Introduction- SSC CGL English की Vocab कैसे तैयार करे
हेल्लो दोस्तों, एसएससी CGL परीक्षा एक प्रतिष्टित परीक्षा हैं लाखो स्टूडेंट्स हर वर्ष ऑफिसर और इंस्पेक्टर बनाने का सपना देखते हैं लेकिन उनके इस रास्ते में सबसे बड़ी चुनौती English को तैयार करना रहता हैं और इसी का एक भाग हैं Vocabulary जो हिंदी माध्यम और English दोनों तरह के स्टूडेंट्स इसको तैयार करना टेढ़ी खीर समझते हैं बहुत सारे स्टूडेंट्स इसके लिए गूगल पर SSC CGL English की Vocab कैसे तैयार करे जैसे प्रश्नों का उत्तर खोजते रहते हैं आज मैं अपने इस ब्लॉग में Vocab को तैयार करने के तरीको को विस्तार में बताने का प्रयास करूँगा|
Newspaper और Story Books-
SSC CGL Englsih की vocab तैयार करने का पहला method Newspaper Reading हैं इसमें आपको प्रतिदिन English Newspaper पढना रहता हैं जैसे- The Hindu, Times of India, Hindustan Times इत्यादि पढने के साथ साथ आपको जो भी Voacb मिलता हैं उसे अपने एक डायरी में नोट करते रहे|
फिर उस Vocab की meaning गूगल से सर्च करके डायरी में लिखले प्रत्येक दिन आप ऐसे ही एक घंटा करे, जितनी भी Vocab आप को न पता हो उसे नोट करते रहे और इन्हें पढ़ते रहे और Revision भी करते रहे अगर आप रटकर याद कर सकते हैं तो कर सकते हैं लेकिन Vocab याद तैयार करने में सबसे बड़ी परेशानी हैं आप एक तरफ से याद करेंगे और दुसरे तरफ भूलते जायेंगे इसके लिए दो काम कर सकते हैं
- जितना भी meaning आप याद करते हैं उनका बार बार revision करते रहे|
- जब आप एक महीना Newspaper पढ़ लेंगे तब अधिकतर vocab रिपीट होंगे तब आप वही उनका revision कर सकते हैं जब जब कोई vocab रिपीट हो उसकी meaning को डायरी से देख करके याद करने की कोशिश करे|
Vocab Quiz खेल कर –
Vocab याद करने का यह तरीका तब ज्यादा सही रहता हैं जब आप को पहले कुछ vocab याद हो | जैसे – यदि आप Newspaper से Vocab लिख कर याद कर रहे हैं या किसी बुक से पढ़ कर याद कर रहे हैं तब आप इसका इतेमाल करके Quiz खेल सकते हैं यह vocab को याद करने और उसे revise करने में बहुत प्रभावी रहता हैं Quiz में समय समय पर vocab रिपीट होते रहते हैं इससे आपके vocab को लम्बे समय तक याद रखने की शक्ति बढती जाती हैं
आप निम्न लिखित App का इस्तेमाल करके क्विज खले सकते हैं
- Adda 247
- Test Book
- Grade Up
- Galvanize Vocabulary Builder App
- Qudoo app (Smartkeeda)
जरुरी नहीं की आप मेरे बताये हुए app का ही इत्स्तेमल करो यदि आपके पास कोई दूसरा app हैं तो उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Mnemonics/Association-
यह Vocab याद करने का रोचक तरीका हैं इसमें आपको word को किसी व्यक्ति , वस्तु, घटना , कहानी से जोड़ कर meaning को याद किया जाता हैं दिये गए meaning को अपने समझ के हिसाब से sentence बनाना रहता हैं और ऐसा sentence बनाने की कोशिश करे कि वह interesting हो ताकि याद रखने में ज्यादा प्रयास न करना पड़े जैसे-
- Assiduous = Diligent (मेहनती) = ऐसी दुआ करो की हम लोग मेहनती हो जाये
- Cajole = Flatter ( चापलूसी करना ) = काजोल केक खिला कर हमारी चापलूसी करती हैं
- Prowess = (Ability) = प्रवेश शर्मा की क्रिकेट खेलने की ability काफी अच्छी हैं
- Rile = Annoy (नाराज करना ) = अन्नू Rail से लम्बी दुरी की यात्रा करती हैं
- Repudiate = Renounce (त्याग देना ) = हमारा भारत देश बड़े त्याग से Republic बना है
ऐसी ही आप भी अपने से हर vocab को associate करके याद कर सकते हैं यह तरीका काफी रोमांचक हैं अगर आप खुद से प्रयास करेंगे खुद से बनायेंगे तो vocab बहुत अच्छे से याद हो जायेगा|
Root Word के माध्यम से –
यह भी vocab याद करने का एक अच्छा तरीका हैं इसमें आप कम समय में ज्यादा meaning याद कर सकते हैं इसमें आपको 20 नए words याद करने के बजाय आपको सिर्फ 2 root word और इस से जुड़े 10-10 meaning याद करने की जरुरत हैं जैसे- यदि आप Cide (Killing) root word को याद कर लेते हैं तो आपको कई सारे meaning आसानी से याद हो जायेंगे
Root Word- Cide (मारना)
- Patricide- Killing of one’s father
- Matricide- Killing of one’s mother
- Suicide- Killing yourself
- Fratricide- Killing of one’s brother
- Infanticide- Killing of an infant
Root Word- Mal (Bad or Evil = बुरा)
- Malignent- Defame badly (बदनाम करना )
- Malice- Evil Intention (द्वेष भावना)
- Maltreat- Treat badly (बुरा व्यवहार)
- Dismal- a gloomy situation (उदास)
- Malfunction- working badly (ख़राब होना)
इसके लिए आप Norman Lewis की Made Power Easy पढ़ सकते हैं
Flashcards के द्वारा –
यह भी vocab याद करने का एक अच्छा और प्रभावी तरीका हैं इसमें आप A4 साइज़ के पेपर को बराबर से 8 square के रूप में काट लेना हैं फिर प्रत्येक टुकड़े या Flashcard पर Meaning लिखे और उसके पिछले हिस्से पर उसकी meaning हिंदी और english दोनों भाषा में लिखे इसको और अच्छा बनाने के लिए इस word का mnemonics या English का sentence लिख सकते हैं| प्रतिदिन आप ऐसे 20 flashcards बनाये और उनको अच्छे से पढ़ कर याद कर ले, रोज ऐसे ही करते रहे इसके साथ पिछले फ़्लैशकार्डो को revise करते रहे नहीं तो सारी मेहनत ख़राब हो जाएगी|
7 Best App – (SSC CGL English की Vocab कैसे तैयार करे)
- Memrise
- English vocabulary
- Busuu
- English Vocabulary Builder
- Galvanize : Vocabulary Builder App
- Words With Friends
- TOEFL English Vocabulary Cards
7 Best You Tube Channel for Vocabulary-
English With Rani Mam-
Tarun Grover Sir-
Neetu mam-
English by Jaideep Singh-
Ocean Gurukulus (Suman Suryavanshi mam)-
DSL English (Dharmendra Sir )-
Neon Classes ( Manisha Banshal mam)-
एसएससी CGL की English कैसे तैयार करे : Best Tips and Tricks
SSC Ki Taiyari kaise Shuru Kare : Best Strategy
Dream 11 से पैसे कैसे कमाए : IPL 2024
FAQs-
1. एसएससी की English Vocab के लिए बेस्ट बुक कौन सी हैं ?
Ans- एसएससी English Vocab को तैयार करने के बहुत सारी किताबे मार्किट में हैं लेकिन Black Book (Nikhil Gupta), Made Power Easy, Objective General English आदि किताबे अच्छी मानी जाती हैं
2. एसएससी की English के लिए बेस्ट Teacher कौन हैं ?
Ans- आपको यह समझना जरूरी हैं कि कोई टीचर अच्छा ख़राब नहीं होता हैं आपको जिस भी टीचर से अच्छा समझ में आये उस टीचर से कोचिंग ले सकते हैं जैसे- Neetu Mam, Jaideep Sir, Rani Mam, Dharmender Sir, और बहुत से टीचर हैं जो अच्छा पढ़ाते और समझाते हैं इसके लिए आप youtube पर जाकर उस टीचर का Teaching Video देख कर निर्णय ले सकते हैं |
3. एसएससी की English की vocab के लिए बेस्ट App कौन सा हैं ?
Ans- बहुत सारे App है लेकिन आप Galvanize : Vocabulary Builder App का इस्तेमाल कर सकते हैं यह practice के लिए अच्छे अच्छे Feature देता हैं
4. 2 महीने में English के Vocab को कैसे तैयार करे ?
Ans- 2 महीने में अगर vocab तैयार करना चाहते हैं तो आप Black Book वाली बुक से आप पिछले साल के सभी Vocab याद करके Exam में अच्छा कर सकते हैं एसएससी की परीक्षा में meaning रिपीट होते रहते हैं |
5. एसएससी English की vocab तैयार करने के लिए सबसे अच्छा तरीका कौन सा हैं ?
Ans- स्टूडेंट्स के द्वारा कई सारे तरीके अपनाये जाते हैं मैंने इस ब्लॉग में वर्णन भी किया हैं लेकिन ये हर स्टूडेंट्स का अपना अपना तरीका होता हैं vocab तैयार करने का | सभी तरीके अपने आप में बेस्ट हैं आप इनमे से जो आपको को suitable लगे उस तरीके को अपना सकते हैं