Introduction-
हेल्लो दोस्तों ! एसएससी CHSL का पेपर जल्द ही आयोजित होने वाला हैं फिर सितम्बर और अक्टूबर में एसएससी cgl की परीक्षा आयोजित की जाएगी अतः एसएससी CHSL और CGL की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियो के मन में सबसे बड़ा प्रश्न हैं कि एसएससी CHSL टियर-1 की परीक्षा में 150+ अंक कैसे लाया जाये | इस बात को ध्यान में रख कर एसएससी CGL CHSL टियर-1 में लाये 150+ अंक से सम्बंधित यह ब्लॉग बहुत रिसर्च और स्वयं के अनुभव के आधार पर तैयारी किया गया हैं ताकि आप आसानी से टियर-1 की परीक्षा में 150+ अंक प्राप्त कर सके |
एसएससी CGL 2023 Cutoff-
वर्तमान समय में एसएससी की सभी परीक्षाओ में प्रतियोगिता बढती जा रही हैं लाखो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए हर वर्ष आवेदन करते हैं लेकिन उनमे से कुछ के ही सपने पूरे हो पाते हैं Cutoff के ऊपर जाने का एक कारण कम vacancy भी हैं |
नीचे तालिका में एसएससी CGL 2023 टियर-1 का Cutoff दिया गया हैं –
Category | SSC CGL Cut-Off
(अन्य पदों के लिए ) |
General | 150.04 |
EWS | 143.44 |
OBC | 145.93 |
SC | 126.68 |
ST | 118.16 |
आप सभी cutoff को देख कर समझ गए होंगे कि वर्तमान समय में cutoff कितना ऊपर चला गया हैं अतः आपको एसएससी CGL/CHSL के टियर-1 को पास करने के लिए 150 से ज्यादा अंक लाने होंगे |
एसएससी CGL/CHSL टियर-1 से पहले सिलेबस पूरा होना चाहिए –
टियर-1 की परीक्षा में 150+ अंक लाने के लिए सबसे पहला पड़ाव हैं कि आपका सिलेबस अच्छे पूरा होना चाहिए अन्यथा इसके बिना टियर-1 में अच्छा अंक नहीं ला सकते हैं| इंग्लिश, रीजनिंग, GS, गणित चारो विषयों के सिलेबस अच्छे से पूरा होना चाहिए |
प्रतिदिन 7-8 घंटे पढाई करे-
सिलेबस पूरा करने के साथ -साथ कम से कम 7 घंटे की पढाई करते रहे ताकि आप चारो विषयो को अच्छे से अभ्यास और revise कर पाए | प्रतिदिन 7-8 घंटे पढाई करने से आपकी चारो विषयो पर अच्छी पकड़ हो जाएगी अतः आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे |
नियमित 1-2 टेस्ट पेपर से अभ्यास करे-
परीक्षा से कम से कम दो महीना पहले टेस्ट पेपर लगाना शुरू कर दे इससे आपकी तैयारी का मूल्यांकन होता रहेगा और जिस टॉपिक और विषय में आपका अच्छा स्कोर नहीं होगा उस विषय और टॉपिक पर और ज्यादा ध्यान दे ऐसे धीरे धीरे आपकी तैयारी में जो कुछ कमी हैं सब दूर हो जाएगी और असली परीक्षा में आपका विश्वास बहुत ऊपर रहेगा अतः 150+ अंक आसानी से प्राप्त करने में सफल रहेगे |
प्रत्येक टेस्ट पेपर का पूरा एनालिसिस करे-
1. टेस्ट पेपर या मोक पेपर लगा लेने के बाद उस टेस्ट पेपर का एनालिसिस करे ऐसा करने से आपसे जो प्रश्न नहीं हो पाया हैं या गलत हो गया हैं उन्हें समझकर अपने कॉपी में नोट कर ले फिर अगला टेस्ट पेपर लगाने से पहले इन सभी प्रश्नों का रिवीजन कर ले ताकि वैसे प्रश्न हल करने में परेशानी न हो |
2. एनालिसिस करने से आपकी तैयारी काफी मजबूत हो जाएगी बहुत से ऐसे प्रश्न होते हैं जो आपके सामने पहली बार आते हैं उन्हें कॉपी में नोट करते रहे | फिर वही प्रश्न बाद में आप आसानी से हल कर सकते हैं |
टेस्ट पेपर में कम स्कोर आने पर न घबराये-
(एसएससी CGL CHSL टियर-1 में लाये 150 अंक ) – जब आप रोज टेस्ट पेपर लगाते हैं तो कभी-कभी आपका स्कोर बहुत अच्छा रहता हैं तो कभी ख़राब स्कोर होता हैं ऐसे में आपको परेशान होने की कोई जरुररत नहीं हैं ऐसा सभी के साथ होता हैं अगर 10 टेस्ट पेपर मे से 2-3 टेस्ट पेपर में अच्छा स्कोर नहीं हुआ तो इससे यह साबित नहीं होता कि आपकी तैयारी ख़राब हैं बल्कि आपकी तैयारी बहुत अच्छी हैं क्योकि 8 टेस्ट पेपर में अच्छे स्कोर हैं |
सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान दे-
अगर आप कही से कोचिंग करके सिलेबस को पूरा कर रहे हैं तो उसके साथ-साथ सेल्फ स्टडी करते रहे क्योकि टीचर / कोचिंग केवल 60% आपकी तैयारी को पूरा करने के लिए जिम्मेदार होते हैं बाकि 40% स्वयं सेल्फ स्टडी से तैयारी पूरी करनी रहती हैं और जो अभ्यर्थी केवल कोचिंग के भरोसे रहते हैं उनका केवल 50-60% सिलेबस ही तैयार रहता हैं और इसप्रकार सेल्फ स्टडी न करने के कारण असफल हो जाते हैं |
सेल्फ स्टडी के दौरान निम्न दो बिन्दुओ पर ज्यादा ध्यान दे-
1. रिविजन– इंग्लिश और GS का अच्छे से प्रतिदिन 1-2 चैप्टर revise करे |
2. अभ्यास– मैथ्स और रीजनिंग के प्रश्नों का पिछले वर्ष के सवालो से ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करे |
पढाई के लिए एक निश्चित टाइम टेबल बनाये-
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की व्यवस्थित तरीके से तैयारी करने से सफलता मिलना बहुत हद तक आसान हो जाता हैं| एक फिक्स टाइम टेबल होने से प्रतिदिन आपके पढने का समय नियत रहता हैं क्या पढ़े कितना पढ़े इसके लिए आपको सोचना नहीं पड़ता हैं इसके अतिरिक्त आपकी तैयारी भी अनुशासित रहती हैं और आपकी तैयारी बिना किसी रुकावट के आगे बढती रहती हैं |
अतः तैयारी के दौरान अपने अनुसार एक टाइम टेबल बना ले और अपने स्टडी टेबल के पास चस्पा कर ले और प्रतिदिन उसे देख कर पढाई करे |
टारगेट बनाकर अध्ययन करे-
यह भी तैयारी का एक प्रभावी तरीका हैं आप प्रतिदिन के हिसाब से अलग-अलग विषय का लक्ष्य बनाकर पढाई कर सकते हैं बहुत सारे चयनित अभ्यर्थी इस तरीके को ज्यादा प्रभावी मानते हैं –
1. इसके अंतर्गत सबसे पहले आपको प्रत्येक विषय से क्या-क्या पढ़ना हैं इसका निर्धारण करना रहता हैजैसे-इंग्लिश के दो चैप्टर्स को revise करना, GS में हिस्ट्री के 3-4 टॉपिक्स को याद करना, मैथ्स के 100 सवाल हल करना और रीजनिंग के 50 सवाल करना आदि |
2. प्रतिदिन टारगेट पूरा होने पर आपको संतुष्टि का अनुभव होगा और आगे पढने के लिए मोटिवेशन भी मिलेगा |
Facebook/ Instagram/ Youtube का कम से कम प्रयोग करे-
(एसएससी CGL CHSL टियर-1 में लाये 150 अंक) – तैयारी के समय अभ्यर्थियो के सफलता में सोशल मीडिया एक बड़ी बाधा हैं लेकिन अगर इन सभी का सही से इस्तेमाल किया जाये तो तैयारी में सहायक हो सकती हैं –
1. जितना हो सके उतना कम सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे |
2. अगर आप youtube से पढाई कर रहे हैं तो youtube के अन्य मनोरंजन के साधनों से बचे अन्यथा यह आपकी तैयारी को बर्बाद कर देगे |
3. सवालो से सम्बन्धित किसी डाउट के लिए टेलीग्राम और Whatsaap का प्रयोग करे
4. अगर आप एसएससी CGL/ CHSL टियर-1 में 150+ स्कोर करना चाहते हैं तो Instagram और facebook को डिलीट कर दे या न के बराबर उपयोग में लाये |
नकारात्मक लोगो से दूरी बनाये-
तैयारी के दौरान आपके आस-पास ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो एसएससी की तैयारी या आपकी पढाई से सम्बंधित उल्टे सीधे प्रश्न पूछ कर परेशान करते रहते हैं ऐसे लोगो से जितना हो सके उतना दूरी बनाये रखे | आपसे पढाई से सम्बंधित सवाल पूछ कर आपको इतना हतोत्साहित कर देंगे कि आपको अपनी तैयारी पर शक होने लगेगा अतः नकारात्मक लोगो से दूरी बनायें और केवल आपको मोटीवेट करने वाले लोगो से ही बातचीत करे |
निरंतर पढाई के दौरान 15-15 मिनट का ब्रेक लेते रहे –
अगर आप निरंतर पढाई कर रहे होते हैं तो कभी-कभी आपका मन पढने का नहीं करता हैं इसके लिए पढाई के दौरान 15-30 मिनट का अंतराल ले सकते हैं इससे आपका दिमाग फ्रेश हो जायेगा और दिमाग अच्छे से काम करेगा इस अन्तराल के दौरान आप अपने मनोरंजन की कोई चीज कर सकते हैं जिससे आपको फ्रेश और अच्छा महसूस हो |
सात से आठ घंटे की नीद ले –
1. अगर आप प्रतिदिन के लक्ष्य को पूरा कर पा रहे हैं तो रात में सात से आठ घंटे की नीद लेने से आपका स्वस्थ और दिमाग दोनों फ्रेश रहेगे और पढाई में मन भी लगेगा |
2. देर रात तक मोबाइल का इस्तेमाल न करे इससे आप की नीद पूरी नहीं होगी और दिमाग भी फ्रेश महसूस नहीं होगा |
3. कई सारे ऐसे अभ्यर्थी होते हैं जिनके पास केवल रात में पढने के लिए समय मिल पाता हैं या रात में पढना ज्यादा सही लगता हैं ऐसे अभ्यर्थी रात में पढ़ सकते हैं |
Healthy खाना खाए और प्रातःकाल व्यायाम करे-
- एसएससी CGL टियर-1 की परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए तैयारी पूरी रहनी चाहिए इसके लिए आपका स्वस्थ का सही रहना अतिअवश्यक हैं स्वास्थ सही नहीं रहने पर पढाई में मन नहीं लगेगा और तैयारी ख़राब हो जाएगी अतः तैयारी के दौरान सेहत का पूरा ध्यान रखे और संतुलित स्वस्थ भोजन का इस्तेमाल करे
- पढाई के लिए 7-8 घंटे एक जगह पर बैठना रहता है ऐसे में आपके सेहत पर नकारात्मक असर पड़ता हैं इसलिए आप रोज प्रातःकाल 15-30 मिनट व्यायाम करे |
एसएससी CGL CHSL टियर-1 में लाये 150+ अंक –
संक्षेप में बताये गए महत्वपूर्ण बिन्दुओ को अनुसरण करके एसएससी की टियर-1 परीक्षा में आसानी से 150+ अंक प्राप्त कर सकते हैं :-
निष्कर्ष –
जितनी भी जानकारी इस ब्लॉग के अंतर्गत दी गयी है वे सभी खुद के तीन साल के एसएससी की तैयारी के अनुभव और चयनित अभ्यर्थियो से इनपुट लेने के बाद आप तक पहुचाई गई हैं| यदि आप ऊपर बताये गए बिन्दुओ को मेहनत और लगन से अनुसरण करते हैं तो आपको सिलेक्शन से कोई नहीं रोक पायेगा | बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो गाँव से रहकर तैयारी करते हैं उनके आस पास कोई भी गाइड करने वाला नहीं रहता हैं ऐसे अभ्यर्थियो के लिए यह ब्लॉग बहुत उपयोगी सिद्ध होगा अतः जितना हो सके उतना इस ब्लॉग को एसएससी की तैयारी करने वाले लोगो तक पहुचाये | धन्यवाद !
SSC टेस्ट पेपर लगाने का तरीका : एनालिसिस कैसे करे, Best टिप्स, SSC CGL, SSC CHSL