इनकम टैक्स इंस्पेक्टर , वेतन, जॉब प्रोफाइल, प्रमोशन

Introduction-

हेल्लो दोस्तों, मैंने इस ब्लॉग में  एसएससी CGL की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पोस्ट इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के बारे में विस्तार से चर्चा की हैं इस ब्लॉग के अंतर्गत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर , वेतन, जॉब प्रोफाइल, प्रमोशन जैसे पॉइंट्स के बारे में ऑथेंटिक जानकारी दी गयी हैं|

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर , वेतन, जॉब प्रोफाइल, प्रमोशन
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर , वेतन, जॉब प्रोफाइल, प्रमोशन

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर-

यह पोस्ट एसएससी के द्वारा भरी जाती हैं यह एसएससी CGL की सबसे ज्यादा आकर्षक और सम्मानित पोस्ट हैं जब कोई भी स्टूडेंट एसएससी की तैयारी करना शुरू करता हैं तो वह इसी पोस्ट को लेकर पढाई करता हैं ताकि वह एक दिन इनकम टैक्स इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन सके| इनकम टैक्स इंस्पेक्टर केंद्र सरकार के अधीन CBDT डिपार्टमेंट के अंतर्गत आता हैं इस पोस्ट को भरने के लिए एसएससी द्वारा एसएससी CGL का एग्जाम हर वर्ष कराया जाता हैं इसमें स्टूडेंट्स को सेलेक्ट होने के लिए टियर-1, टियर-2 परीक्षा से गुजरना पड़ता हैं

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के अतिरिक्त एसएससी द्वारा ग्रेजुएशन स्तर की कई सारी आकर्षक और सम्मानित पद भरे जाते हैं एक्साइज इंस्पेक्टर, सीबीआई सब इंस्पेक्टर, सहायक अनुभाग अधिकारी इत्यादि पद भरे जाते हैं|

परीक्षा पैटर्न :-

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद एसएससी CGL परीक्षा के द्वारा भरी जाती हैं इस परीक्षा के लिए दो टियर (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) निर्धारित हैं

टियर-1 (प्रारंभिक परीक्षा), टियर-2 (मेंस परीक्षा)

2022 में एसएससी CGL का परीक्षा पैटर्न change होने के बाद टियर-1 की परीक्षा क्वालीफाई हो गयी हैं मेरिट टियर-2 की परीक्षा से निर्धारित होती हैं

              एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा पैटर्न 2024 (ऑनलाइन)
क्र.सं.  Subject प्रश्नों की संख्या कुल मार्क आबंटित समय
1 सामान्य बुद्धि और तर्क 25 50 60 मिनट

 

2 सामान्य जागरूकता 25 50
3 मात्रात्मक रूझान 25 50
4 अंग्रेजी समझ 25 50
कुल 100 200

 

  एसएससी सीजीएल टियर -2 परीक्षा पैटर्न (ऑनलाइन)

सत्र धारा मॉड्यूल विषय प्रश्नों की संख्या Marks अवधि
सत्र I Section-I मॉड्यूल-I गणितीय क्षमताएँ 30 90 1 घंटा
मॉड्यूल-II तर्क और सामान्य बुद्धि 30 90
Section-II मॉड्यूल-I अंग्रेजी भाषा और समझ 45 135 1 घंटा
मॉड्यूल-II सामान्य जागरूकता 25 75
Section-III मॉड्यूल-I कंप्यूटर ज्ञान परीक्षण 20 60 15 मिनट
सत्र-II मॉड्यूल-II डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट एक डाटा एंट्री कार्य 15 मिनट

नोट- कलर Blind स्टूडेंट्स भी इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर योग्यता-

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए कोई अलग से योग्यता की जरुरत नहीं होती हैं बस आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए

इसके लिए 21-30 वर्ष की आयु के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं ओबीसी के लिए 3 साल और SC/ST के लिए 5 वर्ष की आयु में छूट हैं

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर जॉब प्रोफाइल-

एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का कार्य डेस्क और फील्ड दोनों तरह का होता हैं डिपार्टमेंट ज्वाइन करने के बाद आप को इनमे से किसी भी फील्ड में रखा जा सकता हैं-

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में कार्य को दो भागो में विभाजित किया गया हैं

1. असेसमेंट सेक्शन :

  1. इसमें मुख्यतः आपको डेस्क आधारित कार्य जैसे किसी कंपनी या व्यक्ति की इनकम टैक्स का निर्धारण करना |
  2. इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न क्लेम का सत्यापन और TDS से सम्बंधित समस्याओ का समाधान करना

 2. नॉन असेसमेंट सेक्शन :

1. इसके अंतर्गत आपको फील्ड से सम्बंधित कार्य करने रहते हैं जैसे आपको रैपिड रिस्पांस टीम में रखा जाता हैं जो रेड करने के लिए जिम्मेदार होती हैं

2. टैक्स डिफाल्टर के खिलाफ रेड से पहले इंटेलिजेंस के आधार पर मजबूत सबूत एकत्रित करना

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर प्रमोशन-

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का पद सम्मानित पद होने के साथ साथ जिम्मेदारी भी लाता हैं यह पद चुनौती पूर्ण होने के साथ आगे बढ़ने के अवसर भी प्रदान करता हैं अगर आप ईमानदारी से अपने सभी कार्य करते हैं तो इसमें आपको कई सारे फायदे मिलते हैं नीचे दिए गए तालिका से आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के career growth को समझ सकते हैं :-

Years of Service Required New Designation
8-10 Years        Income Tax Officer
8-9 Years      Assistant Commissioner
4-5 Years      Deputy Commissioner
4-5 Years      Joint Commissioner
4-5 Years     Additional Commissioner

 

Note:- प्रमोशन में लिए निर्धारित वर्ष में जोन wise change हो सकता हैं प्रमोशन के निर्धारित वर्ष उस जोन की vacancy पर भी  निर्भर करता हैं जैसे लखनऊ जोन में इनकम टैक्स ऑफिसर बनाने के लिए 10-12 साल लगते हैं जबकि चेन्नई जोन में 8-10 साल लगते हैं|

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सैलरी:-

एसएससी CGL की इस पोस्ट में आपको एक अच्छी सैलरी मिलती हैं यह Group ‘C’ की जॉब हैं यह pay लेवल 7 के अंतर्गत आता हैं इसका बेसिक pay 44900 हैं Jan 2024 में DA 50% और HRA 30%, 20%, 10% हो गया हैं पहले HRA X, Y, Z सिटी के लिए क्रमशः 27%, 18% 9% था |

 Components X City Y City Z City
Basic Pay 44900 44900 44900
DA 22450 22450 22450
HRA 13470 8980 4490
TA 3600 1800 1800
DA on TA 1800 900 900
Gross Pay 86220 79030 74540
NPS Deduction 6735 6735 6735
CGHS 650 650 650
CGEGIS 60 60 60
In Hand Salary 78775 71585 67095
Govt Cont 9429 9429 9429

 

नोट- यह सैलरी कैलकुलेशन Jan 2024 DA=50% के आधार पर किया गया हैं| इस सैलरी शीट में इनकम टैक्स Deduction शामिल नहीं हैं |

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के Allowances-

एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को सैलरी के अंतर्गत DA, TA, HRA मिलता हैं क्योकि इस पोस्ट में फील्ड में भी काम करना पड़ता हैं इसलिए  इनको कुछ और Perks और Benefits मिलते हैं जोकि निम्न हैं –

  • कुल वेतन पर महगाई भत्ता
  • ट्रांसपोर्ट भत्ता
  • पेट्रोल भत्ता
  • मोबाइल भत्ता
  • अन्य भत्ता

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर ट्रान्सफर-

इनके अंतर्गत दो तरीके के ट्रान्सफर होते हैं

  • Annual General ट्रान्सफर
  • Inter Charge ट्रान्सफर

इस पोस्ट में ट्रान्सफर का प्रावधान हैं लेकिन आसानी से ट्रान्सफर नहीं होता हैं कुछ विशेष स्थिति में ही ट्रान्सफर मिलते हैं जैसे-

  •  जिस जोन में ट्रान्सफर चाहते हैं उसमे vacancy होनी चाहिए
  •  दोनों zones के approval की जरुरत होती हैं .
  •  ट्रान्सफर पाने के लिए आपके पास ठोस कारण होना चाहिए

वर्क टाइमिंग-

सामान्यतः केंद्र सरकार के सभी offices में 9:00 से 5:00 pm तक रहने का समय निर्धारित हैं लेकिन कुछ विशेष स्थितियों जैसे – रेड या सर्च इत्यादि के कारण ऑफिस में लेट रुकना पड़ सकता हैं इसके अलावा ऑफिस में काम कम होने पर थोडा जल्दी घर जा सकते हैं |

इस ब्लॉग में आपको इनकम टैक्स इंस्पेक्टर से सम्बंधित सारी जानकारी दी गयी हैं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर हमारे समाज में बहुत ही reputed गवर्नमेंट जॉब हैं कोई भी स्टूडेंट्स जो एसएससी की तैयारी करना शुरू करता हैं वह यही सोच कर तैयारी करता हैं की उसी एक दिन इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनाना हैं| क्योकि इस जॉब की बहुत मांग हैं इसके अलावा Cutoff भी ज्यादा जाता हैं इसलिए यदि आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनाना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के समय ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए

अगर आप एसएससी के किसी भी एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप Quora.com पर जाकर हर एग्जाम से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

6 महीने में एसएससी CGL की मैथ्स कैसे तैयार करे

एसएससी वेंडर चेंज : एसएससी की तैयारी कैसे करे? एसएससी CGL-2024

FAQs-

Q1- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को कितनी सैलरी मिलती हैं ?

Ans- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का बेसिक pay 44900 होता हैं इस पर DA, TA, HRA और कई सारे भत्ते मिलते हैं| इनकम टैक्स कटने के बाद X सिटी में 75000, Y सिटी में 70000,और Z सिटी में 67000 Approx रुपये In Hand मिलते  हैं|

Q2- क्या कलर ब्लाइंड स्टूडेंट इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन सकता हैं ?

Ans- हाँ बिल्कुल| कलर ब्लाइंड स्टूडेंट इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Q3- क्या इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग होती हैं ?

Ans- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने के बाद डिपार्टमेंट द्वारा निर्धारित 12 हफ्तों की ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता हैं इसमें आपको इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की जिम्मेदारियो, टैक्स सिस्टम और इनकम के बेसिक्स के बारे में बताया जाता हैं |

Q4- क्या इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को यूनिफार्म मिलती हैं ?

Ans- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को यूनिफार्म नहीं मिलता हैं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को रेड पर जाना पड़ता हैं इसलिए लोगो की नजरो से बचने के लिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सादे कपडे में रहते हैं|

Q5- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को कौन कौन से भत्ते मिलते हैं ?

Ans- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को सैलरी के अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट भत्ता, मोबाइल भत्ता, पेट्रोल भत्ता, कुल वेतन पर महगाई भत्ता आदि भत्ते मिलते हैं |

Leave a Comment