Inrtroduction
एसएससी MTS की तैयारी कैसे करे- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) की परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाती है। ये एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और कार्यालयों में भर्ती करता हैं। प्रत्येक वर्ष इस परीक्षा में लाखो अभ्यर्थी भाग लेते हैं, लेकिन कुछ ही सफल होते हैं। यदि आप भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या पहली बार में परीक्षा पास करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग के अंतर्गत बताये गए सभी बिन्दूओ को ध्यान से पढ़े और उन्हें अपने तैयारी में लागू करे क्योकि नीचे बताई गयी जानकरी चयनित अभ्यार्तियो से जानकारी इकट्टा करके और रिसर्च के बाद तैयार की गयी हैं|
एसएससी MTS के लिए योग्यता
उम्मीदवार की मैट्रिकुलेशन या कक्षा 10 की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से उत्तीर्ण होनी चाहिए |
SSC MTS 2024 की उम्र सीमा
एसएससी MTS के लिए आवेदन करने लिए उनकी आयु सीमा का विवरण निम्न हैं
1. MTS और CBN में हवालदार के लिए आयु 18-25 वर्ष तक होनी चाहिए |
2. MTS के कुछ पद और CBIC हवाल्दार के लिए आयु 18-27 वर्ष तक होनी चाहिए |
3. SC/ST के लिए 5 साल की छूट और OBC के लिए 3 साल की छूट आयु में मिलती हैं
4. इसके अलावा केटेगरी के लिए आयु में छूट को समझने के लिए एसएससी की वेबसाइट पर जाये |
एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न 2024
- सेशन -1 में रीजनिंग और मैथ्स के प्रश्न पूछे जायेंगे
- सेशन -2 में जनरल अवेयरनेस और English के प्रश्न पूछे जायेंगे
- एसएससी MTS की वर्तमान परीक्षा पैटर्न के अनुसार कुल 270 अंको की परीक्षा होगी
- प्रारंभिक परीक्षा बहुविकल्पिये होगी | परीक्षा हिंदी, इंग्लिश और 13 क्षेत्रिये भाषाओ में प्रश्न उपलब्ध रहेंगे
- प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित हैं
- सेशन -1 के लिए कोई माइनस मार्किंग नहीं हैं जबकि सेशन -2 में प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 1 अंक काट लिए जायेंगे
एसएससी MTS हवालदार PET और PST-
टियर-1 परीक्षा पास करने के बाद जिन अभ्यर्थियों ने हवलदार पद के लिए आवेदन किया हैं उन्हें PST और PET परीक्षा से होकर गुजरना होगा
CBIC और CBN में हवालदार हेतु PET और PEST की योग्यता निम्न लिखित है-
1. PET के लिए परुष को 15 मिनट्स में 1600 मीटर की Walking और महिला के लिए 20 मिनट्स में 1000 मीटर की walking करनी पड़ेगी |
2. PST के लिए पुरुष की ऊँचाई 157.5 सेंटीमीटर और महिला के लिए 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए |
3. PST के लिए परुष की चेस्ट 76 सेंटीमीटर (unexpanded) और Minimum एक्सपेंशन 5 सेंटीमीटर |
4. PST के अंतर्गत महिला के लिए वजन 48 किलोग्राम निर्धारित हैं
एसएससी MTS प्रमोशन
MTS कर्मचारी को सेवा की निर्धारित अवधि पूरी होने पर पदोन्नत किया जा सकता है। उनके प्रदर्शन और उनकी सेवाओं की समय अवधि के आधार पर, मल्टी टास्किंग स्टाफ को एक निश्चित समय अवधि के बाद लगभग 20% की वृद्धि के साथ पुरस्कृत किया जाता है। प्रत्येक पदोन्नति के साथ, एसएससी MTS वेतन में वृद्धि होती है जोकि निम्नलिखित हैं-
Promotion | Year of service | Increment |
पहला प्रमोशन | 3 years of service | Rs. 1900/- |
दूसरा प्रमोशन | 3 years of service | Rs. 2000/- |
तीसरा प्रमोशन | 5 years of service | Rs. 2400/- |
अंतिम प्रमोशन | Continues upto Rs. 5400/- |
एसएससी एमटीएस वेतन संरचना
7वें वेतन आयोग के अनुसार, प्रारंभ में inhand एसएससी एमटीएस को वेतन 18,000 से 22,000 प्रति माह मिलता है, जो नौकरी के पद और आवंटित शहर के आधार पर निर्भर करता हैं एसएससी MTS का pay बैंड 1 (Rs.5200-20200) और ग्रेड pay 1800 के अंतर्गत आता है। नीचे एसएससी एमटीएस 2024 वेतन संरचना को ब्रीफ करने के लिए विस्तृत सारणीबद्ध डेटा है
X- सिटी = 20245/-
Y- सिटी=18355/-
Z-सिटी= 16915/-
एसएससी एमटीएस भूमिकाएं और जिम्मेदारियां-
मल्टी टास्किंग स्टाफ की नौकरी जिम्मेदारियो और चुनौती से पूर्ण हैं क्योंकि कर्मचारी को अपने काम के घंटों के दौरान निम्नलिखित कर्तव्यों को पूरा करना होता है।
- कार्यालय को स्वच्छ रखने का काम
- ऑफिस के भीतर/ऑफिस के बाहर फाइलों और कागजों को ले जाना।
- कार्यालय के अभिलेखों का भौतिक रखरखाव।
- फोटोकॉपी, फैक्स भेजना आदि|
- कार्यालय के नियमित कार्यों जैसे डायरी, प्रेषण आदि में सहायता करना।
- कंप्यूटर पर सहायता।
- कमरों की सफाई और फर्नीचर आदि की धूल की सफाई का कार्य|
- पत्रों का वितरण (डाक) (outside the building).
- रख रखाव और निगरानी कर्तव्य।
- ऑफिस को खोलना और बंद करना।
- ऑफिस और फर्नीचर की सफाई|
- वाहन चलाना, यदि वैध ड्राइविंग लाइसेंस है।
- क्षेत्र के भीतर लॉन, पार्क, गमले वाले पौधे आदि का रखरखाव करें।
- वरिष्ठ प्राधिकारी द्वारा सौंपा गया कोई अन्य कार्य।
परीक्षा के पैटर्न को समझें
परीक्षा की तैयारी करने के लिए कई उम्मीदवार पाठ्यक्रम को समझे बिना परीक्षा की तैयारी शुरू कर देते हैं, जिससे वे सिलेबस के बाहर की जानकारियां याद कर लेते हैं जो परीक्षा के लिहाज से जरूरी नहीं हैं। ऐसे में, परीक्षा पाठ्यक्रम और पैटर्न को अच्छी तरह समझना बहुत महत्वपूर्ण है। SSC MTS लिखित टेस्ट में दो भाग हैं। गणित और रीजनिंग के प्रश्न पहले खंड में हैं। अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता के प्रश्न दूसरे खंड में पूछे जाते हैं।
उत्तम अध्ययन कार्यक्रम बनाएं
परीक्षा में सफल होने के लिए प्रभावी अध्ययन योजना बनाएं। सभी विषयों को पढ़ने के लिए अपने दिन को छोटे-छोटे भागों में विभाजित करें। दैनिक अध्ययन योजना बनाएं और कॉपी में हर दिन के लक्ष्य लिखें। सप्ताहिक और मासिक लक्ष्यों को भी समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। दैनिक रूप से कम से कम सात से आठ घंटे पढ़ाई करें। अध्ययन योजना में प्रैक्टिस और revision को समय दें। निरंतर पढाई के दौरान 15-30 का मिनट्स का रेस्ट लेते रहे और कमजोर विषयों को अधिक समय दें।
पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र हल करें
परीक्षा की तैयारी करते समय पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को देखना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का पैटर्न, अंकन योजना और प्रमुख विषयों का पता चलता है। प्रत्येक विषय में, उम्मीदवार पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करें और परीक्षा पैटर्न के हिसाब से टॉपिकों को पढ़ें। पाठ्यक्रम में कई विषय बहुत बड़े हैं, इसलिए आपको पता लगाना चाहिए कि कौनसा हिस्सा पढ़ना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।
समय का प्रबंधन करें
1. पूरा समय मिलने के बाद भी कई उम्मीदवार पूरे प्रश्नों को हल नहीं कर पाते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण समय प्रबंधन की कमी है। उम्मीदवारों को तैयारी के साथ-साथ समय प्रबंधन पर भी ध्यान देना चाहिए |
2. समय प्रबंधन वर्तमान समय में सभी एक दिवसीय परीक्षा के लिए अभिन्न अंग बन चुका हैं आज कल सभी परिक्षाए ऑनलाइन आयोजित की जाती हैं इसके लिए समय प्रबंधन अतिमहत्वपूर्ण हैं अन्यथा आप परीक्षा के दौरान बहुत दबाव और परेशानी महसूस होगा इससे आपकी परीक्षा ख़राब हो जाती है|
3. इसके लिए आप पिछले वर्ष के प्रश्नों और टेस्ट पेपर के मध्यम से अभ्यास करते रहे इससे आपका समय प्रबंधन और स्पीड दोनों में सुधार आयेगा
प्रेरित और केन्द्रित रहे
SSC MTS की तैयारी कठिन और लंबी है। ऐसे में प्रेरित और केंद्रित रहना महत्वपूर्ण है। तैयारी के दौरान कई ऐसे मोड़ आएंगे जब आप परेशान हो जाएंगे। तनाव से बचने के लिए योग और ध्यान कर सकते हैं। इससे दिमाग को केंद्रित रखने और लंबे समय तक विषय को याद रखने में मदद मिलेगी। परीक्षा में सफल हुए शिक्षकों से बात करें और सकारात्मक लोगों के साथ रहें,जो आपको प्रेरित करते हो |
सोशल मीडिया पर समय न व्यर्थ करे
सोशल मीडिया का प्रयोग तेजी से बढ़ता जा रहा हैं ऐसे में आज कोई भी उम्मीदवार इस से बचा नहीं हैं यह तैयारी के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा हैं-
1. पढाई के दौरान मोबाइल फ़ोन को साइलेंट मोड पर रखे |
2. अनावश्यक notification को बंद करदे
3. पढाई के दौरान instagram, facebook, youtube के notifications को बंद दे
4. अगर आप मोबाइल से पढाई कर रहे हैं तो सोशल मीडिया के सभी माध्यमो से दूरी बनाये जितना काम हो उतना ही मोबाइल का इस्तेमाल करे |
निष्कर्ष- 10वी के बाद सरकारी नौकरी के लिए एसएससी MTS एक अच्छा विकल्प हैं इसके अलावा जो उम्मीदवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके लिए यह परीक्षा और भी जरुरी हैं अगर आप यह परीक्षा पास कर लेते हैं तो आर्थिक रूप से आत्म निर्भर हो जायेगे और आगे के लिए पढाई और तैयारी करने में सक्षम हो जायेगे | आज कई सारे ऐसे selected स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने पहले MTS में नौकरी करते हुए एसएससी CGL, PCS, CHSL, इत्यादि बड़े पदों तक पहुच चुके हैं|
घर से SSC की तैयारी कैसे करे ? : Best Tips and Strategy
FAQs-
1. एसएससी MTS में कौन कौन से विषय होते हैं ?
Ans- एसएससी MTS में मैथ्स, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, और इंग्लिश से प्रश्न पूछे जाते हैं|
2. एसएससी MTS का कार्य क्या हैं ?
Ans- एसएससी MTS का कार्य काफी विस्तृत हैं डायरी, डिस्पैच, अनुभाग के फाइल्स को दूसरे अनुभाग तक ले जाना, कंप्यूटर पर सहायता, फोटोकॉपी, पत्रों का वितरण इत्यादि कार्य करने पड़ते हैं |
3. क्या एसएससी MTS में नेगेटिव मार्किंग होती हैं|
Ans- प्रारंभिक परीक्षा के सेशन -1 में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है जबकि सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होती हैं इसमें एक गलत प्रश्न करने पर 1 अंक काट लिए जाते हैं
5. एसएससी MTS में हाइट कितनी होती हैं ?
Ans- एसएससी MTS के अंतर्गत हवालदार पद के लिए पुरुष की हाइट 157.5 सेंटीमीटर और महिला के लिए 152 सेंटीमीटर होती हैं |
6. एसएससी MTS में कितनी सैलरी मिलती हैं ?
Ans- सातवे वेतन आयोग आने के बाद, 2024 में एसएससी MTS के अंतर्गत 18000 से 22000/- रूपये inhand सैलरी मिलती हैं|
5. क्या पहले प्रयास में एसएससी MTS को क्रैक किया जा सकता हैं ?
Ans- हाँ | उचित संसाधन और प्रभावी अध्ययन की मदद से आप बिना किसी कोचिंग के केवल सेल्फ स्टडी से इस परीक्षा को क्रैक कर सकते हैं| इसके लिए सही रणनीति, सही गाइडेंस और लगन से मेहनत करने की अवश्यकता होती हैं|