SSC बेस्ट Maths ऑनलाइन टीचर : एसएससी CGL- 2024

Introduction-

हेल्लो दोस्तों, इस ब्लॉग में मैंने एसएससी CGL के लिए SSC बेस्ट Maths ऑनलाइन टीचर के बारे में विस्तार से बताया हैं| एसएससी CGL, एसएससी द्वारा आयोजित की जानी वाली UPSC के बाद सबसे कठिन परीक्षा हैं लाखो लोग चाहे वह गाँव से हो या शहर से, इस एग्जाम की तैयारी में लगा हुआ है और प्रतिवर्ष 25 से 30 लाख स्टूडेंट्स इस एग्जाम के लिए फॉर्म भरते हैं इस एग्जाम के द्वारा स्टूडेंट्स को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, ASO in CSS, ED, CBI, आदि बड़े बड़े केंद्र सरकार के offices में काम करने का मौका मिलता हैं|

SSC बेस्ट Maths ऑनलाइन टीचर
SSC बेस्ट Maths ऑनलाइन टीचर

एसएससी CGL Maths

(SSC बेस्ट Maths ऑनलाइन टीचर)-एसएससी CGL के एग्जाम में चार subject हैं – इंग्लिश, मैथ्स, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस |

टियर -1 की परीक्षा में मैथ्स के 25 प्रश्न पूछे जाते हैं कुल 50 मार्क्स निर्धारित हैं और टियर-2 में 40 प्रश्न पूछे जाते हैं इसके लिए कुल 120 marks निर्धारित हैं| अतः एसएससी CGL के मैथ्स को अच्छे से तैयार करना महत्वपूर्ण हो जाता हैं इसके लिए आपको सही टीचर और गाइडेंस की जरूरत होती हैं जो स्टूडेंट्स एसएससी के फील्ड में नए हैं उनके लिए बहुत जरुरी हो जाता है कि वो सही टीचर का चुनाव कर अपनी मैथ्स की तैयारी करे|

इसी बात को ध्यान में रखते हुए मैंने बहुत सारे selected स्टूडेंट्स से discuss कर के यह ब्लॉग लिखा हैं ताकि गांवों  में दूर बैठा स्टूडेंट्स जिसके पास ज्यादा जानकारी नहीं हैं वो भी सही टीचर का चुनाव कर सके और सिलेक्शन पाकर अपने परिवार का सहारा बन सके|

SSC बेस्ट Maths ऑनलाइन टीचर

S. No. Name of Teacher No of Subscribers Channel Name and Link
1 Gagan Pratap 4.21 M Gagan Pratap Maths
2 Rakesh yadav 4.64 M Maths by Rakesh Yadav Sir
3 Abhas saini 451 K Verbal Maths by Abhas Saini
4 Ramo Sir 707 K Examo, Unacademy SSC Exams by Ramo Sir
5 Aditya Ranjan 2.63 M Rankers Gurukul
6 Abhinay Sharma 2.70 M Abhinay Maths
7 Mohit Goyal 460 K Inspector Mohit Goyal Maths
8 Pawan Rao 940 K Maths With Pawan Rao
9 Sahil Khandelwal 1.09 M Quick Tricks By Sahil Sir
10 Bhutesh Sir 1.35 M e1 coaching center

 

गगन प्रताप सर

वर्तमान समय में गगन सर एसएससी मैथ्स के फील्ड में बेस्ट टीचर हैं पिछले 5-6 सालो से एसएससी के फील्ड मैथ्स पढ़ा रहे हैं इनके द्वारा पढाये गए हजारो स्टूडेंट्स सेलेक्ट हो चुके हैं ये Arithmatic और एडवांस मैथ्स के जाने माने टीचर हैं ये Carrerwill App पर ऑनलाइन क्लास लेते हैं और समय समय पर youtube पर भी फ्री क्लास लेते रहते हैं एक्साम्स के समय पेपर का analysis भी सबसे जल्दी इन्ही के चैनल पर पब्लिश होता हैं इनके पढ़ाने का तरीका बच्चो में बहुत लोकप्रिय हैं अतः गगन सर एसएससी CGL मैथ्स के बेस्ट आप्शन हैं

राकेश यादव सर

राकेश यादव सर एसएससी मैथ्स के फील्ड के बहुत पुराने और सफल टीचर हैं आज भी इनकी गिनती मैथ्स के बेस्ट टीचर्स में होती हैं सर का पढ़ाने का तरीका इतना Simple और सरल हैं कि मैथ्स में कमजोर स्टूडेंट्स भी इनके पढ़ाने के तरीके को देखकर मैथ्स पढ़ना शुरू कर देता हैं ये कठिन से कठिन टॉपिक को बड़े आसानी से बेस्ट ट्रिक के साथ आसानी से हल कर देते हैं | अगर आप मैथ्स में बहुत कमजोर हैं या आप को मैथ्स से problem होती हैं तो आप राकेश यादव सर से पढ़कर मैथ्स की तैयारी कर सकते हैं

आभास सैनी सर

आभास सैनी सर मैथ्स के बेहतरीन टीचर्स में से एक हैं उनके पास एसएससी के फील्ड में 4-5 साल पढ़ाने का अनुभव हैं | आभास सैनी सर मैथ्स के Arithmetic और Adavance को काफी डिटेल में समझते हैं समय समय पर उनके द्वारा youtube पर latest एसएससी के कठिन प्रश्नों के हल कराये  जाते हैं इसको स्टूडेंट्स बहुत पसंद करते हैं इनके द्वारा लांच किया गया सुपर 100 कोर्स बहुत फेमस हुआ था हाल ही में उनके द्वारा Spartan बैच लांच किया गया है उनके द्वारा पढ़ाये गए बहुत सारे क्लासेज फ्री में youtube पर हैं

रैमो सर

Ramo सर एसएससी मैथ्स के अच्छे टीचर हैं  रामो सर 99 Percentile के साथ Cat क्वालिफाइड हैं | उनके द्वारा Toppers का इंटरव्यू लिया जाता है और एसएससी के सभी एक्साम्स का analysis भी करते रहते हैं रामो सर बड़ी ईमानदारी के साथ बच्चे को गाइड करते हैं वर्तमान में रामो सर Unacademy पर क्लासेज ले रहे हैं इनके बहुत सारे क्लासेज youtube पर उबलब्ध हैं|

आदित्य रंजन सर

वर्तमान समय में एसएससी मैथ्स के फील्ड में आदित्य रंजन सर एक बड़ा नाम बन चुका हैं| 2019 एसएससी CGL से आदित्य सर एक्साइज इंस्पेक्टर सेलेक्ट हो चुके हैं|  उनके पढ़ाने के तरीके से कमजोर से कमजोर बच्चा पढाई कर सकता हैं रंजन सर का हर टॉपिक पर बहुत मजबूत पकड़ हैं उन्होंने पहले youtube पर पढ़ना शुरू किया था आज के समय में लगभग हर स्टूडेंट्स उनके बारे में जानता हैं उनका एक फेमस कथन हैं “इंस्पेक्टर हैं इंस्पेक्टर बनायेगे” बहुत फेमस हुआ था |

अभिनय शर्मा सर

अभिनय सर एसएससी के फील्ड के बहुत बड़े और प्रतीष्ठित टीचर हैं वे लगभग 10-12 साल से एसएससी के लिए मैथ्स पढ़ा रहे हैं अभिनय सर UPSC प्रीलिम्स क्वालिफाइड हैं अभिनय सर इनकम टैक्स इंस्पेक्टर रह चुके हैं लेकिन उन्होंने 6 महीने काम करने के बाद पढाना शुरू कर दिया उनके द्वारा youtube पर बहुत सारे क्लासेज पढाये गए हैं |

मोहित गोयल सर

मोहित गोयल सर एसएससी मैथ्स के टॉप टीचर्स में से एक हैं मोहित सर पूर्व सीबीआई इंस्पेक्टर रह चुके हैं उन्होंने 4-5 बार एसएससी क्रैक किया हैं वे बच्चो को हर टॉपिक  बेसिक से पढ़ाते हुए एडवांस लेवल तक ले जाते हैं मोहित सर की Calcualtion वाली इंस्पेक्टर चालीसा बहुत फेमस हैं |

पवन राव सर

पवन राव सर एसएससी के फील्ड में बहुत प्रसिद्ध टीचर हैं पवन राव सर मैथ्स के हर टॉपिक को जीरो से एडवांस लेवल तक ले जाते हैं पवन राव सर Mother’s Live App और ऑफलाइन दोनों तरीके से क्लासेज लेते हैं और Youtube पर भी समय समय पर क्लासेज लेते रहते हैं सर एसएससी , रेलवे, बैंक की मैथ्स के लिए बेहतरीन टीचर हैं

शाहिल खंडेलवाल सर

शाहिल सर एसएससी, बैंकिंग, रेलवे जैसे प्रतियोगी परीक्षाओ के टॉप टीचर्स में से एक हैं सर पिछले 7 सालो से हजारो बच्चो को पढ़ा कर सिलेक्शन दिला चुके हैं शाहिल सर ुनकादेमी पर ऑनलाइन क्लासेज लेते हैं और youtube पर भी बहुत सारा कंटेंट फ्री पढ़ा चुके हैं

भूतेश सर

भूतेश सर प्रतियोगी परीक्षाओ के क्षेत्र में एक प्रतीष्ठित टीचर हैं भूतेश सर 98.74 परसेंटाइल के साथ कैट क्वालीफाई कर चुके हैं भूतेश सर बहुत लगन से बच्चो को पढ़ते हैं और पढ़ते समय पूरे फोकस के साथ क्लास लेते  हैं अगर स्टूडेंट्स मैथ्स बैकग्राउंड का नहीं हैं तब भी वह उनकी क्लास कर सकता हैं सर Arithmetic और एडवांस मैथ्स अच्छे से कवर करते हैं इनकी बहुत सारी क्लासेज youtube पर पड़ी हुए हैं –

निष्कर्ष

सभी अपने आप में बेहतरीन और वेल क्वालिफाइड टीचर हैं ये सभी टीचर एसएससी, बैंक, रेलवे के क्षेत्र में हजारो स्टूडेंट्स को सिलेक्शन दिला चुके हैं| टीचर का चयन करने से पहले दिए गए यूट्यूब विडियो को देख कर उनके पढ़ाने के तरीके को समझ सकते हैं फिर जिस टीचर का टीचिंग स्टाइल आप को सही लगता हैं उस टीचर से क्लास ले सकते हैं

एसएससी CGL Book List : हिंदी और इंग्लिश माध्यम के लिए

SSC CGL English की Vocab कैसे तैयार करे

FAQs-

1. एसएससी cgl के लिए मैथ्स किस टीचर से पढ़े ?

Ans- मैथ्स के सारे टीचर अपने आप में बेस्ट टीचर्स हैं यह आप पर निर्भर करता हैं कि आपको किस टीचर के पढ़ाने का तरीका  समझ आ रहा हैं वर्तमान मे एसएससी मैथ्स के लिए गगन प्रताप सर, आदित्य रंजन सर, रैमो सर को बच्चे ज्यादा पसंद कर रहे हैं|

2. मैथ्स की तैयारी ऑनलाइन करे या ऑफलाइन कौन सा बेस्ट रहेगा ?

Ans- दोनों ही तरीके सही हैं लेकिन ये आपकी सुविधा पर निर्भर करता हैं अगर आपके आस-पास अच्छे टीचर नहीं हैं और आपके पास बाहर जाकर पढाई करने के लिए पैसे का आभाव हैं तो आप ऑनलाइन बेस्ट टीचर से पढाई कर सकते हैं आज लाखो बच्चो ऑनलाइन के मध्यम से एसएससी के बेस्ट टीचर से पढाई कर रहे हैं|

3. गगन प्रताप और आदित्य रंजन सर में अच्छा कौन पढाता हैं ?

Ans- वैसे तो दोनों टीचर एसएससी के फील्ड में मैथ्स के बेस्ट टीचर हैं अगर आपकी मैथ्स समझने की स्किल ठीक हैं तो आप गगन प्रताप सर का कोर्स ले सकते हैं अगर आप का background मैथ्स का नहीं हैं और आपको मैथ्स समझने में टाइम लगता हैं तो आप आदित्य रंजन सर का कोर्स ले सकते हैं

4. मैथ्स की प्रैक्टिस के लिए कौन सा बुक सही हैं ?

Ans- मार्केट में बहुत सारी एसएससी मैथ्स की प्रैक्टिस लिए बुक्स उपलप्ध हैं आप राकेश यादव सर की या गगन प्रताप सर की प्रैक्टिस बुक से question कर सकते हैं |

5. क्या एसएससी का वेंडर बदल जाने से मैथ्स का पेपर कठिन आयेगा ?

Ans- वेंडर बदलने से मैथ्स का पेपर कठिन या आसान कुछ भी हो सकता हैं लेकिन syllabus और concept वही रहेगा अधिकतर यह देखा गया हैं कि वेंडर बदलने के बाद शुरू में  पेपर ज्यादा कठिन नहीं आता हैं| मैथ्स की तैयारी करते समय concept अच्छे से पढ़े इससे आप कठिन और आसान दोनों तरह के सवाल कर पाएंगे|

Leave a Comment