एसएससी वेंडर चेंज : एसएससी की तैयारी कैसे करे? एसएससी CGL-2024

Introduction-

हेल्लो दोस्तों, इस ब्लॉग में, मैंने एसएससी वेंडर चेंज होने पर आपको तैयारी कैसे करनी चाहिए विस्तार से बताया हैं ताकि एसएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को समस्या का सामना न करना पड़े| जब से एसएससी के वेंडर बदलने की खबर मार्केट में आई हैं तब से स्टूडेंट्स अपनी तैयारी को लेकर confusion में हैं कि पेपर कैसा आयेगा पेपर कठिन आयेगा कि आसान आयेगा Conceptual होगा कि पहले की तरह कैलकुलेशन base पेपर बनेगा| तैयारी कहा से और कैसे करे , जैसे बहुत सारे सवाल स्टूडेंट्स के दिमाग में घूम रहे हैं इसी समस्या को दूर करने के लिए मैंने यह ब्लॉग लिखा हैं |

एसएससी वेंडर चेंज
एसएससी वेंडर चेंज

TCS के 5 साल: एसएससी वेंडर Change

2016 में एसएससी का पेपर ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड में ट्रान्सफर हो गया था और ऑनलाइन एग्जाम के लिए सिफ़ी को वेंडर बनाया गया था लेकिन CGL-2017 के मैन्स के पेपर में बड़े स्तर पर धांधली हुए थी बाद में सीबीआई जाँच भी हुए थी 2017 में एसएससी CGL में हुए धांधली के बाद Sify से हटाकर TCS को एसएससी के सभी एक्साम्स के लिए वेंडर चुना गया था

  1. अभी तक एसएससी के सभी एक्साम्स का Contract TCS के पास था वही एसएससी के सारे एग्जाम करा रही थी 5 साल पूरे होने के साथ TCS का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया हैं, इसके लिए TCS खुद एसएससी के परीक्षा के पेपर तैयार करना, ऑनलाइन एग्जाम के लिए Service Provider, और Exam के लिए सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने का काम TCS के पास था
  2. इस बार हो सकता हैं कि एसएससी questions बनाने, CBT के लिए Service Provider और सॉफ्टवेयर के लिए अलग-अलग वेंडर रख सकती हैं |

क्या एसएससी वेंडर बदलने से एग्जाम पैटर्न change हो जायेगा?

एसएससी वेंडर बदलने से परीक्षा के पैटर्न और syllabus में कोई परिवर्तन नहीं आयेगा 2018 के समय जब वेंडर बदला था उस समय पर भी परीक्षा पैटर्न और syllabus में कोई Change नहीं आया था|

वेंडर बदलने के बाद मैथ्स की तैयारी कैसे करे?

  • 2018 के समय जब टेंडर Change हुआ था तब बच्चो के दिमाग में बहुत confusion था कि मैथ्स का पेपर कैसा आयेगा| मैथ्स के syllabus में कोई change नहीं होगा आपको पहले वाला ही syllabus पढना हैं |
  •  2018 में जब वेंडर change हुआ था तब मैथ्स का पेपर Calcualtive हो गया था TCS ने जितने भी पेपर कराये हैं सभी में उसने कैलकुलेशन पर ज्यादा फोकस किया था वेंडर सिफ़ी के समय पेपर काफी conceptual होते थे Geometry के बड़े deep concept पूछे जाते थे|
  • अब आपको मैथ्स की तैयारी के लिए TCS के पिछले वर्ष के सवालो के अतिरिक्त 2016, 2017 के सवालो पर भी ध्यान देना होगा|
  • Golden Pointवेंडर change होने से मैथ्स का syllabus और कॉन्सेप्ट्स वही रहेंगे इसलिए आप तैयारी करते समय concept को अच्छे से clear करते रहे अगर पेपर में कुछ change आयेगा तो सभी स्टूडेंट्स के लिए एक समान होगा| इसलिए आप वेंडर change को लेकर confusion में न रहे|

English की तैयारी कैसे करे

वेंडर change होने से english के पेपर पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ता हैं क्योकि परीक्षा पैटर्न और syllabus पहले जैसा ही हैं इसलिए आपको english की तैयारी को लेकर कंफ्यूज नहीं रहना हैं 2018 में वेंडर change होने से english के सवालो में कुछ खास परिवर्तन नहीं देखने को मिला था | TCS के पूछे सवालो के अतिरिक्त आपको 2015, 2016, 2017 के पूछे गए एसएससी के सवालो को भी ध्यान में रख कर तैयारी करना होगा |

रीजनिंग की तैयारी कैसे करे-

वेंडर change होने से रीजनिंग के questions के लेवल में थोडा change हो सकता हैं लेकिन syllabus और एग्जाम पैटर्न में कोई change नहीं आयेगा 2018 में वेंडर change होने पर रीजनिंग के पेपर का लेवल थोडा बढ़ा था सारे questions पिछले वर्ष के base पर थे लेकिन TCS ने question को थोडा बड़ा बनाना शुरू कर दिया था और questions को थोडा calculative बना दिया था इसलिए आप रीजनिंग के लिए पिछले 10 वर्ष के सवालो से प्रैक्टिस करते रहे |

General Awareness की तैयारी कैसे करे

जनरल Awareness पेपर के लेवल में change होने की कोई उम्मीद नहीं हैं इसका पेपर भी पहले के तरह ही रहेगा इसके लिए आप 2015 से लेकर 2023 तक के questions से अभ्यास करते रहे और अपने बुक्स में कोई change न लाये इसके लिए Lucent General नॉलेज और लुसेंट के Objective General नॉलेज से प्रैक्टिस करते रहे |

Tips For एसएससी CGL 2024: एसएससी वेंडर Change

  • मैथ्स के लिए कैलकुलेशन, concept , पिछले दस साल के सवालो पर फोकस करे |
  • GS, Reasoning और English के लिए पिछले 10 साल के सवालो पर फोकस करे|
  • मैथ्स की प्रैक्टिस के लिए किरण Publication की मैथ्स वाली बुक का उपयोग सही रहेगा  क्योकि उसमे एसएससी के द्वारा पूछे सभी सवाल मिल जायेगे
  • English के लिए किरण publication वाली english वाली बुक या MB Publication बुक से प्रैक्टिस करते रहे इन बुक्स में आपको एसएससी के सभी सवाल मिल जायेंगे जिससे आप हर तरीके के सवालो की प्रैक्टिस कर पाएंगे|

पिछले वर्ष के Question और प्रैक्टिस के लिए PDF-

बहुत सारे स्टूडेंट्स पिछले वर्ष के सवालो और प्रैक्टिस के लिए पीडीऍफ़ के लिए गूगल पर सर्च करते रहते हैं लेकिन उन्हें सही सोर्स नहीं मिल पता हैं फिर उन्हें बुक्स खरीदनी पड़ती है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स बुक्स नहीं ले पाते हैं इसीलिए मैं आपको पिछले वर्ष के question और प्रैक्टिस के लिए पीडीऍफ़ के sources बता रहा हूँ

  •  गगन प्रताप टेलीग्राम चैनल (Channel Name- Gagan Pratap Notes): यहाँ आपको मैथ्स से रिलेटेड सभी एक्साम्स के question पेपर पीडीऍफ़ फॉर्मेट में मिल जायेगा साथ ही एसएससी द्वारा पूछे गए मैथ्स के सवालो का पीडीऍफ़ भी मिल जायेगा
  • रैमो सर टेलीग्राम चैनल (Ramo Sir- Maths “डरना नहीं करना हैं “| : यहाँ आपको Chapterwise और topicwise प्रैक्टिस करने के लिए मैथ्स के questions मिल जायेंगे
  •  Lucent GK बुक के लिए (इस Channel को ज्वाइन करे) –#Lucent GK PDF book
  •  Vikrajeet sir Reasoning Book (Channel Name):  PAID COURSE DOWNLOAD LINK

PAID COURSE DOWNLOAD LINK  चैनल ज्वाइन करके आप सारे subject के पीडीऍफ़ फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं|

निष्कर्ष-

वेंडर बदलने से एग्जाम पैटर्न और syllabus वही रहेगा इसलिए आप अपनी तैयारी को जैसे कर रहे हैं वैसे करते रहे | लेकिन इतना ध्यान रखे कि पेपर के कठिनाई का लेवल क्या रहेगा, पेपर calculative रहेगा कि Conceptual रहेगा इन सभी विषयो पर अभी थोडा confusion रहेगा अतः आप TCS के अलावा 2015, 2016, 2017 के भी questions से प्रैक्टिस करते रहे जिससे आपकी तैयारी हर तरीके से पूरी रहे और आपको सिलेक्शन से कोई रोक न सके|

टॉप 10 बेस्ट Maths ऑनलाइन टीचर : एसएससी CGL- 2024

एसएससी CGL Book List : हिंदी और इंग्लिश माध्यम के लिए

FAQs-

1. एसएससी CGL बुक्स की फ्री पीडीऍफ़ कहा से डाउनलोड करे ?

Ans- पहले गूगल पर बहुत सारे वेबसाइट फ्री में पीडीऍफ़ देते थे अब सब पर फीस रख दी गयी हैं इसलिए आप टेलीग्राम पर  PAID COURSE DOWNLOAD LINK चैनल ज्वाइन करके फ्री में पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं ?

2. क्या वेंडर change होने से एसएससी के syllabus और एग्जाम पैटर्न बदल जायेगा ?

Ans- नहीं| syllabus और एग्जाम पैटर्न पहले जैसा ही रहेगा |

3. तीन महीने में एसएससी cgl टियर-1 की तैयारी कैसे करे ?

Ans- यदि आप एसएससी के standard बुक्स और सही रणनीति से सेल्फ स्टडी के द्वारा प्रतिदिन 6-8 घंटे पढाई करते हैं और प्रैक्टिस और revision भी टाइम से करते हैं तो टियर-1 का एग्जाम आसानी से पास कर सकते है|

4. एसएससी का वेंडर change होने पर  पेपर का लेवल क्या रहेगा ?

Ans- पेपर के लेवल में ज्यादा change नहीं आयेगा पेपर का लेवल थोडा आसान भी हो सकता हैं और लेवल थोडा बढ़ भी सकता हैं एक बार पेपर हो जाने के बाद बहुत कुछ clear हो जायेगा सिफ़ी के समय concept पर और TCS के समय calculative पेपर पर ज्यादा ध्यान दिया जाता था जहाँ तक उम्मीद हैं पेपर इन्ही दोनों के बीच रहेगा|

Leave a Comment