छह महीने में SSC CGL Maths की तैयारी : Best Preparation Strategy

Introduction

हेल्लो दोस्तों, मैंने एसएससी की तैयारी शुरू करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह ब्लॉग लिखा हैं  यह ब्लॉग बहुत सारे selected स्टूडेंट्स से वार्तालाप और रिसर्च करने के बाद तैयार किया हैं ताकि एक नया और average स्टूडेंट्स भी छह महीने में SSC CGL Maths की तैयारी करके सिलेक्शन ले सके| आपको जानकारी के लिए बता दे कि एसएससी CGL की मैथ्स को अगर सही टीचर, सही रणनीति, और सही गाइडेंस के साथ पढ़ा जाये तो आप एसएससी CGL की मैथ्स को आसानी से तैयार कर सकते हैं|

छह महीने में SSC CGL Maths की तैयारी
छह महीने में SSC CGL Maths की तैयारी

छह महीने में एसएससी CGL की मैथ्स कैसे तैयार करे

सही गाइडेंस और रणनीति न होने की वजह से स्टूडेंट्स सालो साल लगा देता हैं लेकिन फिर भी मैथ्स के पेपर में अच्छा स्कोर न कर पाने की वजह से सिलेक्शन से दूर रह जाते हैं और फिर निराश हो कर गूगल पर 6 महीने में एसएससी CGL मैथ्स कैसे तैयार करे लिख कर सर्च करते रहते हैं इन्ही सब समस्यों को देखने के बाद मैंने इस ब्लॉग को लिखने के बारे में सोचा |

एसएससी CGL मैथ्स की तैयारी में आने वाली Problems

Maths background का न होना –

एसएससी की ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स तैयारी करते हैं जिन्होंने क्लास 8 या 10 के बाद से मैथ्स नहीं पढ़ा हैं ये स्टूडेंट्स आर्ट्स background से अपना ग्रेजुएशन किये रहते हैं  ऐसे स्टूडेंट्स syllabus देखने के बाद सोचते हैं कि ये उनसे न नहीं हो पायेगा और वे एसएससी मैथ्स की तैयारी को लेकर बहुत हताश महसूस करते हैं मैथ्स रीजनिंग GS में अच्छा होने के बावजूद भी तैयारी छोड़ने के बारे में सोचते रहते हैं|

Solution-

यदि आप मैथ्स बैकग्राउंड के नहीं हैं तो अब परेशान होने की कोई बात नहीं क्योकि अब एसएससी CGL Mains के syllabus में बदलाव हो चुका हैं पहले मैंस में एक पूरा पेपर ही मैथ्स का होता था जो एक तरीके से मैथ्स में कमजोर स्टूडेंट्स को एग्जाम से बाहर कर देता था अब मैंस में GS, english , रीजनिंग को शामिल कर लिया गया हैं और मैथ्स का महत्व थोडा कम कर दिया गया हैं

बस आप मैथ्स में थोडा अच्छे से तैयारी कर ले ताकि आप एसएससी के कुछ important बेसिक question को कर सके क्योकि मैथ्स के टियर-1 के पेपर में केवल 3-4 सवाल ही  कठिन होते हैं और मैंस में 6-7 सवाल इनको छोड़ने के आप बचे हुए सवालो को आसानी से कर पाएंगे और जो कमी रह जाएगी आप english, रीजनिंग, GS को अच्छे से तैयार करके भरपाई कर सकते हैं|

Maths में स्कोर का न बढ़ना –

मैथ्स के पेपर में स्कोर न बढ़ने का सबसे बड़ा कारण हैं कि आपके प्रैक्टिस में कही न कही कमी हैं | स्टूडेंट्स पूरी मेहनत से कोचिंग करते हैं और नोट्स बनाते हुए पूरा syllabus पढ़ते हैं फिर भी एग्जाम में मैथ्स के पेपर में 25 में से मुश्किल से 10-15  सवाल ही कर पाते हैं

Solution-

इसके लिए  आप जितना हो सके Previous Year Question से प्रैक्टिस करे और टेस्ट पेपर के साथ प्रैक्टिस करे एग्जाम के पहले कम से कम हर important question को 5-6 बार लगाये

नोट्स बनाने में कठिनाई-

मैं ऐसे बहुत सारे स्टूडेंट्स से मिल चूका हूँ जो मैथ्स की नोट्स कैसे बनाये इसी बात से परेशान रहते हैं क्योकि कोचिंग के दौरान Question और Ans दोनों नोट बुक में लिखते हैं इससे उनका बहुत सारा टाइम नोट्स बनाने में चला जाता हैं फिर revision और प्रैक्टिस के लिए टाइम नहीं मिल पता हैं

Solution-

मैथ्स की ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग करते समय केवल question के solution और Concpets को ही अपने नोट्स में लिखे question को बिलकुल भी न लिखे क्योकि टीचर जो question करवाते हैं उन questions की sheet आपको मिल जाती हैं

सही टीचर का चुनाव-

वर्तमान समय में यह समस्या सबसे बढ़ी हैं की स्टूडेंट्स एक टीचर से संतुष्ट नहीं रहते हैं और बार बार टीचर बदलते रहते हैं हर टीचर अपने अपने आप बेस्ट हैं समस्या आप में हैं की आप जिस टीचर से पढ़ रहे होते हैं उस टीचर पर विशवास नहीं दिखाते बल्कि अलग अलग टीचर का कोर्स लेने के बारे में सोचते रहते हैं इस से उनका syllabus कम्पलीट नहीं हो पता और एसएससी की तैयारी को पंच वर्षीय योजना बना देते हैं

प्रैक्टिस के लिए सही बुक्स-

स्टूडेंट्स एसएससी मैथ्स से सम्बंधित कई सारी किताबे अपने पास रखते हैं  फ्रेंड सर्किल में जितने फ्रेंड होते हैं  उनकी किताबो को देख कर वही किताब खरीद लेते हैं और सभी किताबो को एक बार हल करते हैं फिर उस किताब को छोड़ देते हैं जिससे उनमे मैथ्स को लेकर कॉन्फिडेंस नहीं आता हैं |

Solution-

मार्केट में एसएससी मैथ्स से रिलेटेड जितनी बुक्स हैं उनमे से आप कोई एक बुक का ही प्रयोग करे और उसे कम से कम 3 बार लगाये आप किरण पब्लिकेशन, या राकेश यादव सर वाली बुक्स खरीद सकते हैं ये दोनों बुक अपने अपने आप में कम्पलीट बुक्स हैं इन दोनों बुक्स अभी तक एसएससी द्वारा पूछे गए सभी सवाल दिए गए हैं |

कैलकुलेशन स्पीड स्लो-

पहले तैयारी का यह पहलू छुपा हुआ था लेकिन जब से TCS ने पेपर बनाना शुरू किया तब से सभी स्टूडेंट्स को कैलकुलेशन को लेकर problem का सामना करने पड़ा है

solution-

इसके लिए आप रोज 15-30 मिनट्स प्रैक्टिस के लिए निकाले एक A-4 साइज़ का पेपर लेकर उस पर जोड़,घटाना,गुडा, भाग के बेसिक सवाल खुद बनाये और उसी से कैलकुलेशन की प्रैक्टिस करे| इसके अलावा आप मोहित गोयल सर की हनुमान चालीसा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

सेल्फ स्टडी करे या कोचिंग से पढ़े-

ये समस्या अपने आप में बड़ी समस्या हैं स्टूडेंट्स इसको लेकर confusion की स्थिति में रहते हैं मुख्य रूप से ऐसी समस्या नए स्टूडेंट्स के मान में रहती हैं

solution-

यदि आप मैथ्स बैकग्राउंड के हैं और एसएससी CGL मैथ्स के syllabus के बेसिक question करने में comfortable महसूस करते हैं तो आप youtube की मदद से कमी को पूरा करके पूरी तैयारी कम्पलीट कर सकते हैं

और यदि आपका background मैथ्स का नहीं है तो आप मैथ्स के लिए कोचिंग ले सकते हैं

बार – बार एक ही तरह के सवालो से bored  महसूस करना-

यह एसएससी मैथ्स की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आम समस्या हैं कोई भी स्टूडेंट्स मैथ्स में कितना भी स्ट्रोंग हो उसे एक समय मैथ्स के सवाल बोरिंग महसूस होने लगते हैं क्योकि एसएससी की तैयारी में बार बार उन्ही सब सवालो को Revise करता पड़ता हैं

solution-

ऐसा होना नार्मल है अधिकतर स्टूडेंट्स बार बार उसी तरह के सवाल करने से bored महसूस करने लगते हैं ऐसा होने पर कुछ नए तरह के सवाल लगाने का प्रयास कर सकते हैं जैसे आप बैंकिंग, रेलवे के मैथ्स के सवालो से प्रैक्टिस कर सकते हैं इससे आपको कुछ नया नया महसूस होगा लेकिन ध्यान रखे की questions syllabus से सम्बंधित होना चाहिए

Bored महसूस होने पर आप अपने favourite टॉपिक से revision और प्रैक्टिस करे

Question करते करते अगर bored महसूस कर रहे हैं तो आप Concepts और Short नोट्स वाली बुक revise कर सकते हैं

मैथ्स के लिए सही टीचर का चुनाव करे-

अगर आप को एसएससी के मैथ्स की तैयारी 6 महीने में करनी हैं तो आपको सही टीचर से कोचिंग लेना बहुद जरुरी हैं वैसे तो एसएससी के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन बहुत सारे टीचर हैं जैसे –

  1. गगन प्रताप सर
  2. राकेश यादव सर
  3. अभिनय शर्मा सर
  4. आभास सैनी सर
  5. भूतेश सर
  6. पवन राव सर
  7. साहिल खंडेलवाल सर
  8. मोहित गोयल सर

ये सभी टीचर अपने आप में बेहतरीन टीचर हैं सभी टीचर Arithmatic और Advance दोनों भाग बहुत अच्छे से पढाते हैं जिस टीचर का पढ़ाने और समझाने का तरीका आपको अच्छा लगे उस टीचर से कोचिंग लेकर आप तैयारी कर सकते हैं

टॉप 10 बेस्ट Maths ऑनलाइन टीचर : एसएससी CGL- 2024

सही बुक्स का चुनाव करे-

एसएससी cgl से सम्बंधित बहुत सारी किताबे मौजूद हैं लेकिन आप को केवल 1 से 2 किताबे ही रखनी चाहिए और उन्ही किताबो से बार बार प्रैक्टिस करते रहे

एसएससी CGL मैथ्स की कुछ किताबे निम्न हैं –

1. राकेश यादव की mathematics (7300 +)

2. गगन प्रताप की प्रैक्टिस किंग या SSC Maths (8000+) Bilingual

3. Kiran Publication की Maths Book (11950+)

4. बलजीत ढाका वाली SSC Maths (6800+)

एसएससी CGL Book List : हिंदी और इंग्लिश माध्यम के लिए

कोचिंग के साथ revision करते रहे-

अगर आप 6 महीने में एसएससी CGL की मैथ्स तैयार करना चाहते हैं तो आपको कोचिंग के साथ साथ revision पर बहुत फोकस करना होगा बहुत सारे स्टूडेंट्स कोचिंग करते हैं नोट्स भी बनाते हैं लेकिन पीछे के सवालो को revise नहीं करते हैं जिससे वे जो भी पढ़ते हैं पीछे का भूलते जाते हैं फिर कुछ समय बाद महसूस होता हैं कि अभी तो कुछ तैयार ही नहीं हुआ हैं

रोज टारगेट बनाकर revision करे जिससे 6 महीने के अन्दर अच्छे से पूरा मैथ्स का syllabus कम्पलीट हो जाये आप रोज कम से कम एक चैप्टर revise करे और उससे रिलेटेड 50 सवाल हल करे

Mock पेपर से प्रैक्टिस-

अगर आप चाहते हैं कि 6 महीने में मैथ्स की तैयारी करके अच्छा स्कोर हो जाये तो आपको आधा syllabus कम्पलीट होते ही मैथ्स के सेक्शन का Mock पेपर के द्वारा प्रैक्टिस करना शुरू कर दे इससे आपकी एक फिक्स टाइम के अंदर मैथ्स के सवालो को हल करने की आदत develop होगी और एग्जाम के समय आपको मैथ्स के सवालो को देख कर माइंड पर  pressure नहीं बनेगा और आसानी से सवालो को हल कर पाएंगे

कुछ ऑनलाइन टेस्ट पेपर निम्न हैं जोकि एसएससी के फील्ड में बहुत रेलेवेंट हैं-

1. Test Book

2. Olive Board

3. Gradeup

4. Adda247

5. Testzone By Smarkeeda

टेस्ट पेपर के द्वारा प्रैक्टिस करने से आपको अपने तैयारी के लेवल का अनुमान रहेगा फिर आप उसी के हिसाब से आगे तैयारी के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी इसलिए यदि आप 6 महीने में एसएससी मैथ्स की तैयारी करना चाहते हैं तो इस पॉइंट को बिलकुल भी नज़रंदाज़ न करे

Short Tricks, Formulas और Concepts को बार बार revise करते रहे –

एसएससी मैथ्स के हर चैप्टर में कुछ important Short ट्रिक्स होते हैं उन्हें आप हर दुसरे दिन revise करते रहे क्योकि इनसे आप question बहुत कम समय में कर सकेंगे और इन Short ट्रिक्स को प्रैक्टिस और टेस्ट पेपर के समय अप्लाई करते रहे ताकि एग्जाम के समय आप इन्हें बिना ज्यादा दिमाग लगाये अप्लाई कर सके

Geometry के कॉन्सेप्ट्स और Algebra तथा trigonometry के सूत्रों को समय-समय पर revise करते रहे आप चाहे तो इन कॉन्सेप्ट्स और formulas का चार्ट बनाकर अपने स्टडी डेस्क के पास चिपका सकते हैं|

important Tricks, formulas, और कॉन्सेप्ट्स के लिए एक short नोट बना कर रख सकते हैं जिसे आप समय समय पर दोहराते रहे इससे आप इन important पॉइंट्स को एग्जाम में आसानी से अप्लाई कर पाएंगे

प्रतिदिन टारगेट बनाकर या घंटे की हिसाब से पढाई करे-

सभी studends का अपने पढने का अलग अलग तरीका होता हैं जैसे मुझे Target बनाकर पढाई करना सही लगता हैं प्रतिदिन 100 सवाल लगाने का टारगेट बनाते थे और उसे पूरा करते थे पूरा होने पर अच्छा महसूस होता था और कॉन्फिडेंस बढ़ता था आप भी टारगेट बनाकर पढाई कर सकते हैं

जबकि कई सारे स्टूडेंट्स घंटे के हिसाब से पढाई करना पसंद करते हैं जैसे आप मैथ्स के लिए 3-4 घंटे पढ़ाने का समय निर्धारित करके पढाई कर सकते हैं

निष्कर्ष-

6 महीने में एसएससी CGL की मैथ्स कैसे तैयार करे? इस प्रश्न का उत्तर बेस्ट तरीके के साथ दे दिया गया हैं जितने भी तरीके बताये गए सभी पॉइंट्स कई सारे  selected स्टूडेंट्स से वार्तालाप करने के बाद बताया गया हैं अगर ऊपर बताये गए सभी पॉइंट्स को ध्यान में रख कर पढाई करते हैं तो आपको 6 महीने में मैथ्स के पेपर में टियर-1 की परीक्षा में 45-50 marks लाने से नहीं रोक पायेगा

FAQs-

Q1- क्या मैथ्स में Average स्टूडेंट्स एसएससी CGL में सेलेक्ट हो सकते हैं ?

Ans- हा बिल्कुल| 2022 में एग्जाम पैटर्न change होने से मैथ्स background के न होने के बावजूद सेलेक्ट होकर अच्छा पोस्ट पा सकते हैं

Q2- एडवांस मैथ्स के लिए सबसे अच्छा टीचर कौन हैं ?

Ans- गगन प्रताप सर, पवन राव सर, आभास सैनी सर एडवांस मैथ्स के अच्छे टीचर माने जाते हैं | इसके अलावा भी बहुत सारे टीचर हैं जो एसएससी  मैथ्स के बेस्ट टीचर हैं जैसे – राकेश यादव सर, Ramo सर, अभिनय सर इत्यादि

Q3- एसएससी CGL टियर-1 और टियर-2 में कितने question आते हैं और उनके लिए कितने marks निर्धारित हैं ?

Ans- टियर-1 में 25 Questions = 50 Marks और टियर-2 में 30 Questions = 90 marks.

Q4- मैथ्स के लिये कैलकुलेशन स्पीड कैसे बढ़ाये?

Ans- इसके लिए रोज 15-30 मिनट्स A-4 साइज़ पेपर पर बेसिक कैलकुलेशन करे |

Leave a Comment