं

1. SBI PO

2. SBI क्लर्क

3. IBPS PO

4. IBPS क्लर्क

5. RRB PO

6. RRB क्लर्क

ऑफलाइन तरीके –

पार्ट टाइम जॉब-

पार्ट टाइम एक ऐसा माध्यम है पैसे कमाने का जिसमे आप किसी कंपनी में कम समय के लिए काम करते हैं इसके लिए आप को किसी विशेष कौशल की जरुरी नहीं रहती हैं| 12 वी के बाद पैसे कमाने के आसान तरीके से सम्बंधित कुछ जॉब्स निम्न हैं – आप कॉल सेण्टर , होटल, रेस्तरां, रिटेल स्टोर आदि जैसे स्थानों पर कम कर सकते हैं

ट्यूशन :-

ट्यूशन एक ऐसा तरीका हैं जिसमे आप छोटे बच्चो और छात्रो को पढ़ाते हैं इसके द्वारा आप ज्ञान और कौशल का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं आप छोटे छोटे बच्चो के घर जा कर होम ट्यूशन दे सकते हैं और यदि आप किसी सब्जेक्ट में अच्छे हैं तो उस विषय से सम्बंधित कोचिंग भी चला सकते हैं या किसी दुसरे के कोचिंग में जुड़ का पढ़ा सकते हैं इससे आप की कमाई भी हो जाएगी और नॉलेज में भी वृद्धि होगी |

व्यवसाय –

यदि आप बहुत मेहनती और रिस्क ले सकते हैं तो आप अपने रूचि के क्षेत्र में अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको एक सही विचार, योजना, और वित्तीय संसाधनों की जरुरत होती हैं यदि आप के पास जरुरत की सभी चीज़े हैं तो आप मेहनत करके अपने व्यवसाय से अच्छी काफी कमाई कर सकते हैं और उसे आगे भी ले जा सकते हैं

1. सब्जियों का व्यापर करके ,

2. कपडे सिलाई का बिज़नस करके,

3. किरणे की दुकान करके,

4. आलू चिप्स निर्माण व्यवसाय करके,

5. नूडल्स बनाने का बिज़नस कर के,

6. मुर्गी की फार्मिंग करके ,

7. मछली का पालन करके,

8. पापड़ बनाने का बिज़नस करके आदि व्यवसाय कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं

स्किल सीख करके –

यदि आपके पास विचार और वित्तीय संसाधनों की कमी हैं लेकिन आपके पास प्रयाप्त टाइम हैं तो आप स्किल सीख कर कमाई कर सकते हैं |

आप ऐ सी, टी वी , फ्रिज, वाशिंग मशीन और इलेक्ट्रिक यंत्रो की रिपेयरिंग, वाहनों की रिपेयरिंग  आदि स्किल सीख कर भी आप कमाई कर सकते हैं

प्रोडक्ट के प्रतिनिधि बन कर –

आपने MR (Medical Representative) का नाम सुना होगा और ऐसे ही  बहुत सारे प्रोडक्ट्स के प्रतिनिधि बन कर उस प्रोडक्ट को दुकान दुकान तक प्रचार करके, उस प्रोडक्ट से जुड़े फायदों को बता कर और सेल कर के अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से प्रोडक्ट के सेल्स प्रतिनिधि बन कर कमाई कर सकते हैं

ऑनलाइन तरीके –

12 वी के बाद पैसे कमाने के आसान तरीके के अंतर्गत ऑनलाइन से पैसा कमाना आज के समय में कोई मुश्किल काम नहीं हैं बस आपके पास आईडिया, लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन और इन्टरनेट हो | आज के समय में यह तरीका बहुत प्रचलित हो रहा हैं ऑनलाइन तरीके अपना कर लोग घर से लाखो रुपये कमा रहे हैं इसके लिए आपको अपने इंटरेस्ट का टॉपिक पहचान करके उसपर मेहनत से काम करने की जरुरत रहती हैं|

Youtube  –

आप youtube पर चैनल बनाकर उस पर विडियो अपलोड कर के बहुत पैसा कम सकते हैं लेकिन लिए बस आपको अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कंटेंट चुन कर विडियो बनाना होगा जो viewer को आकर्षित करे आप कमाई के लिए youtube shorts पर कम टाइम duration की विडियो अपलोड कर के भी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको लगातार quality विडियो बनाकर अपलोड करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आप से जुड़े और आप अपने चैनल को monetize करके  कमाई कर सकते हैं|

Blogging –

यदि आपके पास विचार और लिखने की कला है तो आप उस से भी कमाई कर सकते हैं बस आपको अपने इंटरेस्ट के हिसाब से टॉपिक चुन कर उस पे कंटेंट लिखना रहता  हैं जो पढने वालो को आकर्षित करे इसके लिए आपको एक वेबसाइट बनानी होगी और एक डोमेन सेलेक्ट करना होगा इसके लिए आप Hostinger, Godaddy आदि से वेबहोस्टिंग और डोमेन खरीद कर के ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं|

Freelancing –

यदि आपके पास मार्केटिंग योग्य स्किल हैं जैसे- कंटेंट राइटिंग , ग्राफ़िक डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, टाइपिंग आदि तो आप एक फ्रीलांसर के रूप में अपनी सर्विस दे सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं  फ्रीलांसिंग का सबसे बड़ा फायदा यह हैं किआप इसमें घर बैठ कर अपना कार्य कर सकते हैं जैसे -Social Media Management, Virtual Assistance, ट्रांसलेशन Services,Consulting आदि कार्य करके आप 20K से लेकर लाखो रुपये महीने earn कर सकते हैं इसके लिए अप्प Upwork, Freelancer, Fiverr जैसी websites का उपयोग कर Freelancing कर सकते हैं

Online Teaching –

वर्तमान में ऑनलाइन teaching अपने जोर पर हैं बहुत सारे लोग आज ऑनलाइन teaching करके पैसे earn कर रहे हैं जैसे आप Youtube पर विशेष सब्जेक्ट जिस के बारे में आप को जानकारी और इंटरेस्ट हैं उस पर विडियो बनाकर youtube पर अपलोड कर के पैसे कमा सकते हैं जब youtube पर आपकी पहचान और follower बढ़ जायेंगे तो इसके अतिरिक्त Unacademy, Byjus पर भी teaching करके पैसे कमा सकते हैं खुद का अपना app बनाकर उस पर teaching के विडियो अपलोड कर सकते हैं और स्टूडेंट्स से पैसे कमा सकते हैं

Affiliate Marketing –

Affiliate Marketing डिजिटल मार्केटिंग का वह तरीका हैं जिसमे लोग अपनी किसी source जैसे वेबसाइट, ब्लॉग और सोशल मीडिया (Youtube, Instagaram, facebook) की मदद से किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को Promote या खरीदनें के लिए सुझाव देते हैं जब कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको भी कमीशन मिलेगा|

एसएससी की तैयारी करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के मेरे ब्लॉग को पढ़ सकते हैं

SSC Ki Taiyari kaise Shuru Kare

FAQs-

Q1- मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए |

Ans- Youtube , Instagram, Facebook पर विडियो अपलोड करके , Affiliate Marketing करके, Freelancing, Bloggging करके और Dream 11 पर खेल कर भी पैसा कमा सकते हैं

Q2- गाव में रह कर पैसे कैसे कमाए |

Ans- किराने, मेडिकल, कपडे  की दुकान खोल कर, हार्डवेयर की दुकान खोल कर, बच्चो को ट्यूशन पढ़ा कर, मुर्गी पालन करके,मछली पालन करके, बकरी पालन करके, सब्जी और फल के थोक और फुटकर विक्रेता बन कर, MR( Medical Representative) बनके इत्यादि

Q3- सिटी में पैसे कमाने के आसान तरीके |

Ans- चाय की दूकान खोलकर , ड्राई क्लीनिंग का काम शुरू करके, कंप्यूटर हार्डवेयर की दुकान खोल कर, फ़ूड डिलीवरी का कम करके, केबल टीवी का business शुरू करके इत्यादि

Q4- 12वी के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी कर सकते हैं |

Ans- एसएससी MTS, एसएससी CHSL, SSC  GD ,असिस्टेंट लोको पायलट,RRB NTPC, लेखपाल आदि

Q5- No 1 पैसा कमाने वाला app कौन सा हैं |

Ans- Winzo सबसे best गेमिंग प्लेटफार्म हैं जहाँ आप 100 से अधिक गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं

Leave a Comment