Introduction- एसएससी CGL की English कैसे तैयार करे
एसएससी CGL 2024 का एग्जाम सितम्बर – अक्टूबर महीने में होने वाला हैं English एसएससी की परीक्षा का important सेक्शन हैं क्योकि यह टियर- 1 और टियर 2 दोनों में पूछा जाता हैं टियर-1 में 25 और टियर 2 में 135 नंबर के सवाल एसएससी CGL की परीक्षा में पूछा जाता हैं इसीलिए English में कमजोर स्टूडेंट्स एसएससी CGL की English कैसे तैयार करे ? जैसे प्रश्नों से बहुत परेशान रहते हैं जो स्टूडेंट्स हिंदी medium से अपनी प्रारंभिक पढाई किये रहते हैं उनको काफी problems का सामना करना पड़ता हैं इसी सन्दर्भ में , मैं इस ब्लॉग में पूरी इनफार्मेशन देने जा रहा हूँ|
एसएससी की परीक्षा में English का Syllabus-
एसएससी CGL की English कैसे तैयार करे ? इस विषय को जानने से पहले यह जान लेते हैं कि English में कौन कौन सा टॉपिक पूछा जाता हैं SSC CGL की English टियर 1,2 के लिए लगभग एक समान हैं अगर आप टियर 2 के syllabus को ध्यान में रख कर तैयारी करते हैं तो आपका टियर 1 के English की तैयरी अपने आप हो जाएगी|
Tier 1 Syllabus | Tier 2 Syllabus |
1. Error Spotting
2. Fill in the blanks 3. Synonyms – Antonyms 4. Sentence Improvement 5. Sentence Rearrangement 6. Sentence Correction 7. Active Passive 8. One Word Substitution 9. Spelling Correction 10.Cloze Test 11. Reading Comprehension 12. Idioms and Phrases
|
1. Vocabulary
2. English Grammar 3. Sentence Structure 4. Spot the Error 5. Fill in the Blanks 6. Synonyms-Homonyms 7. Antonyms 8. Spelling/ detecting misspelt words 9. Idioms and Phrases 10. One Word Substitution 11. Improvement of Sentences 12. Active Passive Voice of Verbs 13.Direct Indirect Narration 14. Cloze Passage 15. Comprehension Passage 16. Shuffling of Sentences in a passage
|
Error Spotting/ Grammar-
Error Spotting, Grammar का ही एक पार्ट हैं ,यह एसएससी के English की तैयारी का आधार हैं यदि आपने पहले कभी English ग्रामर को बिल्कुल नहीं पढ़ा या सही से नहीं पढ़ा हैं तो इसके लिए आपको कोचिंग ज्वाइन करना ही सही रहेगा यदि आपने पहले कभी ग्रामर सही से पढ़ा हैं तो आप English ग्रामर की standard बुक लेकर जो एसएससी की तैयारी में परफेक्ट मानी जाती हैं उन किताबो से सेल्फ स्टडी कर के English ग्रामर तैयार कर सकते हैं
- इसके लिए आप को Practice और Revision की आवश्यकता होगी जो आप पिछले वर्ष के Questions के जरिये अच्छे से प्रैक्टिस कर सकते हैं
- जिस टीचर से कोचिंग ले रहे है उस टीचर द्वारा दिए गए प्रैक्टिस सेट से अभ्यास करते रहे|
- अगर सेल्फ स्टडी कर रहे हैं तो जिस बुक से Grammar पढ़ रहे हैं उस बुक में दिए गए questions से अभ्यास करते रहे |
- . क्योकि इसकी जितनी प्रैक्टिस करेगे उतना ही अच्छे से यह टॉपिक आप एग्जाम में कर पाएंगे |
Error Spotting के लिए – A Mirror of Common Error (A.K. Singh)
Revision & Practice के लिए – Objective General English (SP Bakshi)
Cloze Passage /Test-
यह एसएससी CGL की English का important हिस्सा हैं यह टियर 1 और टियर 2 दोनों में पूछा जाता हैं इसको तैयार करने के लिए बस आपकी रीडिंग और पढ़ कर समझने की स्किल अच्छी होनी चाहिए यदि आप ग्रामर के Rules को अच्छे पढ़ कर अप्लाई करना जानते हैं और साथ ही आप English के Newspaper या Books, Stories, को रोज पढ़ते हैं तो आपका यह सेक्शन अच्छे से तैयार हो जायेगा
Books- Manisha Bansal (Neon Classes) की Para Jumble, और Passage वाली बुक से practice कर सकते हैं|
Active Passive और Narration-
यह एक तरीके से Grammar का हिस्सा हैं यदि आप grammar तैयार कर रहे हैं तो यह टॉपिक भी आपका तैयार हो जायेगा इसके बहुत आसान और सीधे सवाल आपको टियर 1और टियर 2 में मिलते हैं अगर आप अच्छे से पढ़े हुए हैं तो इस टॉपिक का सवाल आपसे कभी नहीं छूटेगा
Vocabulary/Antonyms/Synonyms-
यह English की तैयारी का आधार हैं इसको तैयार किये बिना आपकी तैयारी पूरा नहीं हो पायेगी इसी पार्ट को तैयार करना सबसे कठिन माना जाता हैं क्योकि Vocab को याद करना आसान नहीं रहता हैं आप एक तरफ से vocab याद करोगे दूसरी तरफ भूलते जाओगे
- बहुत सारे स्टूडेंट्स Vocab को रटकर याद करते हैं और पिछले vocab का revision भी करते रहते हैं इससे vocab अच्छे से याद हो जाता हैं|
- दूसरा तरीका हैं कि आप root word से vocab याद कर सकते हैं या vocab को कहानी बनाकर या किसी चीज़ से उस vocab को जोड़ कर याद कर सकते हैं जैसे- Commence का Meaning होता हैं शुरू होना “ Pat Cummins ऑस्ट्रेलियाई गेदबाजी की शुरुवात करता हैं“ Cummins को Commence से जोड़ दिया |
- English की स्टोरी बुक या newspaper पढ़ते समय जो भी vocab आये उनको कॉपी में लिखते रहे और जो vocab आपको याद हो उनका revision भी करते रहे ऐसे करने से आपको रोज newspaper से बहुत सारे vocab मिलेंगे और आपका vocab सेक्शन या Antonyms- synonyms सब तैयार हो जायेगा क्योकि vocab से ही Antonyms- synonyms के question बनते हैं
- अगर आप newspaper पढ़ कर meaning एकत्रित करना चाहते हैं तो Newspaper पढ़ते समय अपने पास एक डायरी रखे और उसमे meaning नोट करते रहे फिर बाद में उनकी meaning गूगल से सर्च करके लिखले और उसे पढ़ते रहे और Revise करते रहे इससे आपके पास meaning का भंडार हो जायेगा और आपका english के प्रति कॉन्फिडेंस भी बढ़ता रहेगा
Books- Black Book of English Vocabulary (निखिल गुप्ता)
Sentence Improvement/Fill in the Blanks-
ये दोनों topic टियर 1 और टियर 2 दोनों में पूछे जाते हैं अगर आपका Grammar और vocab अच्छा हैं तो आप आसानी से इनको कर कर सकते हैं|
Books- Kiran Publication की English Language वाली बुक (16000+ Objective Questions)
Reading Comprehension/ Para Jumble/Sentence Rearrangement-
English का यह टॉपिक English विषय का सबसे कठिन टॉपिक माना जाता हैं चाहे वो हिंदी माध्यम का स्टूडेंट्स हो या english माध्यम का स्टूडेंट हो इस टॉपिक को तैयार करने के लिए दोनों को बराबर ही मेहनत करनी पड़ती हैं क्योकि ये दोनों टॉपिक English की Understanding से जुड़े हुए हैं इसीलिए ये दोनों topics को तैयार करने में बहुत टाइम लगता हैं |
- जितना हो सके English की स्टोरी बुक्स या the Hindu, Hindustan Times, टाइम्स ऑफ़ इंडिया न्यूज़ पेपर को रोज पढ़े |
- इससे आपकी रीडिंग Habit विकसित होगी तब जाकर आप बड़े बड़े passage जो एग्जाम में पूछे जाते हैं उनको कर पाओगे |
- प्रतिदिन English पढने के लिए 1 घंटा निकाले अगर English में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं |
- English के newspaper को पढ़ते समय Sentence के Formation और Arrange को समझे जिससे Para Jumble के लिए समझ विकसित हो सके |
- English रीडिंग करने के साथ साथ पिछले वर्ष के comprehension और Para Jumble के प्रश्नों के जरिये प्रैक्टिस करते रहे |
- अगर आप Comprehension और Para Jumble के प्रश्नों को करने में परेशानी आ रही हैं तो बिलकुल भी न घबराये ये सब English के Advance टॉपिक हैं इनको सीखने में टाइम लगता हैं जितने भी लोगो ने एसएससी की फील्ड में सिलेक्शन पाया हैं अधिकतर लोगो को इसी समस्या से लड़ना पड़ता हैं |
Books- Manisha Bansal (Neon Classes) की Para Jumble, और Passage वाली बुक से paractice कर सकते हैं
One Word Substitution और Idioms & Phrases-
ये दो ऐसे टॉपिक हैं कि इनका कोई shortcut नहीं हैं इनको आपको रटकर या कैसे भी याद करना पड़ेगा बस इनका फायदा यह हैं कि इनके Questions Repeat होते रहते हैं चाहे CGL, CHSL, CPO. एसएससी का कोई भी पेपर हो ये दोनों टॉपिक के questions बार बार रिपीट होते रहते हैं आप Kiran Publication की Vocab वाली बुक, Neetu मैंम की बुक (KD Publication), ब्लैक बुक इनमे से कोई बुक लेकर इस टॉपिक को तैयार कर सकते हैं |
Books- Black Book of English Vocabulary (निखिल गुप्ता)
Mock टेस्ट पेपर से प्रैक्टिस-
जब आप की तैयारी आधे से अधिक हो जाये तो आप टेस्ट पेपर के जरिये प्रैक्टिस शुरु करदे इससे हर सेक्शन का प्रैक्टिस एक साथ हो जायेगा और इससे Question करने की आदत विकसित होगी इससे एग्जाम में Question करते समय सहज महसूस होगा इसके लिए आप एक अच्छा टेस्ट पेपर ज्वाइन करे
1. Test Book
2. Olive Board
3. Adda 247
4. Gradeup (Byju’s)
5. Practice Mock
एसएससी CGL English के लिए बुक लिस्ट –
- Grammar के लिए – Neetu मैंम की KD Publicartion वाली बुक
- Vocab/One word Substitution/Idioms & Phrases के लिए – Black Book of English Vocabulary (निखिल गुप्ता), Word Power Made Easy (Norman Lewis)
- Error Spotting के लिए – A Mirror of Common Error (A.K. Singh)
- Revision & Practice के लिए – Objective General English (SP Bakshi)
Coco Cola की एजेंसी कैसे ले : सम्पूर्ण जानकारी
Dream 11 से पैसे कैसे कमाए : IPL 2024
12 वी के बाद पैसे कमाने के आसान तरीके : Best Online और Offline Jobs
SSC Ki Taiyari kaise Shuru Kare : Best Strategy
FAQs-
1. एसएससी CGL की English की vocabulary के बेस्ट App कौन सा हैं?
Ans- U-dictionary, Vocabulary.com, Galvanize Vocabulary Builder app
2. एसएससी की English की practice के लिए बेस्ट बुक कौन सी हैं ?
Ans- Objective General English (SP Bakshi), Kiran Publication की English Language वाली बुक (16000+ Objective Questions)
3. क्या एसएससी CGL टियर -1 की English में 50 Marks लाये जा सकते हैं ?
Ans- हाँ | बहुत सारे स्टूडेंट्स English के पेपर में 50 मार्क्स लाते हैं अगर आपने अच्छे से पूरा Syllabus पढ़ा हैं और Revision & Practice किया हैं तो आपको 50 मार्क्स लाने से कोई नहीं रोक सकता हैं
4. एसएससी CGL की English में सबसे कठिन Topic कौन सा हैं ?
Ans- Passage , Para Jumble, Cloze Test
5. एसएससी की English के लिए Best Teacher कौन-कौन हैं ?
Ans- Neetu Mam, Gopal Verma Sir, Aman Vashisth Sir, Jaideep sir